Weather Updates: उत्तर भारत में घना कोहरा, अनेक राज्यों में वर्षा की संभावना

Webdunia
शुक्रवार, 29 दिसंबर 2023 (08:59 IST)
Weather Updates: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार देश के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में घने से घना कोहरा (fog) छा सकता है। इसके प्रभाव से नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ में स्कूल बंद रखे गए हैं। अनेक राज्यों में वर्षा (rain) की संभावना भी जताई गई है। कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों (shivering cold waves) के अलावा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
आईएमडी के अनुसार 29 दिसंबर तक पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बहुत घना कोहरा छाया रहेगा। 29 दिसंबर को सुबह के समय राजस्थान, उत्तर-पश्चिम मध्यप्रदेश और 31 दिसंबर की सुबह तक असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में घने कोहरे की स्थिति बन सकती है। कोहरे और कंपकंपा देने वाली ठंडी लहरों के अलावा भारत के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में 30 दिसंबर से बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है।
 
31 दिसंबर से 2 जनवरी के दौरान ताजा पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के तहत जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान मुजफ्फराबाद, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, विदर्भ में हल्की छिटपुट बारिश होने की संभावना है। आईएमडी ने 30 और 31 दिसंबर को तमिलनाडु में भारी बारिश की भी भविष्यवाणी की है।
 
शीतलहर और पाला पड़ने की आशंका : 2 दिन यानी 29 और 30 दिसंबर के मौसम का अनुमान मौसम विभाग ने लगाया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है। इसमें बताया गया है कि उत्तर भारत के कई हिस्सों में शीतलहर और पाला पड़ने की आशंका है।
 
विभाग ने कई इलाकों के लिए चेतावनी भी जारी की है। हालांकि कई इलाके ऐसे भी हैं, जहां ठंड से घबराने की कोई जरूरत नहीं होगी। दक्षिण बांग्लादेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण औसत समुद्र तल से 3.1 किमी ऊपर तक फैला हुआ है। एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ 30 दिसंबर से उत्तर-पश्चिम भारत को प्रभावित करना शुरू करेगा।
 
औसत से कम बरसात : मानसून सीजन के दौरान औसत से कम बरसात के बाद भी बारिश की कमी का सिलसिला बना हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सीजन खत्म होने के बाद देशभर में औसत के मुकाबले 42 प्रतिशत कम बरसात हुई है। 1 अक्टूबर से 19 दिसंबर के दौरान देशभर में औसतन 70.3 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है जबकि सामान्य तौर पर इस दौरान देश में 121.1 मिलीमीटर बारिश होती है।
 
मौसम विभाग के मुताबिक इस दौरान मध्यभारत में 51 प्रतिशत कम, पूर्वी और पूर्वोत्तर भारत में 50 प्रतिशत कम, दक्षिणी प्रायद्वीप में 36 प्रतिशत कम और उत्तर-पश्चिम भारत में 32 प्रतिशत कम बरसात हुई है। हालांकि 13 से 19 दिसंबर के दौरान बीते हफ्ते के दौरान देशभर में औसतन 10.9 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई है, जो सामान्य के मुकाबले 220 प्रतिशत अधिक है।
 
आज के मौसम की संभावित गतिविधि : स्काईमेट वेदर (skymet weather) के अनुसार आज शु्क्रवार से अगले 2 दिनों तक पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तरप्रदेश के कई हिस्सों में रात और सुबह के दौरान घने से बहुत घना कोहरा जारी रह सकता है। ओडिशा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर-पश्चिमी मध्यप्रदेश और पूर्वोत्तर भारत के कुछ हिस्सों में कोहरा छा सकता है।
 
केरल में हल्की बारिश संभव है। 30 दिसंबर से तमिलनाडु में बारिश की गतिविधियां बढ़ेंगी और हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। 31 दिसंबर से 2 जनवरी के बीच पश्चिमी हिमालय में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है।
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

महाराष्ट्र में कौन बनेगा मुख्यमंत्री, सस्पेंस बरकरार, क्या BJP फिर लेगी कोई चौंकाने वाला फैसला

संभल हिंसा पर कांग्रेस का बयान, बताया BJP-RSS और योगी आदित्यनाथ की साजिश

Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण घटा, 412 से 318 पर पहुंचा AQI

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

Maharashtra Assembly Election Results 2024 : महाराष्ट्र में हार शरद पवार ने तोड़ी चुप्पी, EVM को लेकर दिया बयान

अगला लेख
More