Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

दूषित मानसिकता,इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारत के नक्शे की तुलना महिला अंतरवस्त्र से की

हमें फॉलो करें दूषित मानसिकता,इस ऑस्ट्रेलियाई ने भारत के नक्शे की तुलना महिला अंतरवस्त्र से की
, मंगलवार, 26 सितम्बर 2017 (12:40 IST)
ऑस्ट्रेलिया के पत्रकार डेनिस फ्रीडमन, जो कि पहले ही अपने विवादित ट्वीट्स को लेकर काफी चर्चाओं में रहे हैं, उन्होंने फिर एक बार कुछ ऐसा कर दिया जिससे लोग भड़क गए हैं और उन्हें जमकर लताड़ लगा रहे हैं। डेनिस ने ट्विटर पर एक पिक्चर पोस्ट किया जिसमे से जम्मू और कश्मीर का पूरा हिस्सा गायब है और साथ ही साथ इस नक्शे की तुलना महिलाओं के अंडर-गारमेंट्स से की गई है। यह विवादित ट्वीट करने के बाद फ्रीडमन को कड़ी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं।  
 
उन्होंने ये पिक्चर पोस्ट कर ट्वीट किया"Just got sent this by a woman on Facebook. Not sure why she put a map of India in the pic though". इस ट्वीट पर लोगों ने डेनिस को जमकर लताड़ा और उन्ही के ट्वीट पर इसी तरह के ट्वीट किये। कई लोगों ने ट्वीट के जवाब में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेटर्स का मज़ाक भी उड़ाया।  कुछ दिनों पहले ही डेनिस ने विराट कोहली और सचिन तेंदुलकर की पिक्चर को ट्वीट करते हुए उसका मज़ाक उड़ाया था, जिस पर भी फैंस खूब भड़के थे।
 
आस्ट्रेलियाई पत्रकार डेनिस फ्रिडमैन क्रिकेटर पर काफी कुछ लिखते रहे हैं। मौजूदा वनडे क्रिकेट सीरीज़ में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को जमकर धो रही है। लगातार तीन मैचों में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को ध़ल चटाई है। हो सकता है कि डेनिस का यह विवादित ट्वीट अपनी टीम की इसी हार की खीच हो। 
 
सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान प्रदान का एक महत्वपूर्ण साधन है, लेकिन डेनिस जैसे लोग इसे सस्ती लोकप्रियता के लिए भी इस्तेमाल कर रहे हैं। भला भारत के गलत नक्शे को पोस्ट करके वे क्या साबित करना चाहते हैं? यह हरकत डेनिस के मानसिक दिवालियेपन को दर्शाती है।    

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

योगी बोले, प्रयाग कुंभ से पहले स्वच्छ और निर्मल होगी गंगा