राज्यसभा में राकांपा ने उठाई मांग, वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करें

Webdunia
सोमवार, 15 मार्च 2021 (15:42 IST)
नई दिल्ली। राज्यसभा में सोमवार को राकांपा सदस्य वंदना चव्हाण ने वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की मांग की। चव्हाण ने शून्यकाल में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि कोरोनावायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के दौरान ऐसी घटनाओं में वृद्धि हुई है। उन्होंने इसे गंभीर मामला करार देते हुए कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर हमारा देश आगे रहा है और इसके लिए कई कानून भी बनाए गए हैं। न्यायमूर्ति जेएस वर्मा समिति ने भी अपनी सिफारिशों में वैवाहिक बलात्कार को अपराध घोषित करने की अनुशंसा की थी।
ALSO READ: शरद पवार ने की 5 राज्यों के चुनाव नतीजों की भविष्यवाणी, BJP को लेकर कही बड़ी बात
कांग्रेस सदस्य फूलोदेवी नेताम ने उच्च सदन में अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों के आवास से जुड़ा मुद्दा उठाते कहा कि दिल्ली में रहने वाले अर्द्धसैनिक बलों के कर्मियों को 3 साल में आवास खाली करना होता है। इस वजह से कर्मियों के परिवारों एवं बच्चों को परेशानी होती है। इससे बच्चों की पढ़ाई भी बाधित होती है। नेताम ने कहा कि आवास खाली करने में देरी होने पर भारी जुर्माना लगाया जाता है। उन्होंने मांग की कि मौजूदा 3 साल की सीमा को बढ़ाकर उसे 6 साल किया जाना चाहिए और कुछ मामलों में लगाए गए जुर्माने को माफ किया जाना चाहिए।
 
द्रमुक सदस्य टी. शिवा ने देश के पहले स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने वाली कुछ महिला सेनानियों को भुला दिए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि उनके जीवन के बारे में नई पीढ़ी को बताया जाना चाहिए और इसे स्कूलों के पाठ्यक्रमों में शामिल किया जाना चाहिए। शून्यकाल में ही भाजपा के महाराजा संजाओबा लेशंबा ने प्राचीन स्मारकों से जुड़ा मुद्दा उठाया और उन्हें संरक्षित रखने की मांग की। उन्होंने कहा कि स्मारकों को अतिक्रमण आदि से मुक्त कराने के लिए विशेष कार्यबल गठित किए जाने चाहिए। बीजद के प्रशांत नंदा ने ओडिशी संगीत को शास्त्रीय संगीत का दर्जा दिए जाने की मांग की। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सावरकर के नाम पर शाह की चुनौती का संजय राउत ने दिया जवाब, बोले महाराष्ट्र को समझने में विफल रहे

मल्लिकार्जुन खरगे ने PM मोदी पर साधा निशाना, लाल किताब को लेकर दिया यह बयान...

कश्मीर में बढ़ा आधुनिक हीटिंग उपकरणों के प्रचलन, घटी कांगड़ी की मांग

भारत दे रहा EU को सबसे ज्‍यादा ईंधन, जानिए क्‍या है रूस से कनेक्‍शन

LIVE: कनाडा में हिन्दू मंदिर पर हुए हमले के विरोध में भारत में आक्रोश, कनाडा दूतावास पर किया प्रदर्शन

अगला लेख
More