Delhi Violence Live updates : दिल्ली में हिंसा, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश

Webdunia
मंगलवार, 25 फ़रवरी 2020 (21:58 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली में सोमवार को उत्तर-पूर्वी इलाकों में हुई हिंसा की आग मंगलवार सुबह तक नहीं बुझ पाई। कई इलाकों में हालात अभी भी तनावपूर्ण बने हुए हैं। मंगलवार सुबह भी दंगाइयों ने एक बार फिर पत्थरबाजी कर उत्पात मचाया। पेश है दिल्ली हिंसा से जुड़ा हर अपडेट-

- दिल्ली में हिंसा के बीच गृह मंत्रालय ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के डीजी ट्रेनिंग एवं भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी एस एन श्रीवास्तव को तत्काल प्रभाव से दिल्ली पुलिस में विशेष आयुक्त (कानून और व्यवस्था) के रूप में मंगलवार की रात को नियुक्त कर दिया।
- दिल्ली में हिंसाग्रस्त इलाकों में पुलिस का ऐलान, उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश।
- CBSE का फैसला, हिंसा को देखते हुए 86 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परिक्षाएं स्थगित।
- दिल्ली हिंसा में अब तक 13 की मौत।
- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया का बयान, हिंसा प्रभावित उत्तर पूर्व जिले में बुधवार को भी विद्यालय बंद रहेंगे, परीक्षाएं स्थगित की गईं।
- सिसोदिया ने बताया कि हमने CBSE से दिल्ली के कुछ हिस्सों में हो रही हिंसा के मद्देनजर बुधवार की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध किया है।
- पुलिस ने जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं से रास्ता खाली करवाया गया।
- जाफराबाद मेट्रो स्टेशन के पास धरने पर बैठी थी महिलाएं।
- पुलिस ने जाफराबाद में धरने पर बैठी महिलाओं से रास्ता खाली करवाया गया।
- उत्तर पूर्वी दिल्ली में मंगलवार को फिर भड़की हिंसा में जेके 24 X 7 न्यूज चैनल का एक पत्रकार गोली लगने से घायल हो गया और एनडीटीवी के दो पत्रकारों को दंगाइयों ने बुरी तरह पीटा।
-दिल्ली के करावल नगर, चांदबाग, जाफराबाद और मौजपुर में कर्फ्यू।
-नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के विरोध और समर्थन को लेकर राजधानी दिल्ली में भड़की हिंसा में अब तक 10 लोगों की मौत हो चुकी है। करीब 200 लोग घायल हुए हैं, इनमें 2 आईपीएस अधिकारी भी हैं। 
- उत्तर पूर्व दिल्ली के भजनपुरा और खुरेजी खास इलाके में मंगलवार को आगजनी और पथराव होने के बाद पुलिस ने फ्लैग मार्च किया।
- भजनपुरा में बैटरी की एक दुकान जला दी गयी। उस दुकान में तोड़फोड़ की गयी । सड़क पर जली हुई बैटरियां बिखरी नजर आयीं।
- स्थानीय व्यक्ति राकेश कुमार ने कहा कि करीब साढ़े तीन बजे यह यह घटना घटी। उन्होंने कहा कि हम नहीं जानते कि स्थिति कैसे बिगड़ी। हम अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतिंत है। मेरा परिवार अपने घर के नजदीक ऐसी चीज देखकर डरा हुआ है।
- राजधानी दिल्ली में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) को लेकर जारी हिंसा के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी पुलिस थानों को अलर्ट कर दिया गया है।
- दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को केन्द्रीय गृह मंत्रालय को बताया कि उनके पास इतना पर्याप्त बल नहीं है कि वह तुरन्त हिंसा को नियंत्रित कर सके।
- गृह मंत्रालय को बताया गया है कि हिंसाग्रस्त क्षेत्रों में सशस्त्र पुलिस की एक बटालियन (लगभग एक हजार कर्मी) तैनात की गई है।
- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में मृतकों की संख्‍या 9 हुई। 
- दिल्ली के खजूरी खास इलाके में रेपिड एक्शन फोर्स (RAF) तैनात। यहां सोमवार को ही धारा 144 लगा दी गई थी। 
-गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय और दिल्ली पुलिस के कमिश्नर अमूल्य पटनायक ने शहीद पुलिसकर्मी रतनालाल को श्रद्धांजलि दी। सोमवार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भड़की हिंसा में रतनलाल की मौत हो गई थी। 
-कर्दमपुरी में खुलेआम फायरिंग, भजनपुरा में दो गुटों में पथराव के बाद तनाव। 
-मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे। 
-दिल्ली के लोगों से शांति की अपील करेंगे मुख्‍यमंत्री केजरीवाल।
- गोकुलपुरी में उपद्रवियों ने टायर मार्केट में आग लगाई।
- खबरों के मुताबिक पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों की 37 कंपनियां तैनात।
- उत्तर-पूर्वी इलाके में एक महीने के लिए धारा 144 लागू।
- गृहमंत्री अमित शाह की बैठक खत्म। बैठक में लिए गए बड़े फैसले। दिल्ली में तैनात होगी पैरामिलिट्री फोर्स। ड्रोन के जरिए निगरानी रखने के निर्देश। सोशल मीडिया पर भी रखी जा रही है नजर। 
- ओवैसी ने दिल्ली हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह राज्यमंत्री जी किशन रेड्डी पर बोला हमला। कहा दिल्ली छोड़ हैदराबाद में बिरयानी खा रहे हैं रेड्डी। रेड्डी को दिल्ली की सुध लेनी चाहिए।
- दिल्ली भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि ‍हिंसा एक बड़ी साजिश का हिंसा है। लोग किसी के भड़कावें में न आएं।
- भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली की हिंसा पर कहा कि उकसाने वाले सभी नेताओं पर कार्रवाई होनी चाहिए।
- कपिल मिश्रा पर भी होनी चाहिए कार्रवाई। 
- गंभीर ने कहा- दिल्ली में हालात अभी भी बेहद संवेदनशील। 
- यूनिफॉर्म वालों पर हमले हो रहे हैं, आमजन कहां सुरक्षित है।
- सोचिए, घायल डीसीपी के परिजनों की हालत क्या होगी। 
 
- हिंसा प्रभावित इलाकों के विधायकों के साथ बैठक के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर से आ रहे लोग हिंसा कर रहे हैं। सीमाओं को सील करने की आवश्यकता है।
- दिल्ली के मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने कहा है कि मस्जिदों और मंदिरों से शांति की अपील जारी की जानी चाहिए। 
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में सभी स्कूल बंद। परीक्षाएं नहीं होंगी।
- नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली में धारा 144 लागू। 
- पश्चिमी दिल्ली के 18 सेंटरों पर सीबीएसई की परीक्षा होगी। 
- कबीरनगर, मौजपुर, जाफराबाद और ब्रह्मपुरी में आज भी हिंसा हुई।

ALSO READ: दिल्ली में हिंसा को लेकर जामिया समिति ने की भाजपा नेता कपिल मिश्रा की गिरफ्तारी की मांग
 
- दिल्ली में भड़की हिंसा में घायल हुए डीसीपी अमित शर्मा (आईपीएस) फिलहाल आईसीयू में भर्ती हैं। उनकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक रात में उनका ऑपरेशन हुआ था। 25 फरवरी को सुबह तकरीबन 9 बजे उन्हें होश आया है। उनके दो सीटी स्कैन हो चुके हैं। शर्मा के अलावा कई अन्य पुलिसकर्मी भी गंभीर रूप से घायल हैं।
- मृतकों में शाहिद, नजीम, फुरकान, राहुल, विनोद और हेडकांस्टेबल रतनलाल शामिल हैं। 
- गोकुलपुरी इलाके में कई दुकानों में अभी तक आग लगी हुई है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More