DU ने हाईकोर्ट को दिया जवाब- नियमित स्नातकोत्तर, स्नातक पाठ्यक्रमों के परिणाम घोषित

Webdunia
बुधवार, 2 दिसंबर 2020 (18:40 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने बुधवार को दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उसने सभी स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इन पाठ्यक्रमों के लिए ‘ओपन बुक’ परीक्षा आयोजित की गई थी।

एक याचिका पर अदालत द्वारा पूछे गए सवाल पर विश्वविद्यालय ने न्यायमूर्ति हिमा कोहली और न्यायमूर्ति सुब्रमण्यम प्रसाद की पीठ को इस बारे में अवगत कराया। याचिका में आरोप लगाया गया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने 31 अक्टूबर तक सभी परिणाम घोषित करने का हलफनामा दिया था और इस संबंध में अदालत के आदेश का उल्लंघन किया गया।

डीयू की तरफ से पेश अधिवक्ता मोहिंदर रूपाल ने कहा कि ओबीई के जरिए आयोजित सभी नियमित स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों की परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे और अंक पत्र भी दो दिनों में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने कहा था कि डीयू ने 12 अक्टूबर के आदेश का उल्लंघन किया, जिसमें विश्वविद्यालय ने खुद कहा था कि वह स्नातकोत्तर और स्नातक पाठ्यक्रमों के नतीजों को समय पर घोषित कर देगा और अंतिम परिणाम 31 अक्टूबर तक घोषित कर दिए जाएंगे।

याचिकाकर्ता ने एलएलबी अंतिम वर्ष के नतीजे का अंक पत्र भी मुहैया कराने के लिए निर्देश देने का अनुरोध किया था। उच्च न्यायालय ने 12 अक्टूबर को सुनवाई में विश्वविद्यालय को अपनी वेबसाइट पर अंक पत्र मुहैया कराने का निर्देश दिया था।(भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Gold Prices : शादी सीजन में सोने ने फिर बढ़ाई टेंशन, 84000 के करीब पहुंचा, चांदी भी चमकी

Uttar Pradesh Assembly by-election Results : UP की 9 विधानसभा सीटों के उपचुनाव परिणाम, हेराफेरी के आरोपों के बीच योगी सरकार पर कितना असर

PM मोदी गुयाना क्यों गए? जानिए भारत को कैसे होगा फायदा

महाराष्ट्र में पवार परिवार की पावर से बनेगी नई सरकार?

पोस्‍टमार्टम और डीप फ्रीजर में ढाई घंटे रखने के बाद भी चिता पर जिंदा हो गया शख्‍स, राजस्‍थान में कैसे हुआ ये चमत्‍कार

सभी देखें

नवीनतम

Election Results : कुछ ही घंटों में महाराष्ट्र और झारंखड पर जनता का फैसला, सत्ता की कुर्सी पर कौन होगा विराजमान

LG ने की आतिशी की तारीफ, कहा- केजरीवाल से 1000 गुना बेहतर हैं दिल्ली CM

टमाटर अब नहीं होगा महंगा, जनता को मिलेगी राहत, सरकार ने बनाया यह प्लान

Wayanad bypolls: मतगणना के दौरान प्रियंका गांधी पर होंगी सभी की निगाहें, व्यापक तैयारियां

Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार

अगला लेख
More