डीयू की पहली कट ऑफ लिस्ट जारी

Webdunia
शनिवार, 24 जून 2017 (11:40 IST)
दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एडमिशन के लिए कटऑफ की पहली लिस्ट जारी कर दी है।वैसे देखा जाए तो डीयू की पहली कटऑफ में पिछले साल के मुकाबले गिरावट आई है। 
 
बड़े कॉलेजों जैसे श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस, हंसराज किरोड़ीमल कॉलेज की कटऑफ में तीन प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई है। नॉर्थ कैंपस के एसजीटीबी खालसा कॉलेज ने बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्स में 99.66 फीसदी कट ऑफ जारी की है। ह्यूमिनिटीज में भी सबसे अधिक कट ऑफ इसी कॉलेज में अंग्रेजी ऑनर्स में 98.75 फीसद है, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में यह 98.25 तथा बीकॉम में 98.25 है। 
 
आर्ट में सबसे अधिक कटऑफ लेडी श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स (एलएसआर) में साइकोलॉजी ऑनर्स में 98.5 फीसद है। यहां अंग्रेजी और अंग्रेजी पत्रकारिता में यह 98 फीसद है। रामजस कॉलेज में बीकॉम ऑनर्स में कटऑफ 97.25 फीसद है, जबकि गत वर्ष यह 99.25 था। कई विषयों के कट ऑफ में गिरावट आई है। कॉमर्स में यह गिरावट 0.75 से 2 फीसद तक है। अंग्रेजी में यह अंतर काफी कम है।
 
श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स में भी गत वर्ष की अपेक्षा इकोनॉमिक्स और बीकॉम ऑनर्स के कटऑफ में कमी दर्ज की गई है। दोनों का कटऑफ 97.75 फीसद है। बीकॉम ऑनर्स में यह 97.75 है। बारहवीं में 99.75-100 फीसद अंक पाने वाले लगभग 80 छात्रों ने डीयू में आवेदन किया है। गत वर्षों की तुलना में इस बार यह संख्या कम हुई है।
 
डीयू में बीए ऑनर्स जर्नलिज्म में 277 सीटें हैं और आवेदकों की संख्या लगभग 80 हजार है। ऐसे में एक सीट पर लगभग 285 दावेदार हैं। केमिस्ट्री ऑनर्स में एक सीट पर 62, अंग्रेजी ऑनर्स में 55, इकोनॉमिक्स ऑनर्स में 43, पोलिटिकल साइंस ऑनर्स में 32, हिस्ट्री ऑनर्स में 40, मैथमेटिक्स ऑनर्स में 31 दावेदार हैं। बीए प्रोग्राम में दावेदारों की संख्या प्रति सीट 13 तथा बीकॉम में 16 है. बीकॉम ऑनर्स में यह संख्या प्रति सीट 35 है। कॉलेजों ने इसे देखते हुए ही कट ऑफ तय की है।
 
इस बार डीयू द्वारा जारी नोटिस के मुताबिक ऐसे कुल नौ अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज हैं जिनमें प्रवेश परीक्षा के आधार पर दाखिला दिया जाएगा।
 
*बैचलर ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (बीएमएस)
*बीबीए (फाइनेंशियल इनवेस्टमेंट एनालिसिस)
*बीए ऑनर्स बिजनेस इकोनॉमिक्स
*बीए ऑनर्स ह्यूमेनिटीज एंड सोशल साइंस
*बैचलर ऑफ एलीमेंटरी एजुकेशन (बीएलएड)
*बैचलर ऑफ साइंस इन फिजिकल एजुकेशन, हेल्थ एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स: बीएससी
*बीए ऑनर्स मल्टीमीडिया एवं मास कम्युनिकेशन
*बीटेक (आईटी एंड मैथमेटिकल इनोवेशन)
*बीए ऑनर्स म्यूजिक
Show comments

जरूर पढ़ें

Bomb threat : 50 उड़ानों में बम की धमकी मिली, 9 दिन में कंपनियों को 600 करोड़ का नुकसान

महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी के बीच सीटों का फॉर्मूला तय

गुरमीत राम रहीम पर चलेगा मुकदमा, सीएम मान ने दी अभियोजन को मंजूरी

Gold Silver Price Today : चांदी 1 लाख रुपए के पार, सोना 81000 के नए रिकॉर्ड स्तर पर

दो स्‍टेट और 2 मुख्‍यमंत्री, क्‍यों कह रहे हैं बच्‍चे पैदा करो, क्‍या ये सामाजिक मुद्दा है या कोई पॉलिटिकल गेम?

सभी देखें

नवीनतम

JMM की 35 उम्मीदवारों की पहली सूची, हेमंत सोरेन बरहेट से चुनाव मैदान में

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुआ बदलाव, टंकी भरवाने के पहले जानें ताजा भाव

वाइब्रेंट विंध्य: रीवा में आज प्रदेश की 5वीं रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव, बोले CM डॉ. मोहन यादव, क्षेत्र विकास का नया कीर्तिमान बनाएगा

Weather Updates: दाना तूफान देगा दस्तक, बंगाल और ओडिशा में भारी बारिश की संभावना

यूपी उपचुनाव : कांग्रेस को मिलेगी फूलपुर, बदले में क्या चाहते हैं अखिलेश यादव?

अगला लेख
More