Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

pollution in Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में, grap 4 के प्रतिबंध लागू

वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 484 दर्ज

हमें फॉलो करें pollution in Delhi: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर प्लस श्रेणी में, grap 4 के प्रतिबंध लागू

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

, सोमवार, 18 नवंबर 2024 (12:44 IST)
Severe air pollution in Delhi: राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता सोमवार को 'गंभीर प्लस' श्रेणी में पहुंच गई और यहां वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 484 दर्ज किया गया। दिल्ली में सुबह से ही ट्रकों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया और सार्वजनिक परियोजनाओं पर निर्माण कार्य को स्थगित करने सहित प्रदूषण नियंत्रण के कड़े उपाय लागू किए गए हैं। घने विषैले धुंध के कारण सुबह के समय दृश्यता में तेजी से गिरावट होने लगी। अधिकारियों के अनुसार सफदरजंग हवाई अड्डे पर दृश्यता 150 मीटर रही।
 
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी), नई दिल्ली के अनुसार सुबह 8 बजे दिल्ली का एक्यूआई 484 रहा। एक्यूआई इस मौसम में अब तक का सबसे खराब स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली में रविवार को अपराह्न 4 बजे एक्यूआई 441 दर्ज किया गया और शाम सात बजे तक यह बढ़कर 457 पहुंच गया।ALSO READ: दिल्ली में भीषण प्रदूषण, सीएम आतिशी ने की प्रत्यक्ष कक्षाएं स्थगित करने की घोषणा
 
वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने एक्यूआई 450 के पार पहुंच जाने के बाद दिल्ली व एनसीआर में चरणबद्ध प्रतिक्रिया कार्ययोजना (जीआरएपी) के चौथे चरण के तहत प्रतिबंधों को लागू करने का आदेश दिया। आदेश के अनुसार आवश्यक वस्तुओं को लाने जाने वाले या स्वच्छ ईंधन (एलएनजी/सीएनजी/बीएस-6 डीजल/इलेक्ट्रिक) का उपयोग करने वाले ट्रकों को छोड़कर किसी भी अन्य ट्रक को दिल्ली में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
 
केवल ईवी, सीएनजी तथा बीएस-6 डीजल वाहनों को ही अनुमति : ईवी और सीएनजी तथा बीएस-6 डीजल वाहनों को छोड़कर दिल्ली के बाहर पंजीकृत गैर-आवश्यक हल्के वाणिज्यिक वाहनों पर भी प्रतिबंध रहेगा। आदेश में कहा गया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर, दिल्ली में पंजीकृत बीएस-4 या उससे पुराने डीजल मध्यम माल वाहनों और भारी माल वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा।ALSO READ: Delhi में प्रदूषण का कहर, स्कूलों में मास्क अनिवार्य, छात्रों के लिए Guidelines जारी
 
राजमार्ग, सड़क, फ्लाईओवर, बिजली लाइनें, पाइपलाइनें और अन्य सार्वजनिक परियोजनाओं सहित सभी निर्माण गतिविधियां निलंबित कर दी गई हैं। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीएक्यूएम) ने एनसीआर में 50 प्रतिशत क्षमता पर ही कार्यालय संचालित करने और शेष लोगों से घर से काम करने की अनुमति देने की सिफारिश की है।ALSO READ: Delhi Pollution : दिल्ली में प्रदूषण का कहर, गंभीर श्रेणी में पहुंचा AQI
 
कक्षाएं बंद करने के निर्देश : दिल्ली सरकार ने सभी स्कूलों में 10वी और 12वीं कक्षा को छोड़कर अन्य सभी कक्षाओं को प्रत्यक्ष रूप से बंद करने के निर्देश दिए हैं। सीपीसीबी के अनुसार 400 या इससे अधिक का आईक्यू 'गंभीर' माना जाता है और इससे स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ सकता है।
 
दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता को 4 अलग-अलग चरणों में वर्गीकृत किया गया है- चरण 1 - 'खराब' (एक्यूआई 201-300), चरण 2 - 'बहुत खराब' (301-400), चरण 3 - 'गंभीर' (401-450) और चरण 4 - 'गंभीर प्लस' (450 से अधिक)।
 
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार दिल्ली में न्यूनतम तापमान 16.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 3.9 डिग्री अधिक है। अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने दिन में बहुत घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

मुंबई में बोले राहुल गांधी, आरक्षण पर लगी 50% की सीमा हटा देंगे