बुरी खबर! दिल्ली मेट्रो का किराया 100 प्रतिशत तक बढ़ा

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (23:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज यात्री किराए में दो चरणों में वृद्धि करने की घोषणा की, जिससे इस बुधवार से यात्रियों को मौजूदा किराए से करीब दोगुनी राशि खर्च करनी होगी। मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि न्यूनतम किराया 8 रुपए की जगह अब 10 रुपए होगा जबकि अधिकतम किराया मौजूदा 30 रुपए के स्थान पर सितंबर तक 50 रुपए होगा और अक्टूबर से 60 रुपए हो जाएगा।
 
मौजूदा 15 की बजाए अब किराए की कुल छह श्रेणियां होंगी। आखिरी बार 2009 में किराए में वृद्धि की गई थी। किराए में वृद्धि का रोजाना के सफर पर गहरा असर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर इस समय छतरपुर (यलो लाइन) या मयूर विहार फेज 1 (ब्लू लाइन) स्टेशनों से राजीव चौक स्टेशन के सफर के लिए क्रमश: 19 एवं 16 रुपए देने पड़ते हैं।
 
10 मई से दोनों ही सफर के लिए आपको 30 रुपए देने होंगे और 1 अक्टूबर से यह और बढ़कर 40 रुपए हो जाएगा, जब वृद्धि का दूसरा चरण कार्यान्वित होगा। दयाल ने कहा कि रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को) श्रेणियों में करीब 10 रुपए की छूट मिलेगी।
 
सोमवार से शनिवार तक किराए की नई संरचना इस प्रकार होगी - दो किलोमीटर तक के लिए दस रुपए, दो से पांच किलोमीटर के लिए 15 रुपए, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपए।
 
एक अक्टूबर से यह क्रमश: दस रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 रुपए, 50 रुपए और 60 रुपए होंगे। मेट्रो के राजस्व निदेशक के के सबरवाल ने कहा कि यात्री औसतन करीब 15 किलोमीटर का सफर करते हैं।
 
किराए की नई संरचना में एक और पक्ष शामिल है। गैर व्यस्त समय में सफर करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी, जो सुबह छह से आठ बजे, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और 9 बजे के बाद का समय है। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए छूट मौजूदा 10 प्रतिशत के छूट के अलावा होगी।
 
दिल्ली सरकार ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इसका छात्रों जैसे कुछ वर्गों पर ‘प्रतिकूल’असर पड़ेगा और इसके कारण लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो सकते हैं।
 
यह वृद्धि तीन सदस्ईय किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुरूप है, जिन्हें केंद्रीय शहरी विकास सचिव राजीब गौबा के नेतृत्व वाले डीएमआरसी बोर्ड ने मंजूरी दी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। डीएमआरसी ने आखिरी बार 2009 में किराए में बदलाव किया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश, कुछ जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद, चक्रवात तूफान की आशंका, NDRF तैनात

कर्नाटक मंत्रिमंडल में होगा फेरबदल, डिप्टी सीएम शिवकुमार ने दिया संकेत

पाकिस्तान में गृह युद्ध जैसे हालात, सेना से भिड़े इमरान खान के समर्थक, 6 की मौत, 100 से अधिक घायल

कांग्रेस का केंद्र सरकार पर अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे के नागरिक बनाने की साजिश का आरोप

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

अगला लेख
More