बुरी खबर! दिल्ली मेट्रो का किराया 100 प्रतिशत तक बढ़ा

Webdunia
सोमवार, 8 मई 2017 (23:53 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने आज यात्री किराए में दो चरणों में वृद्धि करने की घोषणा की, जिससे इस बुधवार से यात्रियों को मौजूदा किराए से करीब दोगुनी राशि खर्च करनी होगी। मेट्रो के मुख्य प्रवक्ता अनुज दयाल ने कहा कि न्यूनतम किराया 8 रुपए की जगह अब 10 रुपए होगा जबकि अधिकतम किराया मौजूदा 30 रुपए के स्थान पर सितंबर तक 50 रुपए होगा और अक्टूबर से 60 रुपए हो जाएगा।
 
मौजूदा 15 की बजाए अब किराए की कुल छह श्रेणियां होंगी। आखिरी बार 2009 में किराए में वृद्धि की गई थी। किराए में वृद्धि का रोजाना के सफर पर गहरा असर पड़ेगा। उदाहरण के तौर पर इस समय छतरपुर (यलो लाइन) या मयूर विहार फेज 1 (ब्लू लाइन) स्टेशनों से राजीव चौक स्टेशन के सफर के लिए क्रमश: 19 एवं 16 रुपए देने पड़ते हैं।
 
10 मई से दोनों ही सफर के लिए आपको 30 रुपए देने होंगे और 1 अक्टूबर से यह और बढ़कर 40 रुपए हो जाएगा, जब वृद्धि का दूसरा चरण कार्यान्वित होगा। दयाल ने कहा कि रविवार एवं राष्ट्रीय अवकाश (26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को) श्रेणियों में करीब 10 रुपए की छूट मिलेगी।
 
सोमवार से शनिवार तक किराए की नई संरचना इस प्रकार होगी - दो किलोमीटर तक के लिए दस रुपए, दो से पांच किलोमीटर के लिए 15 रुपए, पांच से 12 किलोमीटर के लिए 20 रुपए, 12 से 21 किलोमीटर के लिए 30 रुपए, 21 से 32 किलोमीटर के लिए 40 रुपए और 32 किलोमीटर से अधिक के सफर के लिए 50 रुपए।
 
एक अक्टूबर से यह क्रमश: दस रुपए, 20 रुपए, 30 रुपए, 40 रुपए, 50 रुपए और 60 रुपए होंगे। मेट्रो के राजस्व निदेशक के के सबरवाल ने कहा कि यात्री औसतन करीब 15 किलोमीटर का सफर करते हैं।
 
किराए की नई संरचना में एक और पक्ष शामिल है। गैर व्यस्त समय में सफर करने पर दस प्रतिशत की छूट मिलेगी, जो सुबह छह से आठ बजे, दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे और 9 बजे के बाद का समय है। स्मार्ट कार्ड का इस्तेमाल करने वालों के लिए छूट मौजूदा 10 प्रतिशत के छूट के अलावा होगी।
 
दिल्ली सरकार ने इस फैसले का विरोध करते हुए कहा कि इसका छात्रों जैसे कुछ वर्गों पर ‘प्रतिकूल’असर पड़ेगा और इसके कारण लोग निजी वाहनों का इस्तेमाल करने पर मजबूर हो सकते हैं।
 
यह वृद्धि तीन सदस्ईय किराया निर्धारण समिति की सिफारिशों के अनुरूप है, जिन्हें केंद्रीय शहरी विकास सचिव राजीब गौबा के नेतृत्व वाले डीएमआरसी बोर्ड ने मंजूरी दी। एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के किराए में कोई बदलाव नहीं होगा। डीएमआरसी ने आखिरी बार 2009 में किराए में बदलाव किया था। (वार्ता)
Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More