नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को दिल्ली-मेरठ एक्स्प्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। 11,000 करोड़ रुपए की लागत से तैयार यह एक्सप्रेस-वे देश का पहला स्मार्ट और हरित हाईवे ‘पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस-वे’ (ईपीई) है।प्रधानमंत्री इस अत्याधुनिक एक्सप्रेस वे पर खुली जीप में रोड शो भी करेंगे।
प्रधानमंत्री का रोड शो दिल्ली स्थित निजामुद्दीन ब्रिज से शुरू होगा। यह दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे का लगभग नौ किलोमीटर का पहला चरण है।
इस पर छह किलोमीटर की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री का हेलीकाप्टर से बागपत जाने का कार्यक्रम है जहां वह पूर्वी बाहरी एक्सप्रेस-वे को देश को समर्पित करेंगे।
परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कहा, 'प्रधानमंत्री दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर छह किलोमीटर रोड शो करेंगे। प्रधानमंत्री वहां प्रदर्शनी तथा 3डी माडल का उद्घाटन करेंगे। वहां से ईपीई राष्ट्र को समर्पित करने के लिये बागपत जाएंगे।'