रक्षामंत्री राजनाथ ने किया सियाचिन का दौरा, जवानों से मिले

Webdunia
सोमवार, 3 जून 2019 (17:38 IST)
लेह। रक्षामंत्री राजनाथसिंह ने लद्दाख में दुनिया के सबसे ऊंचे युद्ध स्थल सियाचिन ग्लेशियर का सोमवार को दौरा किया और जवानों से बातचीत की।
 
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि सिंह रक्षामंत्री का कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली आधिकारिक यात्रा सोमवार को सियाचिन ग्लेशियर जाकर की।
 
उन्होंने बताया कि सिंह ने अपनी यात्रा के दौरान अग्रिम चौकी पर जवानों के साथ बातचीत की और सियाचिन युद्ध स्मारक पर  श्रद्धांजलि अर्पित की। सिंह ने सियाचिन आधार शिविर में जवानों के साथ बातचीत भी की।
 
लापता विमान की जानकारी ली : सिंह ने वायुसेना उपप्रमुख एयर मार्शल राकेशसिंह भदौरिया से बात कर अरुणाचल प्रदेश में लापता हुए वायुसेना के मालवाहक विमान एएन-32 के बारे में जानकारी ली है और विमान में सवार व्यक्तियों की सुरक्षा की कामना की है। 
 
इस विमान ने सोमवार को दोपहर बाद 12 बजकर 25 मिनट पर असम के जोरहाट से अरुणाचल प्रदेश के पश्चिमी सियांग जिले स्थित मेचुका एडवांस लैंडिंग ग्राउंड के लिए उड़ान भरी थी। एक बजे के करीब इस विमान का नियंत्रण कक्ष और अन्य एजेंसियों से संपर्क टूट गया। विमान में चालक दल के 8 सदस्य और 5 अन्य यात्री सवार हैं।  
दूसरी ओर एएन-32 विमान से संपर्क टूट जाने और इसके गंतव्य तक नहीं पहुंचने पर वायुसेना ने उसकी तलाश के लिए जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है।
 
सूत्रों के अनुसार वायुसेना के लड़ाकू विमान सुखोई और हेलीकॉप्टरों को विमान का पता लगाने के अभियान में लगाया गया है। विमान के जिस क्षेत्र में गायब होने की आशंका है वहां घने जंगलों को देखते हुए निकट में तैनात सेना की भी तलाशी अभियान में मदद ली जा रही है।

एएन-32 विमान का सबसे भयानक हादसा 22 जुलाई 2016 में हुआ था। चेन्नई के ताम्बरम हवाई अड्डे से उडान भरने वाला वह विमान पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर उडान के दौरान लापता हो गया था। इस विमान में 29 लोग सवार थे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More