लोकसभा की आचार समिति की बैठक से पहले मोइत्रा और दुबे के बीच वार-पलटवार

Webdunia
मंगलवार, 7 नवंबर 2023 (21:22 IST)
Mahua Moitra: तृणमूल कांग्रेस की नेता महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस के एक सदस्य को कार्यवाही से दूर रखने और रिपोर्ट को बहुमत से स्वीकारने के लिए लोकसभा की आचार समिति की बैठक स्थगित की गई जिस पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे (Nishikant Dubey) ने तीखा प्रतिवाद किया।
 
भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली लोकसभा आचार समिति मोइत्रा के खिलाफ रिश्वत लेकर संसद में प्रश्न पूछने के आरोपों पर अपनी मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे अपनाने के लिए मंगलवार को बैठक करने वाली थी, हालांकि बैठक अब 9 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
 
मोइत्रा ने दावा किया कि समिति की कोई मसौदा रिपोर्ट सदस्यों को वितरित नहीं की गई और भाजपा नेता बहुमत से रिपोर्ट को अपनाने के लिहाज से सहयोगी दलों के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क कर रहे थे।
 
मोइत्रा के खिलाफ शिकायत करने वाले दुबे ने तृणमूल कांग्रेस सांसद पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह उनका खुद को दोषी मानना है जो उन्हें संसदीय समिति की कार्यवाही के बारे में चिंता करने के लिए प्रेरित कर रहा है। मोइत्रा ने एक्स पर पोस्ट किया कि कोई मसौदा रिपोर्ट वितरित नहीं की गई है, लेकिन इसे 9 नवंबर को स्वीकारा जाएगा।
 
कांग्रेस सांसद के नामांकन की तारीख वाले दिन के लिए बैठक स्थगित कर दी गई ताकि वे बैठक में नहीं आ सकें। भाजपा सहयोगियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिए उनसे संपर्क साध रही है ताकि रिपोर्ट को बहुमत से स्वीकारा जाए। मध्यप्रदेश भाजपा के अध्यक्ष को लाने के लिए चार्टर्ड फ्लाइट उड़ान भरेगी। अडाणी और मोदी कितने डरे हुए हैं। कांग्रेस के लोकसभा सदस्य और आचार समिति के सदस्य उत्तम कुमार रेड्डी तेलंगाना विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी हैं।
 
दुबे ने पलटवार करते हुए एक्स पर कहा कि डर किस बात का, आचार समिति की बैठक में कौन आएगा? मसौदा वितरित हुआ या नहीं? रिपोर्ट में क्या है? यह भय दिखाता है या यूं कहें कि 'चोर की दाढ़ी में तिनका।' इंतजार करना चाहिए, सनसनी फैलाने का समय हीरानंदानी के साथ खत्म। समिति में शामिल विपक्षी सदस्य असहमति का नोट दे सकते हैं।
 
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि इसके सदस्य एन उत्तम कुमार रेड्डी और वी वैथिलिंगम असहमति नोट सौंपेंगे। बसपा सदस्य कुंवर दानिश अली भी अपना असहमति नोट दे सकते हैं। आचार समिति के 15 सदस्यों में 7 भाजपा के, तीन कांग्रेस के और एक-एक सदस्य बसपा, शिवसेना, वाईएसआर कांग्रेस पार्टी, माकपा और जदयू हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

Related News

Show comments

जरूर पढ़ें

Maharashtra : शिंदे ने शंकाओं को किया दूर, देवेंद्र फडणवीस का रिएक्शन आया सामने

संभल हिंसा को लेकर पुराना वीडियो वायरल, गलत दावे के साथ किया जा रहा शेयर

मजाक बनकर रह गई प्रक्रिया, वक्फ बोर्ड संसदीय समिति से बाहर निकले विपक्षी सांसद, 1 घंटे बाद वापस लौटे

PAN 2.0 Project : कैसे बनेगा नया पैन कार्ड, कितनी लगेगी फीस, आखिर सरकार क्यों लाना चाहती है नया प्रोजेक्ट, सारे सवालों के जवाब

CM of Maharashtra : कैसे मान गए शिंदे, इतनी आसानी से क्यों दे दी CM की कुर्सी, क्या है पर्दे के पीछे की कहानी

सभी देखें

नवीनतम

बांग्लादेश में इस्कॉन पर नहीं लगेगा बैन, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की यूके यात्रा में मिले 60 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव

दिल्ली के प्रशांत विहार में PVR के पास तेज धमाका

इंदौर में लगे गजवा ए हिंद के पोस्‍टर के जवाब में हिंदुओं ने लिखा भगवा ए हिंद, कांग्रेस ने कहा, BJP की साजिश

आयुष्मान भारत योजना पर कोर्ट पहुंचे भाजपा सांसद, दिल्ली सरकार को नोटिस

अगला लेख
More