भीमा-कोरेगांव हिंसा से नरेंद्र मोदी की हत्या की साजिश का क्या कनेक्शन है?

Webdunia
शुक्रवार, 8 जून 2018 (17:44 IST)
मुंबई। पुणे की भीमा-कोरेगांव हिंसा का आखिर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की हत्या की साजिश से क्या संबंध है? आपको बता दें कि जिस पत्र के जरिए मोदी की हत्या की साजिश का खुलासा हुआ है, वह पत्र भीमा-कोरेगांव हिंसा में शामिल आरोपी रोना जैकब विल्सन के दिल्‍ली में मुनीरका स्थित फ्लैट से बरामद किया गया।
 
गौरतलब है कि भीमा-कोरेगांव में इस साल जनवरी में हिंसा भड़क गई थी। इसी हिंसा की जांच के दौरान यह तथ्य सामने आए हैं। पुणे की एक स्‍थानीय अदालत में पुलिस ने कहा कि इस सिलसिले में गिरफ्तार पांच में से एक आरोपी के घर से ऐसा पत्र बरामद हुआ है, जिससे संकेत यह मिलते हैं कि यहां राजीव गांधी की हत्‍या जैसी वारदात को अंजाम देने की साजिश रची गई थी। पुलिस का यह भी दावा है कि इनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी थे। 
 
पुलिस ने बुधवार को इस मामले में रोना विल्सन, सुधीर ढावले, सुरेंद्र गाडलिंग सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। विल्‍सन को दिल्‍ली से गिरफ्तार किया गया था, जबकि ढावले को मुंबई से और गाडलिंग, शोमा सेन तथा महेश राउत को नागपुर से गिरफ्तार किया गया था। इनके लिंक प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) से थे। सभी पांचों आरोपियों को गुरुवार को अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उन्हें 14 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया। 
 
सुनियोजित थी हिंसा : जानकारी के मुताबिक भीमा-कोरेगांव में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार 5 लोगों में से एक व्यक्ति के पास से मिले पत्र ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हिंसा पूर्वनियोजित थी। 2 जनवरी को लिखे इस पत्र को 50 लाख के इनामी भाकपा (माओवादी) के टॉप लीडर मिलिंद तेलतुम्बडे ने रोना विल्सन के पास भेजा था। पत्र में लिखा है कि भीमा-कोरेगांव आंदोलन बेहद प्रभावी रहा। हालांकि पुलिस इसकी सत्यता की जांच कर रही है। (एजेंसियां)
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

नोटबंदी और जीएसटी किसानों तथा मजदूरों को खत्म करने के हथियार : राहुल गांधी

भीतर से लाल किताब कोरी है, नांदेड़ में PM मोदी ने साधा कांग्रेस पर निशाना

Bihar : ट्रेन की कपलिंग खोल रहा था रेलकर्मी, इंजन-बोगी के बीच दबने से मौत

बंटेंगे-कटेंगे नारे पर मल्लिकार्जुन खरगे का पलटवार, कहा- कई कांग्रेसी नेताओं ने देश पर अपने प्राण न्योछावर किए

LIVE: बाइडेन और डोनाल्ड ट्रंप की होगी मुलाकात

अगला लेख
More