Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

क्या हर्षवर्धन को 'बलि का बकरा' बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे प्रधानमंत्री : कांग्रेस

हमें फॉलो करें क्या हर्षवर्धन को 'बलि का बकरा' बनाकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे प्रधानमंत्री : कांग्रेस
, बुधवार, 7 जुलाई 2021 (18:44 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्रिपरिषद से स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के इस्तीफा देने के बाद बुधवार को आरोप लगाया कि कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी से निपटने में विफलता के लिए उन्हें 'बलि का बकरा' बनाया गया है। विपक्षी पार्टी ने यह सवाल भी किया कि क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा लेकर अपना पल्ला झाड़ लेंगे?

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने ट्वीट किया, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और स्वास्थ्य राज्य मंत्री (अश्विनी चौबे) का इस्तीफा इस बात की ठोस स्वीकारोक्ति है कि मोदी सरकार कोरोना महामारी से निपटने में पूरी तरह विफल रही।
webdunia

उन्होंने दावा किया, ये इस्तीफे मंत्रियों के लिए एक सबक हैं। अगर चीजें अच्छी होंगी तो श्रेय प्रधानमंत्री को जाएगा, लेकिन अगर चीजें खराब हो जाती हैं तो फिर मंत्री पर गाज गिरेगी। जी हुजूरी और चापलूसी की कीमत चुकानी पड़ती है।

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने सवाल किया, जिस महामारी का प्रबंधन नेशनल डिज़ास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी के माध्यम से किया जा रहा है, उसके प्रमुख प्रधानमंत्री स्वयं हैं। क्या वह भी अपने गैर ज़िम्मेदाराना व्यवहार की ज़िम्मेदारी लेंगे? इस्तीफ़ा देंगे? या अकेले स्वास्थ्य मंत्री को बलि का बकरा बना अपना पल्ला झाड़ लेंगे?
ALSO READ: पेट्रोल की कीमत के विरोध में मंत्री साइकल चलाकर पहुंचे विधानसभा
केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को मंत्रिपरिषद से इस्तीफा दे दिया। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। हर्षवर्धन का इस्तीफा ऐसे समय में आया है, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाले मंत्रिपरिषद में महत्वपूर्ण फेरबदल व इसका विस्तार होने जा रहा है।(भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ज्योतिरादित्य सिंधिया : प्रोफाइल