संसद में Rahul Gandhi के बयान पर बवाल, प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्या बोले केंद्रीय मंत्री

Webdunia
सोमवार, 1 जुलाई 2024 (18:12 IST)
Congress MP Rahul Gandhis speech in Parliament : लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बयान पर बवाल मचा हुआ है। सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा था कि कि खुद को हिन्दू कहने वाले हर समय ‘हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं, जिस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों ने जोरदार तरीके से विरोध जताया और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना बहुत गंभीर बात है। राहुल गांधी के बयान के बाद केंद्रीय मंत्रियों ने प्रेस कॉ‍न्फ्रेंस की। इसमें अश्विनी वैष्णव और किरण रिजिजू शामिल थे।
 
ALSO READ: FIR दर्ज होने के कितने दिनों बाद मिलेगा न्‍याय, गृहमंत्री अमित शाह ने दिया यह जवाब...
 
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी का बयान गैरजिम्मेदाराना है। कांग्रेस ने सेना पर उठाया सवाल है। स्पीकर पद को लेकर राहुल गांधी की टिप्पणी गलत है। अग्निवीर पर राहुल गांधी का बयान झूठा है। जिम्मेदार पद पर होते हुए गलत बयानबाजी की। अग्निवीर पर मुआवजे को लेकर राहुल गांधी ने झूठ कहा है। संविधान की कांग्रेस ने धज्जियां उड़ाई हैं। अश्विनी वैष्णव ने कहा कि पी. चिदंबरम, सुशील शिंदे ने गृह मंत्री रहने के दौरान 'हिन्दू आतंक' शब्द का उल्लेख किया था।
ALSO READ: प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी के संसद में दिए बयान का बचाव, बताया किसके बारे में बोला 

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और किरेन रीजीजू ने सोमवार को राहुल गांधी पर आरोप लगाया कि उन्होंने लोकसभा में ‘अत्यधिक गैर जिम्मेदाराना भाषण’ देकर नेता प्रतिपक्ष के जिम्मेदारी भरे पद की गरिमा को कम किया है। उन्होंने गांधी पर हिंदुओं को कथित तौर पर हिंसा से जोड़ने और झूठ फैलाकर उनका ‘गंभीर अपमान’ करने का आरोप भी लगाया।
 
भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि कांग्रेस का हिंदुओं का अपमान करने का इतिहास रहा है। इस दौरान उन्होंने पूर्व गृह मंत्री पी. चिदंबरम और सुशील कुमार शिंदे के धर्म को लेकर किये गये कथित ‘आतंकवाद’ संबंधी कटाक्ष का हवाला दिया।
 
त्रिवेदी ने कहा कि गांधी ने इस बार एक सांसद के रूप में शपथ भगवान के नाम पर नहीं ली। उन्होंने पूछा, ‘‘वर्ष 2014 में उन्होंने हिंदी में ‘ईश्वर’ के नाम पर शपथ ली थी। वर्ष 2014 के बाद से ऐसा क्या बदलाव आया है?’’
 
संसदीय कार्य मंत्री रीजीजू ने कहा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सदन में गांधी के भाषण में किये गए कई दावों को चुनौती दी है और लोकसभा अध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है।
 
‘अग्निपथ योजना’ और अयोध्या में विकास परियोजनाओं के दौरान वहां के निवासियों के लिए मुआवजे को लेकर गांधी की ओर से लगाए गए आरोपों की आलोचना करते हुए संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि उन्हें अपनी बात साबित करनी होगी या माफी मांगनी होगी। वैष्णव ने कहा कि स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को 1,253 करोड़ रुपये से अधिक का मुआवजा दिया गया और उनके पुनर्वास में मदद की गई।
 
रीजीजू ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी सदन में अध्यक्ष बिरला से गांधी द्वारा किए गए दावों को सत्यापित कराने का आग्रह किया क्योंकि वह भ्रामक दावे करके बच नहीं सकते।
 
रेलवे, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्री वैष्णव ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और सुषमा स्वराज जैसे भाजपा नेता अलग-अलग समय पर विपक्ष के नेता रहे और इस पद को और जिम्मेदार और गंभीर बनाया।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More