कांग्रेस ने की पीएम से मांग, वे 1947 के बाद की सबसे बड़ी डकैती के बारे में बताएं

Webdunia
मंगलवार, 12 दिसंबर 2023 (21:31 IST)
Jairam Ramesh's demand to Narendra Modi : कांग्रेस (Congress) ने अपने सांसद धीरज प्रसाद साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी के मुद्दे को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के हमले के बाद उन पर पलटवार करते हुए कहा कि उन्हें 1947 के बाद की सबसे बड़ी 'डकैती' के बारे में बताना चाहिए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने अडाणी समूह से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले का हवाला दिया।
 
मोदी ने कांग्रेस पर साधा निशाना : प्रधानमंत्री मोदी ने साहू से जुड़े परिसरों से 350 करोड़ रुपए से अधिक की बरामदगी के मुद्दे पर मंगलवार को कांग्रेस पर निशाना साधा और इसके लिए एक लोकप्रिय क्राइम सीरीज का हवाला दिया। प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा कि भारत में 'मनी हाइस्ट' कथा की जरूरत किसे है, जब आपके पास कांग्रेस पार्टी है। कांग्रेस की डकैतियां 70 वर्षों से प्रसिद्ध हैं और अभी भी जारी हैं। 'मनी हाइस्ट' एक स्पेनिश ड्रामा सीरीज है जिसकी कहानी के केंद्र में डकैती है।
 
अडाणी ने 17,500 करोड़ रुपए हड़प लिए : रमेश ने 'एक्स' पर पोस्ट किया कि प्रिय नरेन्द्र मोदीजी, देश चाहता है कि आप 1947 के बाद की सबसे बड़ी 'मनी हाइस्ट' (डकैती) के बारे में बताएं। आपके करीबी दोस्त अडाणी ने आयातित कोयले और बिजली उपकरणों की कीमतें बढ़ाकर भारत से 17,500 करोड़ रुपए हड़प लिए। वे ऑफशोर शेल कंपनियों के माध्यम से भारत में 20,000 करोड़ रुपए वापस लाते हैं और सेबी की नजर के सामने अपने स्टॉक की कीमतें बढ़ाते हैं। वे बढ़े हुए स्टॉक का उपयोग करके अपनी सेवा में बैंकों से अरबों रुपए कर्ज लेते हैं।
 
उन्होंने दावा किया कि वह (अडाणी) ईडी, सीबीआई और आईटी का उपयोग करके उपहार में दी गई परियोजनाओं में पैसा निवेश करता है। वे वस्तुत: बहुत नीचे से उठकर सीधे दुनिया के दूसरे सबसे अमीर आदमी बन गए। इस अभूतपूर्व वृद्धि का भुगतान कौन करता है? जनता बढ़े हुए बिजली बिलों के माध्यम से करती है!
 
रमेश ने कहा कि हम जानते हैं कि आप चांग चुंग-लिंग (चीनी नागरिक) और अडाणी समूह से जुड़े नवीनतम खुलासों से ध्यान हटाने के लिए कितने बेताब हैं। यह काम नहीं आएगा। कांग्रेस हिंडेनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद अडाणी समूह पर लगातार भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। इस कारोबारी समूह ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उसने कोई अनियमितता नहीं की है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

India Pakistan Attack News : भारत के हमलों से डरकर बंकर में छिपे पाकिस्तान के PM शहबाज शरीफ

क्या है भारत का S-400 डिफेंस सिस्टम, जिसने पाकिस्तान के मिसाइल हमलों को किया नाकाम

या खुदा आज बचा लो, फूट-फूटकर रोने लगा सांसद, Pakistan में Operation Sindoor का खौफ

India Attacks On Pakistan : राजस्थान में जिंदा पकड़ा गया पाकिस्तानी JF-17 का पायलट

पाकिस्तान ने जम्मू को बनाया निशाना, मिसाइलों और ड्रोनों से किया हमला, भारतीय सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सायरन से कैसे बची जम्मू के एक परिवार की जान, धमाके की आवाज सुन लगा सब कुछ खत्म हो गया

क्या पाकिस्तान के कब्जे में हैं स्क्वाड्रन लीडर शिवांगी सिंह? आखिर क्या है सच्चाई

मीडिया चैनलों में नहीं बजेगा सायरन, जानिए वजह

Maharashtra: साइबर पुलिस ने भारत-पाक सैन्य संघर्ष पर 5000 फर्जी पोस्ट सोशल मीडिया मंच से हटाए

ऑपरेशन सिंदूर की कर्नल सोफिया कुरैशी का रानी लक्ष्मीबाई से क्या है कनेक्शन

अगला लेख