नई दिल्ली। कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर शुक्रवार को नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री ने पेट्रोलियम उत्पादों के मूल्य में कटौती के नाम पर 'जनता को ठगने' का किया है।
पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा, 'एक हाथ से दिया, दूसरे हाथ से छीना! 4 अक्टूबर-1.5 रुपए की कटौती ,12 अक्टूबर-यानी पिछले 7 दिनों में ही (दिल्ली) में पेट्रोल-0.98 रुपए/लीटर बढ़ा-यानि लगभग एक रुपए की डकैती।'
सुरजेवाला ने कहा, 'डीज़ल-1.9 रुपए प्रति लीटर बढ़ा-यानि जितना दिया, उससे ज़्यादा लिया।' उन्होंने कहा, 'मोदी जी,एक ही हफ़्ते में जनता को कैसे ठगा जाए, ये कोई आपसे सीखे! (भाषा)