आदित्यनाथ की उमा भारती से तुलना क्यों नहीं हो सकती?

Webdunia
शनिवार, 18 मार्च 2017 (20:40 IST)
उत्तर प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और मध्यप्रदेश की पूर्व मुख्‍यमंत्री उमा भारती में एक बड़ी समानता है कि दोनों ही भगवाधारी संन्यासी हैं और राजनेता भी हैं। साथ ही दोनों की छवि कट्‍टरवादी हिन्दू नेता की भी हैं, मगर वर्तमान संदर्भों इन दोनों नेताओं की तुलना नहीं हो सकती। आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बन गए हैं, हालांकि पार्टी ने राज्य मुख्‍यमंत्री के रूप में उनका चेहरा सामने रखकर चुनाव नहीं लड़ा था। 
दूसरी ओर यदि उमा भारती की बात करें तो उमा ने जब दिग्विजय के खिलाफ मैदान संभाला था तो मध्यप्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा का एकमात्र चेहरा वे ही थीं। साथ ही स्वाभाविक रूप से वे मुख्‍यमंत्री पद की भी दावेदार भी थीं। उन्होंने पूरी दबंगता से चुनाव लड़ा और सत्ता भी हासिल की, लेकिन जिस तरह से उन्होंने शासन किया कुर्सी उनके हाथ से निकल गई। 
 
अपनी सनक के लिए मशहूर उमा ने एक मुकदमे के चलते आवेश में मुख्‍यमंत्री पद की कुर्सी छोड़ दी थी। साथ ही उनके निर्णयों के चलते राज्य में न सिर्फ खुद उमा की बल्कि पार्टी की छवि को भी नुकसान पहुंचा था। ऐसा ही कुछ आदित्यनाथ को लेकर भी माना जा रहा है कि वे अपने फैसलों से पार्टी को मुश्किल में डाल सकते हैं। चूंकि उनकी छवि एक उग्र राजनेता की है साथ ही अपने बयानों के चलते वे विवादों में भी रहते हैं।
 
हालांकि मुख्‍यमंत्री पद के लिए नाम घोषित होने के बाद उन्होंने सिर्फ विकास की बात कही है, लेकिन फिलहाल पार्टी उनको लेकर पूरी तरह आश्वस्त नहीं है। इसीलिए उन पर अंकुश बनाए रखने के लिए केशव मौर्य और दिनेश शर्मा को उनका सहयोगी बनाया गया है। यह बात उमा भारती के साथ नहीं थी। वे अपने बूते ही सब निर्णय लेती थीं, उन पर किसी का अंकुश नहीं था। अब योगी, उमा की तर्ज पर काम करेंगे या फिर अपनी नई शैली विकसित कर राज्य में विकास की गंगा बहाएंगे, यह तो आने वाला समय ही बताएगा। इसलिए फिलहाल योगी की तुलना उमा भारती से करना उचित नहीं होगा।

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More