Weather Predict : उत्तर भारत में जारी शीतलहर का प्रकोप, इन राज्यों में हो सकती है बारिश

Webdunia
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020 (08:38 IST)
नई दिल्ली। उत्तर भारत में मैदानी इलाकों तक मौसम शुष्क हो गया है, 10 फरवरी को भी मौसम शुष्क रहने की संभावना है, क्योंकि उत्तर भारत में कोई सक्रिय मौसमी सिस्टम नहीं है। पिछले दिनों पहाड़ों पर हुई भारी बर्फबारी का असर मैदानी राज्यों में अब तक दिख रहा है और ठंड काफी बढ़ गई है। इस ठंड का असर आगे भी दिखेगा। उत्तर-पश्चिमी ठंडी हवाएं 10 फरवरी को जारी रहेंगी जिससे तापमान में और गिरावट दर्ज होगी।
ALSO READ: बर्फ में फंसे 9 लोगों की SDRF ने बचाई जान, वाहन फिसलकर चट्टान में फंस गया था
पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश और राजस्थान में रात और सुबह के समय बेमौसम सर्दी बढ़ेगी, क्योंकि अमृतसर, हिसार, अंबाला, करनाल, दिल्ली, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, लखनऊ, जयपुर समेत अधिकांश शहरों में तापमान गिरकर सामान्य से 4-5 डिग्री नीचे चला जाएगा और शीतलहर के हालात बनेंगे।
 
मध्यभारत में भी अब पूर्वी मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और विदर्भ में मौसम शुष्क होगा व इन राज्यों में भी ठंडी उत्तर-पश्चिमी हवाएं चलेंगी जिससे रात के तापमान में गिरावट दर्ज होगी। लेकिन मौसम साफ होने से दिन में पारा कुछ ऊपर जा सकता है।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर में सर्दी और बर्फबारी ने बढ़ाई सेना की मुसीबत
दूसरी ओर महाराष्ट्र के कुछ भागों में आर्द्रता बनी हुई है, क्योंकि यहां एक सर्कुलेशन बना है। इससे उम्मीद है कि मध्य महाराष्ट्र और दक्षिणी मराठवाड़ा में कुछ स्थानों पर अगले 24 घंटों तक हल्की वर्षा देखने को मिल सकती है।
 
एक ट्रफ रेखा दक्षिणी तमिलनाडु से लेकर मराठवाड़ा तक बनी हुई है। इसके प्रभाव से कर्नाटक और तमिलनाडु में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। इसके अलावा आंध्रप्रदेश और तेलंगाना पर एक तरफ से शुष्क हवाएं और दूसरी ओर से आर्द्र हवाएं आ रही हैं। इसके चलते तटीय आंध्रप्रदेश में कुछ स्थानों पर मध्यम बारिश हो सकती है।
 
आंध्रप्रदेश के बाकी हिस्सों और तेलंगाना में 1-2 स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है। अरब सागर के दक्षिणी हिस्सों और इससे सटे इलाकों पर बने सर्कुलेशन के कारण दक्षिणी केरल के शहरों में छिटपुट बारिश हो सकती है।

मध्यप्रदेश  में 2 दिन और बढ़ेगी ठंडक : मौसम विज्ञानियों के मुताबिक उत्तर-पश्चिम से आ रही सूखी व ठंडी हवाओं का असर मध्यप्रदेश पर हो रहा है। अगले 2 दिन में इंदौर समेत पश्चिमी मप्र में तापमान में मामूली बढ़त होगी, लेकिन ठंडी बनी रहेगी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

Petrol Diesel Price: पेट्रोल डीजल के ताजा भाव जारी, जानें आपके नगर में क्या हैं कीमतें

झारखंड में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, CM सोरेन के निजी सलाहकार के घर रेड

महसूस हो रही है रतन टाटा की कमी, 1 माह बाद पीएम मोदी ने इस तरह किया याद

Weather Updates: पहाड़ों पर ठंड ने दस्तक दी, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश दर्ज

LIVE: अकोला और नांदेड़ में गरजेंगे पीएम मोदी, झारखंड में अमित शाह की 4 चुनावी सभाएं

अगला लेख
More