नई दिल्ली। पेट्रोल और डीजल के बाद अब सीएनजी ने भी झटका देना शुरू कर दिया है। राजधानी दिल्ली में कल यानी बुधवार से सीएनजी गैस की कीमत में भी बढ़ोतरी हो जाएगी। दिल्ली में 12 दिन में दूसरी बार सीएनजी के दाम में इजाफा होने जा रहा है।
खबरों के अनुसार, इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में सीएनजी के दाम बढ़ाने का फैसला लिया है। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में सीएनजी की कीमत 49.76 रुपए प्रति किलो हो जाएगी। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा प्राकृतिक गैस की कीमतें 62 फीसदी बढ़ाने से सीएनजी और पीएनजी की कीमत बढ़ी है।
इसके अलावा कंपनी ने पीएनजी की कीमतों में भी बदलाव किया है। 13 अक्टूबर से राजधानी दिल्ली में पीएनजी की कीमत 35.11 रुपए प्रति SCM होगी।