आप नेता संजय सिंह का दावा, स्कूल को गिराने की योजना बना रही है भाजपा

Webdunia
शुक्रवार, 7 अप्रैल 2023 (15:58 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि भाजपा दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर अपने नए केंद्रीय कार्यालय से सटे एक सरकारी स्कूल को तोड़कर उस पर कब्जा करने जा रही है। सिंह ने यहां आरोप लगाया कि भाजपा के नए केंद्रीय कार्यालय का पास के एक सरकारी स्कूल पर अतिक्रमण है और पार्टी अब उस पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रही है।
 
राज्यसभा सदस्य सिंह ने दावा किया कि भाजपा के नए कार्यालय के ठीक बगल में एक सरकारी स्कूल को गिराया जा रहा है, क्योंकि पार्टी जमीन पर कब्जा करना चाहती है। पहले उन्होंने स्कूल पर कब्जा करके एक पार्टी कार्यालय बनाया और अब, वे उस पर बुलडोजर चलाने की योजना बना रहे हैं। आप ऐसा कभी नहीं होने देगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर स्कूल को तोड़ा गया तो 350 से ज्यादा बच्चों का भविष्य दांव पर लग जाएगा और जब तक दिल्ली में आप की सरकार है, तब तक किसी स्कूल को गिराने नहीं दिया जाएगा। भाजपा पुनर्विकास के नाम पर स्कूल को ध्वस्त करने की योजना बना रही है।
 
मनीष सिसोदिया के जेल से लिखे पत्र का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि पूर्व उपमुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री की कम शिक्षा को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की है और कहा कि देश को किसी ऐसे व्यक्ति द्वारा नहीं चलाया जा सकता है, जो शिक्षा के महत्व को न समझता हो।
 
इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्विटर पर एक पत्र पोस्ट किया जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा है कि अगर प्रधानमंत्री कम पढ़े-लिखे हैं तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। सिसोदिया ने पत्र में दावा किया कि (नरेन्द्र) मोदी विज्ञान को नहीं समझते हैं, मोदीजी शिक्षा के महत्व को (भी) नहीं समझते हैं। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ सालों में देश में 60 हजार स्कूल बंद कर दिए गए हैं।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

ये है मुंबई का सबसे लंबा डिजिटल अरेस्ट, 1 महीने वॉट्सऐप कॉल पर रखा, 6 खातों से लूटे 3.8 करोड़

LIVE: संभल में 30 नवंबर तक बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक

विजयपुर में कांग्रेस की जीत जीतू पटवारी के लिए संजीवनी, कैबिनेट मंत्री रामनिवास रावत की हार से चरम पर पहुंचेगी नई-पुरानी भाजपा की लडाई?

महाराष्ट्र के CM एकनाथ शिंदे ने दिया इस्तीफा, 29-30 नवंबर को शपथ ग्रहण संभव

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

अगला लेख
More