Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

संसद के विशेष सत्र का एजेंडा आया सामने, ये 4 विधेयक पेश करेगी मोदी सरकार

हमें फॉलो करें संसद के विशेष सत्र का एजेंडा आया सामने, ये 4 विधेयक पेश करेगी मोदी सरकार
नई दिल्ली , बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (23:51 IST)
Special session of Parliament : संसद के 5 दिवसीय विशेष सत्र (Parliament Special Session) में देश के 75 साल के इतिहास पर चर्चा होगी। केंद्र सरकार ने बुधवार की शाम इसकी घोषणा कर दी। सरकार इस दौरान चार विधेयकों को भी मंजूरी देगी। इनमें मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति (Chief Election Commissioner) से संबंधित विधेयक भी शामिल है। संसद के विशेष सत्र में संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा के अलावा चार विधेयकों का भी उल्लेख है। 
 
इन विधेयकों पर होगी चर्चा : एडवोकेट संशोधन विधेयक 2023 और प्रेस एवं आवधिक पंजीकरण विधेयक 2023 राज्यसभा से पारित एवं लोकसभा में लंबित हैं। वहीं, डाकघर विधेयक 2023 तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त, अन्य निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति, सेवा शर्त विधेयक 2023 सूचीबद्ध है।
 
उपलब्धियों पर होगी चर्चा : संसद के 18 सितंबर से शुरू होने वाले पांच दिन के विशेष सत्र के दौरान संविधान सभा से लेकर आज तक संसद की 75 वर्षों की यात्रा, उपलब्धियों, अनुभवों, स्मृतियों और सीख पर चर्चा होगी।
 
लोकसभा और राज्यसभा सचिवालयों ने हाल में अपने बुलेटिन में कहा था कि संसद का विशेष सत्र 18 सितंबर से शुरू होगा और सरकार के कामकाज को देखते हुए यह 22 सितंबर तक चलेगा। इसमें कहा गया कि सत्र आमतौर पर पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न एक बजे और फिर अपराह्न दो बजे से शाम छह बजे तक चलेगा।
 
18 को बुलाई सर्वदलीय बैठक : सचिवालय सूत्रों के अनुसार, विशेष सत्र के दौरान दोनों सदनों में प्रश्नकाल और गैर-सरकारी कामकाज नहीं होगा। सरकार ने 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के पांच दिवसीय विशेष सत्र से पहले 17 सितंबर को एक सर्वदलीय बैठक बुलाई है।
 
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया। इस महीने 18 सितंबर से शुरू होने वाले ससंद सत्र से पहले 17 सितंबर को शाम साढ़े चार बजे सभी दलों के सदन के नेताओं की बैठक बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि ‘इस संबंध में आमंत्रण नेताओं को ई-मेल से भेज दिया गया है। पत्र भी भेजे जाएंगे।
 
सोनिया गांधी ने पूछे थे सवाल : कांग्रेस संसदीय दल की प्रमुख सोनिया गांधी ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि 18 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के विशेष सत्र के दौरान देश की आर्थिक स्थिति, जातीय जनगणना, चीन के साथ सीमा पर गतिरोध और अडाणी समूह से जुड़े नए खुलासों की पृष्ठभूमि में संयुक्त संसदीय समिति (JPC) गठित करने की मांग समेत नौ मुद्दों पर उचित नियमों के तहत चर्चा कराई जाए।
 
बुधवार को फिर उठाया सवाल : कांग्रेस ने संसद के विशेष सत्र के लिए एजेंडे की सूचना नहीं होने को लेकर बुधवार को एक बार फिर सवाल उठाया और कहा कि सत्र आरंभ होने में केवल 5 दिन शेष है, लेकिन शायद ‘एक व्यक्ति’ को छोड़कर एजेंडे के बारे में किसी के पास जानकारी नहीं है। एजेंसियां Edited by:  Sudhir Sharma

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

'हमें बस बोलना है और निकल लेना है', एकनाथ शिंदे के इस वीडियो से मचा हंगामा