रेलवे ने 2022 में फिल्मों की शूटिंग से कमाए रिकॉर्ड 2.32 करोड़ रुपए

Webdunia
शुक्रवार, 23 दिसंबर 2022 (17:01 IST)
मुंबई। मध्य रेलवे (सीआर) ने 2022 में अपने परिसरों में फिल्मों की शूटिंग से 2.32 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड कमाई की। पिछले साल यह कमाई 1.17 करोड़ रुपए थी। शूटिंग के लिए निर्माताओं की पहली पसंद प्रतिष्ठित छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस रहा।किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए सीआर के लिए फिल्म की शूटिंग से प्राप्त होने वाली यह राशि सबसे अधिक है।

यह जानकारी एक अधिकारी ने गुरुवार को दी। उन्होंने कहा कि किसी भी कैलेंडर वर्ष के लिए सीआर के लिए फिल्म की शूटिंग से प्राप्त होने वाली यह राशि सबसे अधिक है। उन्होंने कहा कि विभिन्न स्थानों और रेलगाड़ियों के डिब्बों में शूटिंग के साथ यह उपलब्धि हासिल की गई।

उन्होंने कहा, कुल 14 फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है, जिनमें आठ फीचर फिल्म, तीन वेब सीरीज, एक डॉक्यूमेंट्री, एक लघु फिल्म और एक विज्ञापन शामिल है। फिल्म ‘2 ब्राइड्स’ से सबसे ज्यादा 1.27 करोड़ रुपए की कमाई हुई, जिसकी शूटिंग एओला, कान्हेगांव स्टेशनों पर शूटिंग से हुई जिसके लिए 18 दिनों तक एक विशेष ट्रेन का इस्तेमाल किया गया।

वहीं पनवेल के पास आप्टा रेलवे स्टेशन पर तीन दिन के लिए एक विशेष ट्रेन के साथ शूटिंग की गई और 29.40 लाख रुपए प्राप्त किए गए। छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस सबसे पसंदीदा फिल्म शूटिंग स्थान बना हुआ है। इस साल यहां पांच फिल्मों की शूटिंग की गई थी, जिसमें विज्ञापन भी शामिल है।

अन्य लोकप्रिय स्थलों में आप्टा, पनवेल, लोनावाला, खंडाला, वाथर, सतारा जैसे रेलवे स्टेशन और तुर्भे तथा वाडी बंदर जैसे रेलवे यार्ड रहे। नए उभरते स्थानों में मनमाड और अहमदनगर के बीच एओला तथा नवनिर्मित अहमदनगर-आष्टी खंड पर नारायण दोहो शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, इससे पहले ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’, ‘कमीने’, ‘रब ने बना दी जोड़ी’, ‘रा-वन’, ‘रावण’, ‘प्रेम रतन धन पायो’, ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, ‘कुछ कुछ होता है’, ‘दबंग’, ‘दरबार’, ‘रंग दे बसंती’, ‘बागी’ और खाकी जैसी सुपरहिट फिल्मों की शूटिंग मध्य रेलवे के परिसरों में हो चुकी है।

फिल्म शूटिंग की अनुमति में तेजी लाने के लिए हाल में एकल खिड़की प्रणाली शुरू की गई है। मध्य रेलवे ने अपनी सुगम प्रक्रिया के साथ, फिल्म शूटिंग के लिए अपने स्थान का उपयोग करने के लिए प्रोडक्शन हाउस को आकर्षित किया है और यह रिकॉर्ड राजस्व अर्जित किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More