संघर्ष विराम की धज्जियां उड़ा रही है पाक सेना

सुरेश एस डुग्गर
श्रीनगर। पिछले हफ्ते सीमा पर गोलाबारी न करने के ‘मौखिक’ समझौते के बाद ही पाक सेना ने एलओसी के कई सेक्टरों में गोलाबारी करके यह दर्शा दिया कि उसके लिए ऐसे समझौतों का कोई मूल्य नहीं है। यही कारण है कि दोनों देशों के बीच वर्ष 2003 में सीमाओं पर गोलाबारी को रोकने के लिए हुआ सीजफायर पाक सेना की बंदूकों से निकलने वाली गोलियों से बुरी तरह छलनी हो चुका है।
 
इस साल 26 नवंबर को अपने 14 साल पूरे करने जा रहा सीजफायर पाक गोलियों तथा गोलों की बरसात से कितना छलनी हो चुका है इसको आंकड़ों से समझा जा सकता है। पिछले साल के आंकड़ों के मुताबिक, पाक सेना ने 240 बार एलओसी और सीमा पर अकारण गोली चलाई तथा गोलों की बरसात की। वर्ष 2015 के आंकड़े कहते हैं कि हर दूसरे दिन सीजफायर की मर्यादा को तार-तार किया गया।
 
इस साल यह कम होने के स्थान पर और बढ़ते चले गए। आधिकारिक आंकड़ा कहता है कि इस वर्ष 31 अगस्त तक तकरीबन 300 बार अर्थात प्रतिदिन कह लीजिए या फिर कभी-कभी दिन में दो बार भी पाक सेना ने सीजफायर को तार-तार कर दिया।
 
ऐसा भी नहीं है कि 2003 में लागू होने के बाद से पाकिस्तान से सटी सीमाओं पर लगातार शांति बनी रही थी, बल्कि पहले सीजफायर उल्लंघन की घटनाओं को आतंकियों द्वारा की जाने वाली गोलीबारी समझ लिया जाता था, पर पिछले करीब 5 सालों से यह स्पष्ट हो चुका है कि पाक सेना ही गोलों की बरसात कर जानमाल को क्षति पहुंचा रही है।
 
हैरान कर देने वाली बात यह है कि सीजफायर के जारी रहने के बावजूद एलओसी और सीमाओं पर गोलीबारी नागरिकों व सैनिकों की जानें ले रही है। अगर जुलाई का ही आंकड़ा लें तो पता चलता है कि कुल 11 मरने वालों में 9 तो सैनिक थे। अधिकतर सैनिकों को पाकिस्तानी सेना के निशानेबाजों ने स्नाइपर राइफलों से दागी गई गोलियों से मारा था। रक्षा सूत्रों के बकौल सीजफायर के इन 13 सालों में सेना उस पार से होने वाली रहस्यमयी गोलीबारी, जो दरअसल स्नाइपर शॉट होते हैं, 100 से अधिक जवानों को खो चुकी है।
 
पाक सेना द्वारा किए जाने वाले सीजफायर उल्लंघन का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। हालत यह है कि अब वे घरों से बाहर निकलने को भी कतराने लगे हैं। एलओसी के इलाकों में तो बार-बार स्कूलों के बंद होने से पढ़ाई का नुकसान छात्रों को झेलना पड़ रहा है। ऐसा इसलिए क्योंकि पाक सेना अब स्कूलों को निशाना बनाकर गोले दाग रही है।
Show comments

जरूर पढ़ें

tirupati laddu पर छिड़ी सियासी जंग, पशु चर्बी के दावे पर तेदेपा-वाईएसआरसीपी आमने-सामने

Kolkata Doctor Case : जूनियर डॉक्‍टरों ने खत्‍म की हड़ताल, 41 दिन बाद लौटेंगे काम पर

कटरा चुनावी रैली में कांग्रेस-नेकां पर गरजे PM मोदी, बोले- खून बहाने के पाकिस्तानी एजेंडे को लागू करना चाहता है यह गठबंधन

Mangaluru : 2 सिर और 4 आंख वाला दुर्लभ बछड़ा पैदा हुआ, देखने के लिए उमड़ा हुजूम

वन नेशन वन इलेक्शन में दक्षिण भारत पर भारी पड़ेगा उत्तर भारत?

सभी देखें

नवीनतम

Haryana : खट्टर के भतीजे ने कांग्रेस में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, बोले- भाजपा और अपने चाचा के साथ हूं

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

Tirupati Laddu : CM नायडू बोले- YSRCP ने भंग की TTD की पवित्रता, लड्डू में मिलावटी घी का किया इस्तेमाल

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

अगला लेख
More