Hathras case : CBI करेगी नई सिरे से जांच, गाजियाबाद में दर्ज कराया मुकदमा

अवनीश कुमार
रविवार, 11 अक्टूबर 2020 (15:08 IST)
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के हाथरस कांड की जांच करने के लिए सीबीआई ने रविवार को पूरे मामले को अपने हाथों में ले लिया है तो और अब सीबीआई नए सिरे से इसकी जांच करने जा रही है। इस संबंध में गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस में 14 सितंबर को गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुई जघन्य अपराध की घटना की जांच अपने हाथ में ले ली है और इस संबंध में गाजियाबाद में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।जिसके चलते केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने रविवार सुबह भारतीय दंड संहिता की सामूहिक बलात्कार और हत्या से संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की।

जबकि घटना को लेकर इससे पहले मृतका के भाई की शिकायत पर हाथरस जिले के चंदपा थाने में इस घटना के संबंध में मामला दर्ज किया गया था। पूरे मामले को लेकर सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया है कि शिकायतकर्ता ने 14 सितंबर को आरोप लगाया था कि आरोपियों ने बाजरे के खेत में उसकी बहन का गला घोंटने की कोशिश की।

जिसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार के अनुरोध पर और भारत सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी करने के बाद रविवार को सीबीआई ने इस संबंध में मामला दर्ज किया है और पूरे मामले की जांच के लिए एक दल का गठन किया है।
गौरतलब है कि हाथरस में गुड़िया (काल्पनिक) के साथ हुए जघन्य अपराध को लेकर जहां पूरा विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा था तो वहीं सड़कों पर निकल आम लोग भी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे, जिसके बाद सरकार ने आनन-फानन में एसआईटी गठन करते हुए सीबीआई जांच के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध किया था।

सम्बंधित जानकारी

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

कौन है आतंकी अर्श डल्ला, जिसे कनाडा पुलिस ने किया गिरफ्तार

कांग्रेस नेता मतीन अहमद AAP में हुए शामिल

LIVE: CM विजयन पर प्रियंका गांधी वाड्रा का निशाना, कहा उन्होंने वायनाड के लिए क्या किया

Maharashtra Election : 500 में सिलेंडर, महिलाओं को 3000 और जातीय जनगणना का वादा, महाराष्ट्र के लिए MVA का घोषणा पत्र

छत्तीसगढ़ में होगा जनजातीय गौरव दिवस समारोह, मनसुख मांडविया निकालेंगे पदयात्रा, 10 हजार युवा होंगे शामिल

अगला लेख
More