Kolkata Doctor Case : CBI टीम ने शुरू की जांच, घटना स्‍थल का किया दौरा, मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (23:25 IST)
CBI starts investigation in Kolkata woman doctor case : केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) के अतिरिक्त निदेशक के नेतृत्व में 25 सदस्यीय विशेष टीम ने पश्चिम बंगाल के एक सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर की बलात्कार के बाद हत्या के मामले की जांच बुधवार को शुरू कर दी। एजेंसी ने मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। टीम ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल का दौरा किया, जहां 9 अगस्त को प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था।

अधिकारियों ने यह जानकारी दी। सीबीआई के एक सूत्र ने बताया कि एजेंसी ने डॉक्टर के कथित बलात्कार और हत्या के सिलसिले में दिल्ली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। अधिकारियों ने बताया कि जांच दल में मुख्य रूप से एजेंसी की विशेष अपराध इकाई और स्थानीय इकाई के कर्मी शामिल हैं। आज सुबह कोलकाता पहुंचने के बाद टीम ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी और कोलकाता पुलिस से सभी दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिए।
ALSO READ: कोलकाता रेप मर्डर केस : भाजपा ने मांगा ममता बनर्जी का इस्तीफा, लगाए गंभीर आरोप
उन्होंने बताया कि टीम में एक संयुक्त निदेशक भी हैं। इनके अलावा चिकित्सा और फोरेंसिक विशेषज्ञ तथा अपराध के मामलों में व्यापक अनुभव रखने वाले अधिकारी भी शामिल हैं। उन्होंने आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के सेमिनार हॉल का दौरा किया, जहां 9 अगस्त को प्रशिक्षु डॉक्टर का शव मिला था।
 
कोलकाता पुलिस ने मुख्य संदिग्ध संजय रॉय को सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद कोलकाता के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में सीबीआई को सौंप दिया। अधिकारियों ने बताया कि मामला सुलझने तक सीबीआई की टीम कोलकाता में डेरा डाले रहेगी। केंद्रीय एजेंसी के एक अधिकारी ने बताया कि मामले की जांच के लिए सीबीआई अधिकारियों के तीन समूह बनाए गए हैं।
ALSO READ: हाईकोर्ट ने CBI को क्यों सौंपी कोलकाता रेप मर्डर केस की जांच? जानिए वजह
उन्होंने बताया, एक समूह आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का दौरा करेगा और गवाहों तथा उस रात ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों से बातचीत करेगा। एक अन्य समूह गिरफ्तार स्वयंसेवक को मेडिकल परीक्षण के बाद स्थानीय अदालत ले जाएगा और उसकी हिरासत के लिए याचिका दायर करेगा, जबकि तीसरा समूह जांच कर रहे कोलकाता पुलिस के अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करेगा।
 
कलकत्ता उच्च न्यायालय ने मंगलवार को मामले की जांच कोलकाता पुलिस से केंद्रीय एजेंसी को सौंपने का आदेश दिया और पुलिस को निर्देश दिया कि वह शाम तक केस डायरी और 14 अगस्त को सुबह 10 बजे तक सभी अन्य दस्तावेज सीबीआई को सौंप दे।
ALSO READ: कोलकाता बलात्कार मामला: आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला डॉक्टरों और नर्सों का क्या है कहना
केंद्रीय एजेंसी के एक अन्य सूत्र ने बताया, आज हमारे अधिकारी पीड़ित महिला डॉक्टर और उस दिन ड्यूटी पर मौजूद लोगों के फोन विवरण मांगेंगे। वे स्थानीय अदालत में प्राथमिकी दाखिल कर सकते हैं। सीबीआई के दो अधिकारी मंगलवार शाम टाला थाने पहुंचे और कोलकाता पुलिस की जांच से संबंधित दस्तावेज हासिल किए। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

अगला लेख
More