Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

मनीष सिसोदिया से पूछताछ शुरू, कहा- मेरे जेल जाने पर अफसोस मत करना, गर्व करना...

हमें फॉलो करें Manish Sisodia
, सोमवार, 17 अक्टूबर 2022 (12:37 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से आबकारी नीति मामले में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने सोमवार को पूछताछ शुरू हो गई है। वहीं, सिसोदिया ने सीबीआई कार्यालय पहुंचने से पहले कहा कि मेरे जेल जाने पर अफसोस मत करना, गर्व करना... 
 
उन्होंने बताया कि वह पूर्वाह्न सवा 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे। उन्हें सीधे पहली मंजिल पर भ्रष्टाचार रोधी शाखा के कार्यालय ले जाया गया। अधिकारियों ने बताया कि आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने के बाद उनसे दिल्ली की आबकारी नीति, प्राथमिकी में आरोपी बनाए गए लोगों से उनके संबंधों और छापेमारी में बरामद दस्तावेजों के सिलसिले में पूछताछ की जा रही है।
 
मेरे लिए गर्व की बात : सिसोदिया ने कहा कि मेरे लिए गर्व की बात है कि मैं देश के लिए क़ुर्बानी दे सकूं। उन्होंने कहा कि अंग्रेज़ों ने बापू पर फ़र्ज़ी मुकदमे करके जेल में भेजा था, उसी तरह ये लोग झूठे केस कर मुझे जेल में डालना चाहते हैं क्योंकि गुजरात की जनता अपने लिए स्कूल और अस्पताल की मांग कर रही है। मेरे जेल जाने पर अफसोस मत करना, गर्व करना... 
webdunia
उन्होंने बताया कि सीबीआई युवजन श्रमिक रायथू कांग्रेस पार्टी के लोकसभा सांसद मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के बेटे राघव रेड्डी से भी इस मामले में पूछताछ कर रही है।
 
पहले राजघाट गए : सिसोदिया इससे पहले सुबह आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यालय और महात्मा गांधी के समाधि स्थल राजघाट गए। उनके आवास के बाहर भी बड़ी संख्या में उनके समर्थक एकत्रित हो गए और उनके सीबीआई कार्यालय पहुंचने तक उनके साथ मौजूद रहे। दिल्ली पुलिस ने एहतियाती तौर पर पहले ही सिसोदिया के मथुरा रोड स्थित आवास के आसपास सोमवार को सुरक्षा बढ़ाने के साथ ही निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
 
एलजी ने की थी जांच की सिफारिश : सीबीआई ने अगस्त में सिसोदिया और 14 अन्य के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की थी। अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली के उपराज्यपालय विनय कुमार सक्सेना ने दिल्ली आबकारी नीति 2021-22 के क्रियान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
 
उन्होंने बताया कि प्राथमिकी दर्ज होने के बाद एजेंसी ने सिसोदिया के परिसरों पर छापेमारी की और गाजियाबाद के एक बैंक में उनके लॉकर की तलाशी भी ली।
 
हमारे नेता भ्रष्टाचारी नहीं : आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने ट्‍वीट कर कहा कि हमारे नेता कोई भ्रष्टाचारी नहीं जो मुंह छिपाकर सीबीआई के पास जाएं। हर कार्यकर्ता को मनीष सिसोदिया पर गर्व है। ये आज़ादी की दूसरी लड़ाई है। हम हर क़ुर्बानी के लिए तैयार हैं।
 
जश्ने भ्रष्टाचार : दूसरी ओर, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि जिस प्रकार से मनीष सिसोदिया एक खुली कार में अपने समर्थकों के साथ नारे लगाते हुए निकले हैं, ऐसा लग रहा है कि मानो कोई किला फतह कर वापस आ रहा है। ये कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि ये जश्ने भ्रष्टचार है। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala (वेबदुनिया/भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल के घर पर हमला, कार में की तोड़फोड़, CM केजरीवाल बोले, ये तो ‘खुलेआम कत्ल’ है