सीबीआई चीफ आलोक वर्मा को इन 5 कारणों ने करवाया बर्खास्‍त...

Webdunia
शुक्रवार, 11 जनवरी 2019 (22:36 IST)
भ्रष्टाचार और कर्तव्य में लापरवाही बरतने के आरोप में गुरुवार को आखिरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति ने मैराथन बैठक के बाद आलोक वर्मा को सीबीआई निदेशक के पद से हटा दिया। हालांकि वर्मा ने इन आरोपों को झूठे, निराधार और फर्जी करार दिया है। आइए, जानते हैं वो पांच प्रमुख कारण जिनके कारण आलोक वर्मा को मिली पद से छुट्टी...


1. सीबीआई के स्पेशल डायरेक्टर राकेश अस्थाना ने कैबिनेट सचिव और केंद्रीय सतर्कता आयोग को पत्र लिखकर सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा के खिलाफ भ्रष्टाचार और अनियमितता के कम से कम 10 मामलों का जिक्र किया था। अस्‍थाना का आरोप था कि वर्मा ने मीट कारोबारी मोइन कुरैशी से जुड़े मामले की जांच को प्रभावित करने के लिए सतीश बाबू सना से 2 करोड़ रुपए की रिश्वत ली थी।

2. आलोक वर्मा पर यह भी गंभीर आरोप लगाया गया कि उन्‍होंने रेलवे के 2 होटलों का ठेका देने से जुड़े लालू प्रसाद यादव के खिलाफ जांच के मामले में दखल दिया और इस मामले में पुख्ता सबूत होने के बावजूद एक वरिष्ठ अधिकारी को बचाया और जांच में से उनका नाम भी हटा दिया।

3. आलोक वर्मा को पद से बर्खास्‍त करने में एक कारण यह भी रहा कि हरियाणा के एक जमीन घोटाले के मामले में उन पर गंभीर आरोप लगाए गए। इस घोटाले की शुरुआती जांच को बंद करने को सुनिश्चित करने के लिए 36 करोड़ रुपए का सौदा हुआ। इतना ही नहीं उन पर आरोप हैं कि वे हरियाणा के तत्कालीन टाउन एंड कंट्री प्लानिंग के डायरेक्टर और एक रियल एस्टेट कंपनी के संपर्क में भी थे।

4. वर्मा पर यह भी आरोप था कि उन्होंने कस्टम डिपार्टमेंट द्वारा पकड़े गए एक गोल्ड स्मगलर को बचाया था। इस मामले में उन्‍होंने स्मगलर को पुलिस सुरक्षा से बाहर निकालने का निर्देश दिया था। यह साल 2016 की बात है जब वे दिल्ली पुलिस के कमिश्नर थे।

5. वर्मा को उनके पद से छुट्टी दिलाने में एक और कारण यह भी रहा कि उन पर यह भी गंभीर आरोप थे कि उन्होंने दागी अफसरों को सीबीआई में लेने की कोशिश की। कहा गया कि वर्मा ने 2 दागी अफसरों को सीबीआई में लाने की कोशिश की थी, जबकि दोनों के खिलाफ प्रतिकूल रिपोर्ट थी।

उल्‍लेखनीय है कि यही वो प्रमुख गंभीर आरोप रहे जो आलोक वर्मा पर लगाए गए, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली उच्चाधिकार प्राप्त चयन समिति ने कड़ा फैसला लिया और परिणामस्‍वरूप वर्मा को अपने पद से हाथ धोना पड़ा।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

क्या दिल्ली में फाइनल हो गया महाराष्ट्र के CM का नाम, आज सस्पेंस हो जाएगा खत्म

Adani को लेकर खरगे ने मोदी पर साधा निशाना, बोले- देश की छवि खराब कर रहे हैं प्रधानमंत्री

संभल हिंसा : SP बोले अपने नेताओं के चक्कर में भविष्य बरबाद मत करो

वैष्णोदेवी में रोपवे का विरोध हो गया हिंसक, हड़ताल और पत्थरबाजी में दर्जनभर जख्मी

अगला लेख
More