Vinesh Phogat CAS Hearing Verdict : विनेश फोगाट को नहीं मिलेगा सिल्वर मेडल, कोर्ट ने अपील खारिज की

Webdunia
बुधवार, 14 अगस्त 2024 (00:10 IST)
भारतीय पहलवान विनेश फोगाट की ओलंपिक रजत पदक पाने की उम्मीदें बुधवार को ध्वस्त हो गई जब ओलंपिक फाइनल से पहले 100 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिये जाने के खिलाफ उनकी अपील खेल पंचाट ( सीएएस) के तदर्थ प्रभाग ने खारिज कर दी और आईओए ने इस फैसले पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। 29 वर्ष की विनेश को पिछले सप्ताह महिला 50 किलो फ्रीस्टाइल कुश्ती के फाइनल से पहले अयोग्य करार दिया गया था क्योंकि उनका वजन निर्धारित सीमा से 100  ग्राम अधिक था। फैसला सुनाने के लिये समय सीमा 16 अगस्त तय की गई थी लेकिन एक पंक्ति के बयान में यह फैसला आज शाम ही आ गया।
ALSO READ: Kolkata Doctor Case : CBI टीम ने शुरू की जांच, घटना स्‍थल का किया दौरा, मुख्य आरोपी को लिया हिरासत में
इसमें कहा गया कि खेल पंचाट के तदर्थ प्रभाग ने यह फैसला दिया है : विनेश फोगाट द्वारा सात अगस्त 2024 को की गई अपील खारिज की जाती है।  विनेश ने क्यूबा की पहलवान युसनेलिस गुजमैन लोपेज के साथ संयुक्त रूप से रजत पदक दिए जाने की मांग की थी। वे विनेश से सेमीफाइनल हार गई थीं, लेकिन विनेश को अयोग्य करार दिये जाने के बाद वे फाइनल में पहुंची और हार गईं।
 
भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने खिलाड़ियों के ‘मनोवैज्ञानिक और शारीरिक तनाव’ को समझने में नाकाम ‘अमानवीय नियमों ’ की आलोचना की है। एक बयान में आईओए अध्यक्ष पीटी उषा ने कहा कि पहलवान विनेश फोगाट की यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग और अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के खिलाफ दायर अपील पर खेल पंचाट के एकमात्र पंच के फैसले से स्तब्ध और निराश हूं।
 
उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम वर्ग में साझा रजत पदक दिए जाने के विनेश के आवेदन को खारिज करने वाले 14 अगस्त के फैसले का प्रभावी हिस्सा विशेष रूप से उनके लिए और बड़े पैमाने पर खेल समुदाय के लिए महत्वपूर्ण निहितार्थ रखता है।
 
इस फैसले के मायने हैं कि पेरिस ओलंपिक में भारत के छह ही पदक होंगे जिसमें एक रजत और पांच कांस्य शामिल हैं। विनेश को शनिवार को भारत लौटना है। आईओए ने कहा कि वह कानूनी विकल्प तलाशेगा लेकिन फिलहाल मामला खत्म लग रहा है। अयोग्य करार दिए जाने के बाद टूट चुकी विनेश ने सोशल मीडिया के जरिये कुश्ती से संन्यास का ऐलान कर दिया था।
 
क्या बोला आईओए : आईओए ने अंतरराष्ट्रीय कुश्ती में अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्याओं को लेकर कड़ी आलोचना की है। आईओए ने एक बयान में कहा ,‘‘ 100 ग्राम की मामूली विसंगति और उसके परिणाम का गहरा प्रभाव पड़ता है, न केवल विनेश के करियर के संदर्भ में, बल्कि अस्पष्ट नियमों और उनकी व्याख्या के बारे में भी गंभीर सवाल उठाता है।
 
इसमें आगे कहा गया कि आईओए का मानना है कि दो दिन में से दूसरे दिन किसी खिलाड़ी को वजन में इतनी मामूली सी विसंगति के लिये पूरी तरह अयोग्य करार देने के मामले की गहरी समीक्षा की जरूरत है। इसमें कहा गया कि विनेश का मामला बताता है कि कड़े और अमानवीय नियम खिलाड़ियों खासकर महिला खिलाड़ियों के शारीरिक और मनोवैज्ञानिक तनावों को समझने में नाकाम रहे हैं।
ALSO READ: विनेश फाइटर, पदक की हकदार, लेकिन नियमों का ध्यान रखना जरूरी : श्रीजेश
आईओए ने कहा कि यह फैसला अधिक न्यायसंगत और उचित मानकों की आवश्यकता की "सख्त याद दिलाता है" जो एथलीटों की भलाई को प्राथमिकता देते हैं। इस मामले में भले ही विनेश के पक्ष में सहानुभूति रही हो लेकिन अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के प्रमुख थॉमस बाक और यूडब्ल्यूडब्ल्यू के प्रमुख नेनाद लालोविच ने कहा था कि नियमों में बदलाव नहीं किया जा सकता क्योंकि ऐसी छूट देने के व्यापक परिणाम होंगे। सीएएस की वेबसाइट के अनुसार उसके फैसले के खिलाफ अपील की जा सकती है लेकिन प्रक्रिया इतनी कड़ी है कि राहत की उम्मीद लगभग नहीं है। इनपुट एजेंसियां

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

2047 तक हर जगह हो भाजपा का शासन, संविधान दिवस पर बोले भाजपा नेता अजय जामवाल

छत्तीसगढ़ में कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतरी, यातायात हुआ बाधित

IAS अफसर नियाज खान ने की PM मोदी की तारीफ, कहा मुस्लिम महिलाओं को नहीं भूलना चाहिए पीएम मोदी का उपकार

सिद्धू की पत्नी के कैंसर के देसी इलाज के दावे को लेकर टाटा मेमोरियल अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से की अपील

Bangladesh: ISCKON के चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी पर भारत ने बांग्लादेश को चमकाया

अगला लेख
More