एलओसी पर स्नाइपर गोलीबारी से बीएसएफ अफसर शहीद

सुरेश एस डुग्गर
मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 (15:26 IST)
जम्मू। एलओसी पर राजौरी के मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी स्नाइपरों द्वारा की गई गोलीबारी ने बीएसएफ के एक अफसर की जान ले ली है। यह कोई पहला मौका नहीं है कि एलओसी पर स्नाइपर गोलीबारी ने सेना को परेशान किया हो बल्कि सीजफायर के 17 सालों के अरसे में अभी तक वह स्नाइपर फायर में 140 से अधिक जवान खो चुकी है।
 
अधिकारियों ने बताया कि पाक स्नाइपरों ने मेंढर के तारकुंडी में आज तड़के स्नाइपर से गोलियां दागी जिस कारण बीएसएफ की 59वीं बटालियन के सब इंस्पेक्टर पी जाथा की घटनास्थल पर ही तत्काल मौत हो गई।
 
प्राप्त समाचारों के अनुसार, इस घटना के बाद दोनों पक्षों में भीषण गोलाबारी आरंभ हो गई थी जिसमें पाक सेना को जबरदस्त क्षति पहुंचाई गई थी।
 
वैसे एलओसी पर स्नाइपर फायर से शहीद होने वाले पी जाथा पहले जवान नहीं हैं। बल्कि 17 सालों के सीजफायर के अरसे में 140 से अधिक जवान व अफसर शहादत पा चुके हैं। सितंबर के पहले हफ्ते में भी दो जवानों की मौत एलओसी पर स्नाइपर शाट से हुई थी। जबकि इस साल जून के बाद 32 जवानों को सेना एलओसी पर खो चुकी है।
 
दरअसल इन रहस्यमयी गोलीबारी की घटनाओं के पीछे पाक सेना के वे निशानेबाज हैं जो स्नाईपर राइफलों से भारतीय जवानों को निशाना बना रहे हैं। कई बार फ्लैग मीटिंगों में भारतीय पक्ष द्वारा इस पर आपत्ति जताई जा चुकी है लेकिन हर बार पाक सेना ऐसी किसी गोलीबारी की घटना से इंकार कर चुकी है।
 
नतीजतन रहस्यमयी गोलीबारी, जिसके पीछे भारतीय पक्ष के मुताबिक पक्के तौर पर पाक सेना और उसके वे आतंकी पिट्ठू हैं जो सीमा के उस पार पाक सीमा चौकियों पर शरण लिए हुए हैं, से सेना परेशान हो उठी है। ऐसी दशा में सेना के पास ऐसी रहस्यमयी गोलीबारी की घटनाओं और घुसपैठ के बढ़ते दबाव से निपटने का एक ही रास्ता बचा है और वह यह है कि एलओसी पर जारी सीजफायर समाप्त हो जाए।
 
एक सेनाधिकारी के अनुसार, सीजफायर ने पाक सेना को अपनी पोजिशनें मजबूत करने और घुसपैठ को कारगार ढंग से अंजाम देने का मौका दिया है।’
 
वर्ष 2003 में जब दोनों मुल्कों के बीच संघर्ष विराम समझौता हुआ तो कुछ अरसे तक एलओसी तथा इंटरनेशनल बार्डर पर शांति बनी रही थी पर यह ज्यादा देर तक इसलिए नहीं टिक पाई क्योंकि पाकिस्तान की ओर से की जाने वाली रहस्यमयी गोलीबारी ने भारतीय जवानों की जानें लेनी आरंभ कर दी थी।
 
फिर जब इसके प्रति जानकारियां सामने आईं तो वे चौंकाने वाली थीं कि ऐसी रहस्यमयी गोलीबारी अर्थात स्नाइपर शाटों के पीछे पाक सेना के प्रशिक्षित कमांडों के साथ-साथ वे आतंकी भी थे जिन्हें पाकिस्तानी सेना ऐसी ट्रेनिंग दे रही थी।
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

विरोधियों पर बरसे आदित्य ठाकरे, बोले- धमकाने वालों को बर्फ की सिल्ली पर सुलाएंगे

जिस SDM अमित चौधरी को नरेश मीणा ने थप्पड़ मारा, उसने क्या कहा...

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

महाराष्‍ट्र में मतदान का मौका चूक सकते हैं 12 लाख से ज्यादा गन्ना किसान, जानिए क्या है वजह?

क्यों नीला होता है पानी की बोतल के ढक्कन का रंग? रोचक है इसके पीछे की वजह

सभी देखें

नवीनतम

लॉटरी किंग सैंटियागो के खिलाफ ED का बड़ा एक्शन, कॉर्पोरेट कार्यालय से 8.8 करोड़ रुपए जब्त

Whatsapp का नया फीचर Message Draft, क्या होगा यूजर का फायदा, कैसे कर सकते हैं इस्तेमाल

झांसी अस्‍पताल में दर्दनाक हादसा: रोइए किस के लिए किस किस का मातम कीजिए

Manipur Violence : मणिपुर में शांति बहाली के लिए केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, सुरक्षाबलों को दिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश

LIVE: विधानसभा चुनावों में शिकायतों पर EC का एक्शन, BJP-CONG से मांगा जवाब

अगला लेख
More