BMW से महिला को कुचलने वाले आरोपी ने बताया कितनी शराब पी थी कितनी बार किया था गर्लफ्रेंड को कॉल?

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
गुरुवार, 11 जुलाई 2024 (14:32 IST)
पुणे के बाद मुंबई में बीएमडब्‍लू से महिला को कुचलने वाली घटना पूरे देश में चर्चा का विषय है। इस घटना में शिवसेना नेता के बेटे मिहिर शाह पर आरोप है। अब इस मामले में नया खुलासा हुआ है। जांच के लिए अब पुलिस मिहिर शाह की गर्लफ्रेंड को भी हिरासत में ले सकती है। बताया जा रहा है कि जांच में मिहिर ने बताया है कि उसने कितनी शराब पी थी।

दरअसल, इस घटना की जांच के दौरान आबकारी अधिकारियों के माध्‍यम से बार का बिल सामने आया है। आबकारी अधिकारियों के मुताबिक गिरफ्तार मुख्य आरोपी मिहिर शाह और उसके दो दोस्तों ने कार दुर्घटना के दिन कुल 12 बड़े पैग व्हिस्की पी थी। TOI के अनुसार आबकारी अधिकारियों ने बताया कि शराब की इतनी मात्रा आठ घंटे तक नशा पैदा कर सकती है। हालांकि पूछताछ के दौरान मिहिर ने अपनी गलती स्वीकारते हुए कहा ‘मैंने बहुत बड़ी गलती की है, मेरा करियर खत्म हो गया है’

उम्र में बताने में भी धांधली: NDTV की एक रिपोर्ट के मुताबिक मिहिर शाह ने पब में कथित तौर पर एक पहचान पत्र का इस्तेमाल किया, जिसमें उसकी उम्र 27 साल बताई गई थी। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार मिहिर शाह की उम्र 23 साल है, जबकि शराब पीने की न्यूनतम कानूनी उम्र 25 साल है। सोर्स का हवाला देते हुए बताया कि पब के प्रबंधन ने आरोप लगाया कि मिहिर शाह ने उन्हें पहचान पत्र दिखाया, जिसमें दिखाया गया था कि वह 27 साल का है, उसके बाद ही उसे अंदर जाने दिया गया। रिपोर्ट में कहा गया है कि उसके साथ पब में गए उसके तीन दोस्त 30 साल से ज़्यादा उम्र के हैं।

गर्लफ्रेंड को 40 बार कॉल : बता दें कि मिहिर शाह अपनी बीएमडब्‍लू से महिला को टक्कर मारने के बाद घटना स्‍थल से भाग गया था। इसके बाद उसने अपनी गर्लफ्रेंड को 40 बार कॉल किया। दुर्घटना के बारे में पता चलने के बाद मिहिर की गर्लफ्रेंड ने उसकी बहन पूजा को फोन किया, जिसने उसे गोरेगांव से उठाया। वह उसे बोरीवली स्थित अपने घर ले गई। घर पहुंचने के बाद परिवार के सभी चार सदस्य अपने दोस्त अवदीप के साथ दो कारों में ठाणे के एक रिसॉर्ट के लिए निकल पड़े। कुछ घंटों के बाद वे मुरबाद के एक अन्य रिसॉर्ट में चले गए। वहां से सोमवार को सभी लोग शाहपुर के लिए रवाना हुए। सोमवार शाम तक मिहिर और अवदीप विरार के एक रिसॉर्ट के लिए निकल गए, जबकि अन्य लोग शाहपुर में ही रुके। पुलिस का कहना है कि मामले में पूछताछ के लिए अब उसकी प्रेमिका को हिरासत में लिया जा सकता है।

क्या है पूरा मामला : मुंबई में बीएमडब्ल्यू कार चला रहे मिहिर शाह पर अपनी कार से एक महिला को टक्कर मारने का आरोप है। घटना में महिला की मौत हो गई थी। दुर्घटना के समय वह नशे में था। मृतक कावेरी नखवा (45) और उनके पति प्रदीप को मिहिर शाह ने टक्कर मार दी थी। यह दुर्घटना रविवार सुबह मुंबई के वर्ली इलाके में हुई। पुलिस के अनुसार तेज रफ्तार कार ने नखवा को करीब 1.5 किलोमीटर तक घसीटा, उसके बाद मिहिर ने कार रोकी अपने ड्राइवर राजर्षि बिदावत के साथ सीट बदली और दूसरी गाड़ी में भाग गया।
Edited By: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Jharkhand Election: झारखंड में सत्ता का कौन बड़ा दावेदार, किसकी बन सकती है सरकार

LIVE: झारखंड में पहले चरण का मतदान, वायनाड उपचुनाव के लिए भी वोटिंग जारी

Manipur: जिरिबाम में मेइती समुदाय के 2 पुरुषों के शव बरामद, 3 महिलाएं और 3 बच्चे लापता

UPPSC: अखिलेश ने साधा आदित्यनाथ पर निशाना, कहा योगी बनाम प्रतियोगी छात्र हुआ माहौल

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

अगला लेख
More