पश्चिम बंगाल में भाजपाध्यक्ष जेपी नड्डा का 'गृह संपर्क अभियान' शुरू, TMC पर किए कड़े प्रहार

Webdunia
बुधवार, 9 दिसंबर 2020 (20:05 IST)
कोलकाता। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को कोलकाता में 'गृह संपर्क अभियान' की शुरुआत की। पश्चिम बंगाल में अप्रैल-मई 2021 में राज्य विधानसभा चुनाव होने हैं जिसे देखते हुए भाजपा ने घरोघर जा कर प्रचार करने के लिए यह अभियान शुरू किया है। 'गृह संपर्क अभियान' भाजपा के 'आर नोइ अन्नाय' (और अन्याय नहीं) अभियान का हिस्सा है।

नड्डा के वाहनों के काफिले के शहर के भवानीपुर इलाके में पहुंचते ही लाल बॉर्डर वाली साड़ी पहने महिलाओं ने शंख बजाए और फूल बरसाए। पार्टी सांसद लॉकेट चटर्जी और अर्जुन सिंह नड्डा के साथ थे। उनकी गाड़ियां लोगों से बात करने के लिए कुछ संकरी गलियों में भी गईं। उनकी सुरक्षा में तैनात बलों ने भीड़ को इस दौरान नियंत्रित करने का प्रयास किया।
ALSO READ: विजयवर्गीय का दावा, बंगाल पुलिस भाजपा कार्यकर्ता की हत्या के बारे में बोल रही है सफेद झूठ
पार्टी सूत्रों के अनुसार नड्डा ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास से कुछ किमी दूर गिरीश मुखर्जी रोड पर कुछ घरों का दौरा किया, स्थानीय लोगों से बातचीत की, उनकी समस्याएं सुनीं और उनसे अनुरोध किया कि वे चुनाव में भाजपा को मौका दें। सूत्रों ने कहा कि नड्डा राज्य के 2 दिवसीय दौरे पर कोलकाता में हैं और पार्टी के कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
 
ममता असहिष्णुता का पर्याय हैं : भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर असहिष्णुता का पर्याय होने का आरोप लगाया और राज्य में 200 से ज्यादा सीटों के साथ अगली सरकार बनाने का भरोसा जताया।
ALSO READ: बंगाल : CM ममता बनर्जी का बड़ा दावा, 'BJP अपनी रैलियों में अपने ही लोगों को मारती है'
दिल्ली सीमा पर किसानों द्वारा जारी प्रदर्शन के बावजूद राजस्थान में पंचायत समिति और जिला परिषद चुनावों में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन से उत्साहित भाजपा नेता ने कहा कि प्रदेश के किसानों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी नीतियों के पक्ष में फैसला दिया है। पश्चिम बंगाल के 2 दिवसीय दौरे पर यहां आए नड्डा ने प्रदेश में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) और देश में अन्य दलों की वंशवाद की राजनीति की निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के लिए पार्टी ही परिवार है।
 
राज्य के विभिन्न जिलों में पार्टी के 9 कार्यालयों का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने अनुशासन और सहिष्णुता के बारे में जो कहा था, मैं आज उसे याद करना चाहूंगा। वह बंगाल में मौजूदा स्थिति में बेहद प्रासंगिक है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लिए... आपका नाम असहिष्णुता है। उन्होंने आलोचना करते हुए कहा कि हर कोई जानता है कि रवीन्द्रनाथजी (टैगोर) ने देश को एक नजरिया दिया, लेकिन आज बंगाल में असहिष्णुता बढ़ रही है।
ALSO READ: उत्तरी बंगाल में 'रेल रोको आंदोलन' का इन ट्रेनों पर पड़ा असर...
अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप : नड्डा ने टीएमसी सरकार पर अल्पसंख्यक तुष्टिकरण का आरोप लगाते कहा कि भगवा दल 2021 के चुनावों में 200 से ज्यादा सीटों के साथ सत्ता में आएगा और टीएमसी का सफाया हो जाएगा। जब पूरा देश भूमिपूजन (अयोध्या में राम मंदिर का) देख रहा था तब ममता बनर्जी ने 5 अगस्त को पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगा दिया जिससे कि स्थानीय स्तर पर लोगों को इस मौके पर शिरकत से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि इसके बिलकुल विपरीत 31 जुलाई को बकरीद के मौके पर लॉकडाउन हटा लिया गया था। यह दिखाता है कि प्रदेश सरकार की नीतियां तुष्टिकरण की राजनीति से प्रेरित हैं। भाजपा नेता ने कहा कि वे जब भी राज्य में आते हैं तो उन्हें दुख और शर्मिंदगी महसूस होती है कि जो प्रदेश कभी अपनी विशिष्ट संस्कृति के लिए जाना जाता था, वह अब हिंसा, भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद के लिए कुख्यात है।
 
मत प्रतिशत बढ़कर 18 फीसदी हुआ : नड्डा ने कहा कि राजस्थान के पंचायती राज चुनावों और बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा की जीत ने साबित किया है कि ग्रामीण भारत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और उनकी सरकार की नीतियों के साथ है। पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से पूरे प्रदेश में विकास का संदेश पहुंचाने का अनुरोध करते हुए नड्डा ने कहा कि भ्रष्ट टीएमसी को बेनकाब करने और अगले विधानसभा चुनावों में उनका सफाया करने का वक्त आ गया है।
ALSO READ: बंगाल में हिंसा : बमबारी में घायल हुए BJP कार्यकर्ता, TMC पर लगा हमले का आरोप
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में 2011 के विधानसभा चुनावों में भाजपा को 2 प्रतिशत मत मिले थे जबकि 2014 में उसका मत प्रतिशत बढ़कर 18 फीसदी हो गया और उसे लोकसभा की 2 सीटें मिलीं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनावों में पार्टी ने करीब 40 प्रतिशत मत और 18 सीटें हासिल कीं। नड्डा ने भाजपा कार्यकर्ताओं से इस लय को बरकरार रखने को कहा जिससे कि 2021 में 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए होने वाले चुनावों में पार्टी 200 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करे।
 
130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता शहीद : राज्य में राजनीतिक हत्याओं का संदर्भ देते हुए नड्डा ने दावा किया कि 130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता शहीद हो चुके हैं और उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि बंगाल में चल रही सियासी हिंसा का कोई अंत नहीं। हर रोज हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमले हो रहे हैं, उनकी हत्या की जा रही है। इस कृत्य में अब तक 130 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता मारे जा चुके हैं, जो मानवता के खिलाफ है। (भाषा)

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More