उत्तर प्रदेश के बहराइच से भाजपा की सांसद सावित्री बाई फुले ने पार्टी लाइन के विपरीत जाकर मोहम्मद अली जिन्ना को महापुरुष करार दिया।
उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरुष की तस्वीर जहां जरूरत हो उस जगह पर लगाई जानी चाहिए। जिन्ना देश के महापुरुष थे, हैं और रहेंगे। देश की आजादी की लड़ाई में उनका योगदान था।
सावित्री बाई फुले यहीं नहीं रुकीं, बल्कि आगे उन्होंने कहा कि बहुजन समाज के असल मुद्दों, गरीबी, भुखमरी से ध्यान हटाने के लिए इस मामले को उठाया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि सावित्री बाई फुले ने इन दिनों पार्टी से नाराज चल रही है और पार्टी के खिलाफ हर मुद्दे पर अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं।