हिन्दुओं से माफी मांगें, संसद में राहुल गांधी के बयान पर भड़के BJP नेता

संतों ने कहा पूरे समाज को किया कलंकित

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 1 जुलाई 2024 (21:03 IST)
Rahul Gandhi statement in Parliament : भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोमवार को विपक्ष के नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi)  की उस टिप्पणी को लेकर संसद के बाहर और भीतर विरोध प्रदर्शन किया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘खुद को हिन्दू कहने वाले हर समय हिंसा और नफरत फैलाने’ में लगे हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह गंभीर मामला है कि राहुल गांधी पूरे हिंदू समाज को हिंसक कह रहे हैं, वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य मंत्रियों ने कांग्रेस नेता से माफी मांगने की मांग की।
ALSO READ: Rahul Gandhi : मेरे आगे तनते हैं, नरेंद्र मोदी के सामने झुकते हैं, ओम बिरला ने राहुल गांधी के सवाल का दिया जवाब
हालांकि राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए लोकसभा में कहा कि भाजपा, नरेन्द्र मोदी जी या राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पूरा हिन्दूसमाज नहीं हैं। हम भी हिन्दू हैं। शाह ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि ‘हिंदू हिंसा करते हैं, झूठ बोलते हैं और नफरत फैलाते हैं…, यह बोलकर राहुल गांधी ने करोड़ों हिन्दुओं का अपमान किया है। इसके लिए उन्हें माफी मांगनी चाहिए।’
 
लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लेते हुए कहा कि सभी धर्मों और हमारे सभी महापुरुषों ने अहिंसा और निडरता की बात की है। वे कहते थे कि डरो मत, डराओ मत। शिवजी कहते हैं डरो मत, डराओ मत। वे अहिंसा की बात करते हैं। लेकिन जो लोग अपने आपको हिंदू कहते हैं, वो 24 घंटे हिंसा, नफरत और असत्य की बात करते हैं।’’
 
इस पर सत्तापक्ष के सदस्य अपने स्थान पर खड़े होकर जोरदार तरीके से विरोध जताने लगे। राहुल ने कहा कि ‘आप हिंदू हैं ही नहीं। हिंदू धर्म में साफ लिखा है सत्य के साथ खड़ा होना चाहिए, सत्य से पीछे नहीं हटना चाहिए। ये इसलिए चिल्ला रहे हैं, क्योंकि तीर दिल में जाकर लगा है।’’
 
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा और उन पर अपने भाषण में झूठ और नफरत का मिश्रण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का पहले दिन का यह सबसे खराब प्रदर्शन था।
ALSO READ: प्रियंका गांधी ने किया राहुल गांधी के संसद में दिए बयान का बचाव, बताया किसके बारे में बोला
गांधी पर निशाना साधते हुए भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि वह न तो 2024 के जनादेश (उनकी लगातार तीसरी हार) को समझ पाए हैं और न ही उनमें कोई विनम्रता है।
 
नड्डा ने कहा कि गांधी ने देश के मेहनती किसानों और बहादुर सशस्त्र बलों से जुड़े मुद्दों समेत कई मामलों में ‘झूठ’ बोला। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) और अग्निवीर योजना पर उनके ‘झूठे दावे’ के लिए केंद्रीय मंत्रियों द्वारा तथ्यों के साथ खारिज कर दिया गया।
 
उन्होंने कहा, ‘‘अपनी ओछी राजनीति के लिए वह हमारे किसानों और सुरक्षा बलों को भी नहीं बख्शा।’’ नड्डा ने कहा कि राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा ‘स्वस्थ बहस’ के बारे में होती है लेकिन विपक्ष अपनी ‘गलत विजयवाद’ में रचनात्मक नहीं बल्कि विनाशकारी बना हुआ है।
 
उन्होंने कहा कि पिछले 60 सालों में कभी भी विपक्ष को लगातार तीन बार खारिज नहीं किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘जिस रास्ते से वे जा रहे हैं, वे आने वाले समय में अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।’’
 
उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी जी को सभी हिंदुओं को हिंसक बताने के लिए तुरंत माफी मांगनी चाहिए। यह वही व्यक्ति हैं जो विदेशी राजनयिकों को बता रहा था कि हिंदू आतंकवादी हैं। हिंदुओं के प्रति नफरत बंद होनी चाहिए।’’
 
नड्डा ने राहुल से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भी माफी मांगने की मांग की और आरोप लगाया कि आसन के प्रति उनके बयान ‘बहुत खराब’ थे। उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता अब पांच बार के सांसद हैं, लेकिन उन्होंने संसदीय मानदंडों को नहीं सीखा है, और न ही वह सभ्यता को समझते हैं। बार-बार, वह बहस के स्तर को गिराते हैं। आज आसन के प्रति उनकी टिप्पणी बहुत खराब थी। उनकी ईमानदारी और व्यक्तित्व पर निराधार आक्षेप लगाने के लिए उन्हें अध्यक्ष से माफी मांगनी चाहिए।’’
 
गांधी की आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राहुल गांधी की तुष्टिकरण की राजनीति ‘हिंदू नफरत से शुरू और खत्म होती है’।
 
उन्होंने कहा, ‘‘विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा खुद को हिंदू कहने वाले हर व्यक्ति को हिंसक कहने का दुस्साहस करना हिंदुओं के प्रति कांग्रेस की घृणा को दर्शाता है। यह ‘इंडिया’ गठबंधन सहयोगियों के प्रति हिंदू घृणा के अनुरूप। ‘मोहब्बत की दुकान’ का दावा करने वालों के पाखंड का पर्दाफाश हुआ।’’
 
गांधी की टिप्पणी के लिए उनकी आलोचना करते हुए केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि जब तक देश में हिंदू बहुसंख्यक हैं, लोकतंत्र अक्षुण्ण रहेगा और शांति भी रहेगी।
 
उन्होंने संसद परिसर में ‘पीटीआई से कहा कि ‘मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि जब तक हिंदुत्व है, देश में लोकतंत्र और शांति रहेगी।’’ उन्होंने कहा कि ‘दुनिया भर में देखो। देश में अब भी शांति है। पाकिस्तान या दुनिया के अन्य देशों में शांति नहीं है।’’
 
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने राहुल गांधी की उनकी टिप्पणी के लिए आलोचना की और कहा कि विपक्ष के नेता ने अपने भाषण में केवल ‘निराधार टिप्पणियां’ कीं और सदन में कोई ‘सकारात्मक सुझाव’ नहीं दिया। उन्होंने कहा कि उन्होंने विपक्ष के नेता के पद की गरिमा को शर्मसार किया।’’
 
भाजपा सांसद संजय जायसवाल ने भी राहुल गांधी पर उनकी टिप्पणी के लिए निशाना साधा और कहा कि परंपरा का पालन करते हुए राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर उन्हें बोलना था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘इसके अलावा उन्होंने हर चीज के बारे में बात की।’’
 
भगवान शिव की 'अभय मुद्रा' को लेकर गांधी की टिप्पणी को लेकर उन पर निशाना साधते हुए जायसवाल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘उन्होंने यह कहकर दुनिया को अभय ज्ञान दिया कि अभय मुद्रा सभी धर्मों की बुनियाद में है।’’ कांग्रेस नेता ने सदन में कई बार भगवान शिव की एक तस्वीर दिखाते हुए कहा कि वह हमें अहिंसा और निडरता का संदेश देते हैं।

हिन्दू संत कहा पूरे समाज को किया कलंकित : एक वीडियो संदेश में कहा कि ‘मैं बार-बार की गई उनकी उस टिप्पणी की निंदा करता हूं कि हिन्दू हिंसक हैं, और वे नफरत पैदा करते हैं और चौबीस घंटे हिंसा में लिप्त रहते हैं।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि गांधी ने अपनी टिप्पणी से पूरे हिन्दू समाज को ‘कलंकित और अपमानित’ किया है।
 
गिरि ने कहा कि वे एक माननीय संसद सदस्य और नेता प्रतिपक्ष हैं। इसलिए उन्हें अपने शब्द वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणियों से हिन्दू समाज आहत हुआ है और संत समुदाय में भी गुस्सा है।
 
स्वामी बालयोगी अरुण पुरी ने गांधी की टिप्पणी को ‘दुर्भाग्यपूर्ण’ बताया और उनसे माफी मांगने की मांग की। उन्होंने एक वीडियो संदेश में कहा कि ‘राहुल गांधी की टिप्पणी बेहद अपमानजनक और निंदनीय है। हिन्दू कभी हिंसक नहीं रहे। भाषा 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

अपनी ही सूरत नहीं पहचान पाएंगे, ये है भारत के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर की असली तस्वीर

फिरोजाबाद में 2 वाहनों की टक्कर में 5 लोगों की मौत, 24 घायल

जातियों के टकराव में फंसा विजयपुर उपचुनाव, वोटर्स को रिझाने उतरे समाज के दिग्गज नेता

पुणे में फिर चर्चा में आया पोर्श हिट एंड रन केस, NCP MLA का शरद पवार को नोटिस

ईरान ने रची थी ट्रंप को मारने की साजिश, हत्या के लिए दिए थे 7 दिन

अगला लेख
More