जम्मू कश्मीर में भाजपा को बड़ा झटका, 2 वरिष्‍ठ नेताओं ने दिया इस्तीफा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शनिवार, 31 अगस्त 2024 (21:15 IST)
Big setback to BJP in Jammu Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए अपने निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवारों के टिकट वितरण को लेकर नाराज भारतीय जनता पार्टी के एक जिला अध्यक्ष सहित 2 नेताओं ने शनिवार को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जम्मू के बाहरी इलाके में छंब विधानसभा क्षेत्र के खौर ब्लॉक में पूर्व विधायक राजीव शर्मा को वहां से उम्मीदवार बनाए जाने के खिलाफ रैली निकाली।
 
विधानसभा चुनाव के लिए 26 अगस्त को भाजपा ने उम्मीदवारों की सूची जारी की, जिसके बाद से ही पार्टी को केंद्र शासित प्रदेश में टिकट वितरण को लेकर नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जम्मू क्षेत्र के कई जिलों में विरोध प्रदर्शन किया है।
 
भाजपा के दो बागी नेताओं ने पहले ही रामबन और पद्दार-नागसेनी विधानसभा क्षेत्रों से निर्दलीय उम्मीदवारों के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। यह दोनों क्षेत्र 18 सितंबर से तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनावों के पहले चरण में मतदान करने वाले 24 निर्वाचन क्षेत्रों में शामिल हैं।
ALSO READ: JK Assembly Elections 2024: जम्मू कश्मीर में पहले चरण में 15 करोड़पति उम्मीदवार मैदान में
पार्टी के सांबा जिला अध्यक्ष कश्मीर सिंह ने कहा, भारी मन से मैं उस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं जिसके लिए मैंने 42 साल तक काम किया है। पार्टी ने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया जो नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) से आया था और दशकों तक हमारी विचारधारा का मुखर विरोध करता रहा...।
 
भाजपा ने पूर्व मंत्री सुरजीत सिंह सलाथिया को सांबा निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा है, जो अक्टूबर 2021 में नेकां छोड़कर पार्टी में शामिल हुए थे। इस निर्वाचन क्षेत्र को 28 वर्षों तक अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित रहने के बाद सामान्य श्रेणी में रखा गया है।
ALSO READ: जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में BJP ने पैराशूट नेताओं पर लगाया दांव
सिंह ने आरोप लगाया, हमने सांबा में भाजपा को मजबूत किया और जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा भाजपा की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए कई बलिदान दिए। हमने अनुच्छेद 370 को हटाने के लिए प्रदर्शन किए और हड़तालें कीं और टिकट उस व्यक्ति को दिया गया जो हमेशा हमारी विचारधारा और अनुच्छेद 370 को हटाने के खिलाफ था।
 
हालांकि सिंह ने कहा, मैं इस संघर्ष को आगे बढ़ाऊंगा और उनके खिलाफ एक निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल करूंगा। एक अन्य भाजपा युवा नेता कनव शर्मा ने भी ‘एक भ्रष्ट’ नेता को टिकट दिए जाने के विरोध में पार्टी से इस्तीफा दे दिया
ALSO READ: 40 स्टार प्रचारक जम्मू कश्मीर में लगाएंगे भाजपा की नैया पार
भारतीय जनता युवा मोर्चा के जम्मू जिला अध्यक्ष कनव शर्मा ने कहा कि वह संगठन और इसकी विचारधारा से जुड़े अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी के सदस्य हैं, लेकिन जम्मू पूर्व से युद्धवीर सेठी को टिकट देने का पार्टी का फैसला उन्हें स्वीकार नहीं है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

UP : संभल में कैसे भड़की हिंसा, 3 लोगों की मौत का कौन जिम्मेदार, औवेसी का भी आया बयान, क्या बोले पुलिस अधिकारी

दैत्यों के साथ जो होता है, वही हुआ, महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों पर बोलीं कंगना रनौत

मराठवाड़ा में महायुति की 46 में से 40 सीटें, क्या फेल हो गया मनोज जरांगे फैक्टर

संभल मामले में अखिलेश यादव का बड़ा बयान, हिंसा के लिए इन्‍हें ठहराया जिम्मेदार

बावनकुले ने बताया, कौन होगा महाराष्‍ट्र का अगला मुख्‍यमंत्री?

सभी देखें

नवीनतम

संभल में पुलिस ने नहीं तो किसने चलाई गोली, 5 लोगों को किसने मारा?

America: भारतीय अमेरिकियों ने किया कनाडा और बांग्लादेश में हिन्दुओं पर अत्याचार के खिलाफ प्रदर्शन

इमरान खान की रिहाई के लिए हजारों कार्यकर्ता पाकिस्तान की सड़कों पर, बेगम बुशरा कर रही अगुवाई

सीएम माझी ने की सुभद्रा योजना की शुरुआत, पात्र महिलाओं को 5 वर्षों में मिलेंगे 50 हजार रुपए

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव लंदन पहुंचे, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

अगला लेख
More