Bharat Jodo Yatra: 'भारत जोड़ो यात्रा' 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में, 30 को श्रीनगर में ध्वजारोहण करेंगे राहुल

Webdunia
सोमवार, 2 जनवरी 2023 (17:42 IST)
नई दिल्ली। कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि उसकी 'भारत जोड़ो यात्रा' 20 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में दाखिल होगी और 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होगा, जहां राहुल गांधी तिरंगा फहराएंगे। पार्टी के संगठन महासचिव के.सी. वेणुगोपाल ने यह जानकारी देते कहा कि कांग्रेस को, सरकार के समक्ष सुरक्षा को लेकर उठाई गई चिंताओं पर उचित कदम उठाए जाने की उम्मीद है।
 
वेणुगोपाल ने कहा कि भाजपा के लोगों ने इस यात्रा को बदनाम करने और रोकने के लिए पूरा प्रयास किया है लेकिन यह यात्रा जारी है और इसका संदेश जन-जन तक पहुंचा है। उन्होंने बताया कि 9 दिनों के विश्राम के बाद यात्रा 3 जनवरी को उत्तरप्रदेश के गाजियाबाद पहुंचेगी और देश की सबसे ज्यादा आबादी वाले राज्य में यह यात्रा 5 जनवरी तक रहेगी।
 
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि 6 जनवरी को 'भारत जोड़ो यात्रा' हरियाणा में प्रवेश करेगी, जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा 1 दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। वेणुगोपाल के अनुसार 20 जनवरी को यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में प्रवेश करेगी तथा 30 जनवरी को श्रीनगर में ध्वजारोहण होगा।
 
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और यात्रा में उनकी सुरक्षा में चूक के विषय पर कांग्रेस ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था जिसका जवाब एक अधिकारी ने दिया, जो उचित नहीं है। कांग्रेस नेता ने कहा कि एक राष्ट्रीय पार्टी ने पत्र लिखा था जिसका जवाब गृहमंत्री को खुद देना चाहिए था। यह संभव नहीं था तो गृह राज्यमंत्री इसका जवाब दे देते।
 
'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से आरंभ हुई थी और गत 24 दिसंबर को दिल्ली पहुंची। 9 दिनों के विराम के बाद यह 3 जनवरी को उत्तरप्रदेश पहुंचेगी। इसके बाद हरियाणा, पंजाब और जम्मू-कश्मीर जाएगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

जहां दिखे सपाई, वहां बिटिया घबराई

योगी के बाद अब प्रधानमंत्री मोदी बोले, एक हैं तो सेफ हैं

सिंघवी ने CJI चंद्रचूड़ से पूछा खास सीक्रेट, सिब्बल बोले- मैंने नहीं देखे ऐसे जज

राहुल गांधी के वंशज भी अनुच्छेद 370 को बहाल नहीं कर पाएंगे

इंदौर में चलती कार में लगी आग, चालक ने इस तरह बचाई जान

सभी देखें

नवीनतम

कश्मीर में एक और मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर, आतंकियों के 3 साथी गिरफ्तार

UP महिला आयोग ने रखा प्रस्‍ताव- सिर्फ महिलाएं ही लें औरतों के कपड़ों के नाप, जिम और योग केंद्रों में हों महिला प्रशिक्षक

संविधान से छुटकारा चाहते हैं BJP और RSS, कांग्रेस ने PM मोदी पर लगाया आरोप

उद्धव ने हिंदुत्व को पाखंड कहने वालों से मिलाया हाथ, अमित शाह ने ठाकरे पर साधा निशाना

अमित शाह ने किया महाराष्ट्र के मुख्‍यमंत्री के नाम का ऐलान!

अगला लेख
More