अग्रणी भारत से टाइगर हिल तक : बीटिंग रिट्रीट में बैंड ने भारतीय धुनों से मन मोह लिया

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
सोमवार, 29 जनवरी 2024 (17:51 IST)
Beating Retreat Ceremony : राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को बीटिंग रिट्रीट (Beating Retreat) समारोह के दौरान रायसीना हिल्स पर सामूहिक बैंड के 'शंखनाद' से लेकर नौसेना के मधुर 'मिशन चंद्रयान' (Mission Chandrayaan) की धुनें गूंजती रहीं। विजय चौक पर आयोजित यह भव्य कार्यक्रम गणतंत्र दिवस समारोह के समापन का प्रतीक है। इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति और सशस्त्र बलों की सर्वोच्च कमांडर द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu), उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi), रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और अन्य केंद्रीय मंत्री शामिल हुए।
 
प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान, तीनों सेनाओं के प्रमुख (जनरल मनोज पांडे, एयर चीफ मार्शल वी.आर. चौधरी और एडमिरल आर. हरि कुमार) भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ और वरिष्ठ अधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।  आम जनता भी इस शानदार समारोह को देखने पहुंची। समारोह शाम करीब 5.15 बजे शुरू हुआ।
 
राष्ट्रपति मुर्मू पारंपरिक 'बग्गी' में सवार होकर कार्यक्रम स्थल पर पहुंचीं। इससे समारोह का पुराने दौर का आकर्षण लौट आया, जिसकी शुरुआत 1950 के दशक में हुई थी। इस शानदार समारोह की शुरुआत सामूहिक बैंड के 'शंखनाद' से हुई, जिसने दर्शकों का मन मोह लिया। रायसीना हिल्स सैन्य और अर्द्धसैनिक बैंड द्वारा बजाई गई मनमोहक और थिरकाने वाली भारतीय धुनों की ध्वनि से गूंज उठा। इसके बाद पाइप एंड ड्रम बैंड द्वारा 'वीर भारत', 'केसरिया बाना' और 'देशों का सरताज भारत' जैसे धुनें बजाई गईं। उन्होंने 'चक्रव्यूह' और 'वसुधैव कुटुम्बकम' से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
सीएपीएफ बैंड ने अन्य धुनों के बीच 'भारत के जवान' और 'विजय भारत' भी बजाया। युवा और बुजुर्गों समेत तमाम दर्शकों ने बैंड के प्रस्तुति पर खुशी मनाई और समारोह के अंत में कई लोगों ने 'भारत माता की जय' के नारे भी लगाए। इसके बाद भारतीय वायुसेना के बैंड ने 'स्वदेशी', 'रेजॉइस इन रायसीना' और 'टाइगर हिल' जैसी धुनों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
 
कुछ सदस्यों ने रोशनी से सजे वाद्य उपकरण ले रखे थे, जो कभी-कभी तिरंगे की थीम में चमकते थे। 'रघुपति राघव राजा राम' की धुन ने दर्शकों को प्रभावित किया। इसके बाद दर्शकों को भारतीय नौसेना बैंड द्वारा बजाई गई 'आईएनएस विक्रांत', 'एकला चलो रे', 'समुद्र दर्शक', 'मिशन चंद्रयान', 'जय भारती' और 'हम तैयार हैं' जैसी शानदार धुनें सुनाई गईं। एक बांसुरीवादक के नेतृत्व में 'अग्रणी भारत' की धुन दिल को छू लेने वाली थी।
 
यह कार्यक्रम 'सारे जहां से अच्छा' की बेहद लोकप्रिय धुन के साथ संपन्न हुआ। शाम को रायसीना हिल्स परिसर जीवंत रंगों की रोशनी से चकाचौंध नजर आया।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra Election 2024 : पाकिस्तान की भाषा बोल रही है कांग्रेस, पुणे में बोले PM मोदी

सलमान खान को धमकी देने वाला कर्नाटक से गिरफ्‍तार, मांगी थी 5 करोड़ की फिरौती

मथुरा की रिफाइनरी में लगी आग, 10 से अधिक लोग झुलसे

दिल्ली में वायु गुणवत्ता 14वें दिन भी बेहद खराब, AQI 307 दर्ज, 17 नवंबर से गिरेगा तापमान

खालिस्तानी आतंकी पन्नू की राम मंदिर को उड़ाने की धमकी, अयोध्या में हाईअलर्ट

अगला लेख
More