शेख हसीना की भारत यात्रा का दूसरा दिन...

Webdunia
शनिवार, 8 अप्रैल 2017 (12:12 IST)
नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना की भारत यात्रा का आज दूसरा दिन है। आज सुबह राष्ट्रपति भवन में उनका रस्मी स्वागत किया गया। हसीना के भारत दौरे से जुड़ी हर जानकारी... 

* भारत और बांग्लादेश के बीच जुलाई से ट्रेन दौड़ना शुरू होगी। इसी संदर्भ में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने ट्रेन के ट्रायल रन को हरी झंडी दिखाई। 
* शनिवार को दोनों देशों के बीच 22 समझौते हुए, इनमें कोलकाता से बांग्लादेश के खुलना तक ट्रेन सेवा शुरू करने का समझौता भी शामिल है।
* इस अवसर पर कोलकाता से ढाका के बीच बस सेवा की शुरुआत भी हुई। मोदी ने कहा कि भारत बांग्लादेश को 4.5 अरब डॉलर का कर्ज भी देगा। 
* राजधानी के हैदराबाद हाउस में संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के क्षेत्र में दोनों देश एक साथ आगे बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम बांग्लादेश को बिजली सप्लाई बढ़ा रहे हैं। डीजल सप्लाई के भारत और बांग्लादेश के बीच पाइपलाइन बिछाई जाएगी। आर्थिक मुद्दों पर भी भारत बांग्लादेश के साथ कदम मिलाकर चलेगा। भारतीय कंपनियां पड़ोसी देश में निवेश भी करेंगी। 
* मोदी ने कहा कि  भारत और बांग्लादेश के बीच मित्रता के नए अध्याय की शुरुआत होगी। दोनों ही देश आतंकवाद से मिलकर मुकाबला करेंगे। उन्होंने कहा कि भारत बांग्लादेश के विकास के लिए हमेशा खड़ा रहा है।
 
* उन्होंने उम्मीद जताई कि तीस्ता जल बंटवारे पर भी जल्द ही समझौता होगा। 
* हसीना आज पीएम नरेंद्र मोदी से हैदराबाद हाउस में मिलेंगी। यहां पर दोनों नेताओं के बीच शिखर वार्ता होगी। 
* उनकी इस यात्रा के दौरान दोनों पक्ष असैन्य परमाणु सहयोग और रक्षा सहित विभिन्न प्रमुख क्षेत्रों में कम से कम 25 समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे।
* 2014 में पीएम मोदी के सत्ता में आने के बाद हसीना की यह पहली भारत यात्रा है। उनकी इस यात्रा के दौरान तीस्ता जल साझा करने पर कोई समझौता होने की उम्मीद नहीं है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शेख हसीना का पारंपरिक स्वागत किया। इस अवसर पर कई कैबिनेट मंत्री और अधिकारी मौजूद थे। 
ALSO READ: गजब! हसीना के लिए नरेन्द्र मोदी ने तोड़ा प्रोटोकॉल
* शेख हसीना शुक्रवार को यहां चार दिवसीय यात्रा पर पहुंची।
* माना जा रहा है कि उनकी यात्रा से दोनों देशों के संबंधों में मजबूती आएगी।
* हसीना के स्वागत के लिए प्रधानमंत्री मोदी भी प्रोटोकॉल तोड़कर एयरपोर्ट पहुंचे थे। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

Weather Updates: दिल्ली में ठंडी हवाओं और कोहरे से बढ़ी सर्दी, UP में कोहरे से 2 लोगों की मौत

चुनावी रैली के बाद राहुल गांधी ने पिया गन्ने का रस, महिलाओं से की बात

TDS से बचने के लिए कब भरना होता है फॉर्म 15H और फॉर्म 15G

महिला मतदाताओं पर बड़ा खर्च कर रहे हैं राजनीतिक दल

LIVE: दिल्ली NCR में प्रदूषण की स्थिति गंभीर, ग्रेप 3 की पाबंदियां लागू

अगला लेख
More