प्रवासी मजदूर बन गए 'भगीरथ' और सूखी नदी में आ गया पानी...

अवनीश कुमार
शुक्रवार, 19 जून 2020 (14:56 IST)
लखनऊ। किसी ने सच कहा है अपने पर विश्वास हो तो परेशानियां भी खुद ब खुद आपसे दूर चली जाती हैं। एक तरफ जहां करोना महामारी के चलते प्रवासी मजदूरों को रोजगार छोड़ अपने गांव वापस आना पड़ा। फिर नए सिरे से रोजगार की तलाश करना एक कठिन परिश्रम से कम नहीं है। लेकिन बांदा के कुछ प्रवासी मजदूर आपदा को अवसर में बदलते हुए भगीरथ बन गए और उनके प्रयासों से सूखी नदी में भी पानी आ गया।
 
घर में रहकर काम करने की ठान ली और उस काम को अंजाम देने के लिए सूखी जमीन पर पानी तक ला दिया और अब नए सिरे से भविष्य को तैयार करने में यह सभी प्रवासी मजदूर जुट गए हैं।
 
बताते चलें कि बांदा के महानगरों से लौटे प्रवासी मजदूरों नें अपने श्रमदान से सूख चुकी नदी में जलधारा निकाल कर भगीरथ सा प्रयास कर इतिहास रच दिया। अब यही नदी उनका पालन हार बनेगी।
 
लॉकडाउन में दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात से भीषण झंझावातों को झेलते 53 मजदूर बांदा जिले की नरैनी तहसील के अपने गांव भावंरपुर वापस आ गए। बदहाली के दौर में भी इनके हौसलें परास्त नहीं थे। इसी के परिणाम स्वरूप इन सभी ने गांव में ही रह कर श्रम करने की ठान ली ताकि पेट की ज्वाला और परिवार पालने हेतु परदेश जाने की नौबत न आए।
 
25 दिनों तक आपसी विमर्श के बाद इन्होने बीड़ा उठाया की एक दशक से गांव की सूखी पड़ी घरार नदी पर यदि श्रम दान करें तो शायद नदी के जल स्रोत फिर निकल आए। गांव में सूखे पड़े खेतों को बटाई पर लेकर जीवन को नए सिरे से शुरू करें। इसके लिए उन्होंने बातचीत को आगे बढ़ाते हुए बड़े खेतिहर से बातचीत की।
 
इस पर गांव के खेतिहर भी खेत देने के लिए तैयार हो गए। किस्मत बदलने की इसी आशा पर 7 जून को प्रवासी श्रमिकों की एक बैठक घरार नदी किनारे हुई। महिला मजदूर सबिता उनके पति महेश, रानी पत्नी राम सजीवन, चंदा पत्नी रति राम, ललिता पत्नी नत्थू प्रसाद, बृजरानी पत्नी नन्हू, सियाप्यारी पत्नी महेशुरा, शांति पत्नी कैथी, आशा पत्नी श्री विशाल, रंची पत्नी रामकृपाल, चंपा पत्नी छुट्टो, पुनीता पत्नी राजकुमार, रूकिया पत्नी गोपी, राजाबाई पत्नी रामलाल शामिल हुए।
 
सबने एक मत से निर्णय लिया कि हमे रोजी रोटी के लिए परदेश नहीं जाना। अपने गांव में कमाये खाएंगे। फिर क्या था सर्वसम्मति से घरार नदी में 8 जून से श्रम दान शुरू कर दिया। 10 मीटर चौड़ी तथा एक किलोमीटर लंबी नदी से झाड़- झंखाड़ और मलवा निकालना शुरू किया।
 
3 दिन में मलबा हटते ही नदी के जल स्रोत फूट निकले। 24 घंटे में तीन-चार फुट पानी भर गया।मजदूरों खुशी से झूम उठे। भावंरपुर के सभी लोग इस जतन से मगन हो गए। आसपास के गांव के लोग भी इस सफलता को सुन मौके पर पहुंचने लगे। ग्रामीणों की भीड़ आने लगी।
 
बुंदेलखंड की सैकड़ों वर्ष पुरानी परंपरा जीवित हो उठी। सभी गांव से आए हुए लोग अपने साथ आटा-दाल, सब्जी आदि लेकर के खाना बनाने का समान लेकर आए। श्रम दानियों के साथ श्रम दान कर नदी किनारे सुबह और शाम सामूहिक रसोई बननी लगी। सभी लोग सह भोज करते हैं।
 
इस दौरान गांव-गांव की कीर्तन मंडलियां मनोरंजन करती हैं। घरार नदी में ये श्रम दान का सिलसिला पिछले दस दिन से लगातार चल रहा है और आगे भी चलता रहेगा। जिसकी ग्राम भावंरपुर के बड़े किसानों ने इन सभी 53 प्रवासी श्रमिकों को 1-1 बीघा जमीन फ्री देने की तथा 1-1 बीघा जमीन बटाई पे देने की घोषणा की है।
 
मजदूरों का कहना है कि घरार नदी में पानी आ जाने के कारण वे अब मिली हुई जमीन पर पहले धान लगाएंगे। धान की फसल लेने के बाद गेहूं की फसल करेंगे। इसके अलावा वे बकरी पालन तथा मजदूरों के लिए अन्न बैंक भी बनाएंगे। इसके माध्यम से अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत करेंगे कि उन्हें रोजी-रोटी के लिए पलायन को मजबूर न होना पड़े। 
 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

1000km दूर बैठा दुश्मन पलक झपकते तबाह, चीन-पाकिस्तान भी कांपेंगे, लैंड अटैक क्रूज मिसाइल का सफल परीक्षण

उद्धव ठाकरे की 2 दिन में 2 बार चेकिंग से गर्माई महाराष्ट्र की सियासत, EC ने कहा- शाह और नड्डा की भी हुई जांच

महाराष्ट्र में विपक्ष पर बरसे मोदी, कहा अघाड़ी का मतलब भ्रष्टाचार के सबसे बड़े खिलाड़ी

Ayushman Card : 70 साल के व्यक्ति का फ्री इलाज, क्या घर बैठे बनवा सकते हैं आयुष्मान कार्ड, कैसे चेक करें पात्रता

बोले राहुल गांधी, भाजपा ने जितना पैसा अरबपति मित्रों को दिया उससे ज्यादा हम गरीब और किसानों को देंगे

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: झारखंड में मतदान का उत्साह, पहले 2 घंटे में 13 फीसदी वोटिंग

विजयपुर उपचुनाव में वोटिंग शुरू होते ही कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशी नजरबंद, कांग्रेस के कई बड़े नेता गिरफ्तार

तेलंगाना में बड़ा रेल हादसा, मालगाड़ी के 11 डिब्बे पटरी से उतरे

Petrol Diesel Prices: पेट्रोल डीजल के नए दाम जारी, जानें क्या हैं आपके नगर में भाव

Weather Update: पहाड़ों पर बर्फबारी से मैदानी भागों में बढ़ी ठंड, दिल्ली एनसीआर में कैसा है मौसम

अगला लेख
More