मां से नजरें नहीं मिला सका अय्याश बाबा

Webdunia
गुरुवार, 14 सितम्बर 2017 (22:10 IST)
रोहतक की सुनारिया अपने गुनाहों की सजा काट रहा डेरा सच्चा सौदा का मुखिया गुरमीत राम रहीम के सामने जब उसकी मां आई तो वो उनसे नजरें तक नहीं मिला सका। वह मां को देखकर रोने लगा। खबरों के अनुसार राम रहीम से मिलने आज उसकी मां नसीब कौर जेल पहुंची थीं। नसीब कौर के साथ डेरा प्रमुख का ड्राइवर भी था।
 
साध्वियों से बलात्कार के आरोप में 20 साल की सजा काट रहे गुरमीत राम रहीम ने अपनी मां नसीब कौर, बेटा जसमीत सिंह, बेटी चरणप्रीत, अमरप्रीत और हनीप्रीत, बहू हुस्नप्रीत, दामाद शान-ए-मीत और रूह-ए-मीत, डेरा मैनेजमेंट की अफसर विपसना और दान सिंह मिलने की इच्छा जताई थी। 
 
डेरामुखी से मिलने के लिए उनकी मां नसीब कौर पहुंची। नसीब कौर के साथ उनका ड्राइवर इकबाल सिंह भी था। वे राजस्थान नंबर की गाड़ी में पहुंचे थे।  सुनारिया जेल के चारों ओर तैनात पुलिस ने गाड़ी को एक बारगी तो रुकवा लिया और तलाशी ली, जिसमें नसीब कौर ने अपनी पहचान बताते हुए कागजात दिखाए तब जाकर आगे प्रवेश मिला। 
 
नसीब कौर अपने साथ कई पॉलीथीन लेकर पहुंची थी, जिनमें राम रहीम के लिए कपड़े, खाने का सामान भरा था। मां को सामने देखकर राम रहीम रोने लगा और नजरें नहीं मिला सका। राम रहीम ने 10 लोगों से मिलने की जताई थी। बाबा का कोई परिजन उससे मिलने जेल नहीं पहुंचा। 
 
जब से डेरा सच्चा सौदा का कांड हुआ है और राम रहीम की काली करतूतें दुनिया के सामने आई हैं, तब से उसके परिवार ने उससे पूरी तरह नाता तोड़ रखा हुआ है। पूरा परिवार राजस्थान में पैतृक निवास पर जमा हुआ है जबकि राम रहीम की राजदार रही हनीप्रीत अंडरग्राउंड है। पुलिस ने उसके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है लेकिन फिलहाल वो कहां है, यह कोई नहीं जानता।
 
मीडिया में अय्याश बाबा के खोटे काम के किस्से बढ़चढ़कर दिखाए और सुनाए जा रहे हैं। नेशनल मीडिया पर करीब रोज ही एक नई पूर्व साध्वी या फिर पूर्व डेरा सेवादार आकर राम रहीम की नई कहानी सुनाते हैं। कई लड़कियां जो उसके गंदे काम का शिकार हुई हैं, वे लोकलाज की वजह से मीडिया के सामने नहीं आ रही हैं जबकि कुछ हिम्मत करके डेरे में चलने वाली रंगरेलियों को बयां कर रही हैं।
 
जिस मां ने अपनी कोख में राम रहीम को 9 महीने पाला, उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि उसका बेटा आज अपनी काली करतूतों की सजा कुछ इस तरह भोग रहा होगा। जेल के भीतर से आ रही खबरों से पता चलता है कि ऐश की जिंदगी जीने वाला 50 साल का राम रहीम को जेल की काल कोठरी रास नहीं आ रही है। वह रात में रोता है, चिल्लाता है। कहा तो यहां तक जा रहा है कि काम क्रीड़ा का यह अय्याश बाबा कहीं पागल न हो जाए?

दानसिंह और दिलावर गिरफ्तार : एक अन्य व्यक्ति दानसिंह को पंचकुला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी तक विपशना को छोडक़र सभी फरार चल रहे हैं। पुलिस इनमें से किसी की भी भौतिक सत्यापन नहीं कर पाई थी। 
 
दिलावर इंसा जिसे अभी थोड़े समय पहले कॉलेज का प्रिंसपल एवं  डेरा का प्रवक्ता बनाया गया था, उसको आज पंचकुला पुलिस ने गोहाना के आदर्शनगर से गिरफ्तार कर लिया।  दिलावर इंसा पर पंचकूला के सेक्टर 14 थाने में देशद्रोह सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज है।
 
पंचकुला पुलिस की एक टीम कल सिरसा पहुंची थी, जिसने आदित्य इसां, पवन इंसा, महेंद्र एवं दिलवार की पड़ताल में साक्ष्य एकत्रित किए। उसी आधार पर आज दबिश देकर दिलावर को गुरुवार देर शाम गिरफ्तार कर लिया। इसकी सोनीपत के पुलिस ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

Sambhal Violence: संभल हिंसा, SP नेता का आरोप- बरामद हथियारों से गोली चलाती है UP पुलिस

pan 2.0 project : PAN 2.0 आने से क्या अवैध हो जाएगा पुराना PAN Card

ICG ने अंडमान के पास से किया 5500 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई

LIVE: SC में बोले पीएम मोदी- संविधान की मूल प्रति में भगवान राम

महाराणा प्रताप के वंशजों की लड़ाई: उदयपुर में विश्वराज सिंह और लक्ष्यराज सिंह के विवाद की पूरी कहानी

अगला लेख
More