धीरेंद्र शास्‍त्री के भाई ने फिर किया हंगामा, टोल कर्मचारियों को पीटा

वेबदुनिया न्यूज डेस्क
शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024 (15:42 IST)
छतरपुर में बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग ने एक बार फिर से हमांगा किया है, जिसके बाद वो विवाद में आ गया है। उसने अपने साथियों के साथ मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला। पीड़ित टोलकर्मी ने थाने में इसकी शिकायत दर्ज करवाई है।

शिकायत के बाद पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम समेत 10 लोगों की तलाश शुरू की है। क्‍योंकि घटना के बाद वे वहां से चले गए थे। बता दें कि मामले में धीरेंद्र शास्त्री का अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है। यह पहली बार नहीं है जब शालिग्राम ने कोई विवाद किया हो, इसके पहले भी वे कई बार विवाद में आ चुके हैं।

क्‍या है पूरा मामला : मध्य प्रदेश के छतरपुर में बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के भाई शालिग्राम गर्ग पर मारपीट का आरोप लगा है। जानकारी के मुताबिक, शालिग्राम ने देर रात सागर रोड स्थित मुगवारी टोल प्लाजा के कर्मचारियों के साथ मारपीट की। शालिग्राम उस वक्त एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए छतरपुर से बड़ामलहरा की ओर जा रहे थे। वहां टोल प्लाजा में उनकी टोलकर्मियों से किसी बात को लेकर बहस हो गई।

इसके बाद शालिग्राम ने साथियों संग मिलकर टोल कर्मचारियों को पीट डाला। फिर वहां से चले गए। बताया जा रहा है कि टोल देने को लेकर शालिग्राम की कर्मचारियों के साथ बहस हुई थी। पीड़ित टोलकर्मी की शिकायत पर पुलिस ने तीन नामजद शालिग्राम गर्ग, जीतू तिवारी, लोकेश गर्ग और अन्य अज्ञात के खिलाफ गुलगंज थाने में मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस : एसपी अगम जैन ने बताया कि शालिग्राम ने टोल की रकम अदा करने को लेकर टोल कर्मचारियों के साथ पहले बहसबाजी की। फिर बाद में अपने कुछ साथियों के साथ मिलकर टोलकर्मियों को पीट डाला। अभी एक पीड़ित ने मामला दर्ज करवाया है। टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। साथ ही फोन नंबर के जरिए शालिग्राम की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। जल्द ही शालिग्राम और उनके साथियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

बता दें कि पहले भी धीरेंद्र शास्त्री के भाई मारपीट सहित अन्य विवादों में रह चुके हैं। गांव के ही एक व्यक्ति का जातीय अपमान व मारपीट की थी। उस मामले में भी प्रकरण दर्ज हुआ था और जेल गए थे। एक बार फिर उनका विवाद सामने आया है, जिसमें पुलिस ने मामला दर्ज किया है।
Edited by: Navin Rangiyal

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

संभल में कैसे भड़की हिंसा, DM राजेंद्र पेंसिया ने बताई पूरी सचाई

LIVE: बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े धर्मगुरु चिन्मय कृष्ण दास प्रभु गिरफ्तार

दुष्कर्म और कई राज्‍यों में की हत्‍या, 1 दर्जन से ज्‍यादा केस दर्ज, आरोपी गुजरात से गिरफ्तार

Pakistan : इमरान के समर्थकों ने इस्लामाबाद की ओर निकाला मार्च, पीटीआई के शीर्ष नेताओं ने जेल में की मुलाकात

Maharashtra का मुख्यमंत्री चुनने में महायुति को आखिर क्यों हो रही है इतनी देरी

अगला लेख
More