Live Commentary : विधानसभा चुनाव परिणाम

Webdunia
गुरुवार को हुई मतगणना में ममता बनर्जी ने पश्चिम बंगाल में धुआंधार जीत हासिल कर सबको चौंका दिया है, वही जयललिता ने एक्जिट पोल के परिणामों को झुठलाते हुए तमिलनाडु में एक बार फिर शपथ लेने की तैयारी शुरू कर दी है। असम में भाजपा और असम गण परिषद की जीत से राज्य में पहली बार भगवा सरकार बनने का मार्ग प्रशस्त हुआ है। पूर्वोत्तर में भाजपा नीत यह पहली सरकार होगी। बंगाल में निराश वामपंथियों को केरल ने राहत दी है। पुडुचेरी में कांग्रेस की सरकार बनना तय है, लेकिन असम और केरल उसके हाथ से निकल गए हैं, जो कि उसके लिए बड़ा झटका है। 


चुनाव परिणामों पर एक नजर...

पश्चिम बंगाल : तृणमूल कांग्रेस : 213, वाममोर्चा एवं कांग्रेस : 74 अन्य  : 07
असम : भाजपा : 89, कांग्रेस 24, अन्य  13
तमिलनाडु : एआईडीएमके 130, डीएमके : 97
केरल : वाममोर्चा : 91, कांग्रेस : 47, अन्य  : 2
पुडुचेरी : कांग्रेस 17, एआईएनआरसी 8, अन्य 5

* मैं बंगाल को श्रेष्ठ बंगाल बनाने का प्रयास करूंगी-ममता बनर्जी 
* ये आम जनता की जीत है, खून बहाने की बात कहने वालों को जनता ने दिया जवाब-ममता बनर्जी 
* हम जीएसटी को सपोर्ट करेंगे-ममता बनर्जी 
* मेरे चरित्र हनन की कोशिश की गई-ममता बनर्जी 
* ममता बनर्जी 27 मई को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेंगी।
* असम में भाजपा की ओर सर्बानंद सोनोवाल होंगे मुख्‍यमंत्री। 
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता को विधानसभा चुनावों में उनकी पार्टी को मिली शानदार जीत पर उन्हें बधाई दी है।
* प्रधानमंत्री ने सुश्री बनर्जी से कहा कि मैं पश्चिम बंगाल में आपको शानदार जीत के  लिए बधाई और शुभकामनाएं देता हूं।
* मोदी ने सुश्री जयललिता को भी फोन कर उनकी दोबारा सत्ता में वापसी के लिए बधाई दी और शुभकामनाएं दी।
* मोदी ने असम में भाजपा के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार सर्वानंद सोनोवाल को भी बधाई दी है।
* बंगाल में तृणमूल कांग्रेस की महिला कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे हरा गुलाल लगाकर जश्न मनाया। 
* असम में रुझानों से भाजपा खेमे में उत्साह, चारों ओर जश्न का माहौल।


* असम में कांग्रेस को झटका। अब तक के रुझानों से स्पष्ट है कि असम में भाजपा स्पष्ट बहुमत हासिल कर राज्य में सरकार बनाने जा रही है। यहां भाजपा ने असम गण परिषद के साथ तालमेल किया है। 
* पश्चिम बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी यानी तृणमूल कांग्रेस सत्ता में लौट रही है। यहां दीदी को 200 से भी ज्यादा सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं।
* केरल में भी कांग्रेस सत्ता से बाहर हो रही है। यहां वाममोर्चे की सरकार बनने जा रही है। 
* तमिलनाडु में अम्मा एग्जिट पोल के नतीजों को झुठलाते हुए राज्य में एक बार फिर वापसी की है। करुणानिधि की पार्टी द्रमुक की उम्मीदें एक बार फिर धराशायी हो गई हैं।  
* पुडुचेरी में अभी स्थिति स्पष्ट नहीं हुई है।  
* कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश चेन्नीथला आगे। 
* केरल में भाजपा के ओ. राजगोपाल आगे। 
* असम के मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई टीटावार सीट से आगे चल रहे हैं। 
* चेन्नई की राधाकृष्णन सीट से जयललिता आगे चल रही हैं। कोलाथूर से डीएमके उम्मीदवार स्टालिन आगे। 
* तिरुवनंतपुरम सीट से भाजपा उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेट श्रीसंत पीछे चल रहे हैं।
* रुझानों में केरल में वाममोर्चा को बहुमत।
* केरल के कोट्‍टयम की कोथुपल्ली सीट से कांग्रेस उम्मीदवार और मुख्‍यमंत्री ओमन चांडी आगे। 
* हावड़ा उत्तर सीट से तृणमूल के लक्ष्मी रतन शुक्ला एवं नंदीग्राम से सुवेन्दु अधिकारी आगे। 
* तमिलनाडु में एग्जिट के पोल के विपरीत परिणाम आते दिख रहे हैं। यहां कांटे के मुकाबले में अम्मा यानी एआईडीएम के बढ़त बनाए हुए है।
* असम में एग्जिट पोल के अनुरूप भाजपा अभी 7 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि सत्तारूढ़ कांग्रेस एक सीट पर बढ़त बनाए हुए है। 
* असम की माजुली सीट से केन्द्रीय मंत्री सर्वानंद सोनोबाल आगे।
*  नंदीग्राम सीट से टीएमसी उम्मीदवार आगे। 
* पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस को बढ़त। वाममोर्चा एवं कांग्रेस दूसरे नंबर पर। भाजपा का भी खुल सकता है खाता। 
* केरल में भी एग्जिट पोल के अनुरूप वाममोर्चा को बढ़त। कांग्रेस दूसरे नंबर पर। 
* एशियानेट के अनुसार केरल में 40 पर वाम मोर्चा और कांग्रेस 29 सीटों पर आगे। 
* पश्चिम बंगाल के शुरुआती रुझानों में 5 सीटों पर तृणमूल कांग्रेस एवं भाजपा एक सीट पर बढ़त।
* तमिलनाडु में पहला परिणाम करुणानिधि की पार्टी डीएमके के पक्ष में। 
* केरल में वाममोर्चा को बढ़त। 6 सीटों पर वामदल एवं 1 पर कांग्रेस आगे। 
* पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस एक सीट पर आगे। 
* पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों की मतगणना शुरू।
* चुनाव बाद के किए गए विभिन्न सर्वेक्षणों के अनुसार असम, तमिलनाडु और केरल में सत्ता परिवर्तन की संभावना है। 
* सर्वेक्षणों के अनुसार  में पहली बार बन सकती है भाजपा की सरकार। 
* पश्चिम बंगाल में एक बार फिर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस की सरकार बन सकती है। 
* निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार डाक मतपत्रों की गिनती के आधे घंटे बाद ईवीएम से मतगणना की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
* तीन बजे तक मतगणना का कार्य पूरा हो जाएगा। दोपहर 12 बजे तक यह साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी।
* सुबह आठ बजे से शुरू होगी मतगणना। 
Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

UPPSC 22 दिसंबर को कराएगा PCS(Pre) की परीक्षा, 2 सत्रों में होगी परीक्षा

गुजरात के तट के निकट 700 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त, 8 ईरानी गिरफ्तार

न्यूजीलैंड की सांसद हाना रावहिती ने सदन में किया 'माओरी हाका डांस', फाड़ी विधेयक की कॉपी

महाराष्‍ट्र के हिंगोली में गृहमंत्री अमित शाह के बैग की चेकिंग

नाबालिग पत्नी से यौन संबंध बनाना पड़ा महंगा, 10 साल कैद की सजा बरकरार

अगला लेख
More