BharatPe Fraud Case : भारतपे के सह-संस्थापक अश्नीर ग्रोवर और उनकी पत्नी माधुरी जैन के खिलाफ इस फिनटेक कंपनी में कथित धोखाधड़ी को लेकर जारी लुकआउट सर्कुलर के मद्देनजर दोनों को दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर रोक लिया गया।
दंपति छुट्टी बिताने न्यूयॉर्क जा रहे थे, तभी दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) की ओर से जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) के आधार पर उन्हें हवाई अड्डे पर रोक लिया गया। ईओडब्ल्यू भारतपे में कथित रूप से ग्रोवर और उनके परिवार द्वारा संचालित फर्जी एचआर परामर्श इकाइयों को किए गए भुगतान की शिकायतों की जांच कर रही है। उन पर पुरानी तारीख के इनवॉइस का इस्तेमाल का भी आरोप है।
ग्रोवर ने एक्स पर एक पोस्ट में हवाई अड्डे पर रोके जाने की पुष्टि की। हालांकि उन्होंने कहा कि इस मामले में मई में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से उन्हें 17 नवंबर सुबह आठ बजे तक ईओडब्ल्यू की ओर से कोई पत्र या समन नहीं मिला। उन्होंने कहा, मैं 16 से 23 नवंबर तक के लिए अमेरिका जा रहा था।
ग्रोवर ने लिखा, आव्रजन पर उन्होंने कहा कि एलओसी लगा हुआ है सर। ईओडब्ल्यू से पड़ताल करके बताते हैं। मुझे अजीब इसलिए लगा कि मई में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से मैं चार बार विदेश यात्रा कर चुका हूं। कभी परेशानी नहीं हुई और मुझे एक बार भी तलब नहीं किया गया।
उन्होंने कहा कि इस दौरान उड़ान रवाना हो गई और ईओडब्ल्यू ने आव्रजन को दोनों लोगों को घर लौटने देने को कहा। ग्रोवर ने कहा, आज सुबह ईओडब्ल्यू का समन घर पर पहुंचा। हमेशा की तरह सहयोग करूंगा।
सूत्रों के मुताबिक हवाई अड्डे पर दंपति को रोके जाने पर ग्रोवर ने विरोध जताया था, वहीं खुद ग्रोवर ने कहा कि कोई नाटक नहीं हुआ था। ईओडब्ल्यू ने मई में ग्रोवर, उनकी पत्नी माधुरी और परिजनों दीपक गुप्ता, सुरेश जैन और श्वेतांक जैन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी। यह मामला भारतपे की एक शिकायत के बाद 81 करोड़ रुपए की कथित धोखाधड़ी के लिए दर्ज किया गया था।
उल्लेखनीय है कि एक कार्यक्रम में शामिल होने आए भारत-पे के सह-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने इंदौर की सफाई व्यवस्था को लेकर विवादित टिप्पणी की थी। ग्रोवर ने कहा था कि दो-तीन साल से सुन रहा हूं कि इंदौर सफाई में नंबर वन है। सड़कों से रैपर उठाना सफाई नहीं होती है। मुझे तो लगता है कि इंदौर ने स्वच्छता सर्वे खरीद रखा है। इसके बाद कार्यक्रम में मौजूद कुछ युवकों ने ग्रोवर की हूटिंग भी की थी। हालांकि बाद में ग्रोवर ने माफी मांग ली थी।
Edited By : Chetan Gour