नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने आसाराम बापू के खिलाफ बलात्कार के मामले में चार गवाहों को पूर्ण सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश और हरियाणा की सरकारों को शुक्रवार को निर्देश दिए।
न्यायमूर्ति एके सीकरी एवं न्यायमूर्ति अशोक भूषण की पीठ ने गवाहों की ओर से प्रस्तुत याचिका पर सुनवाई के बाद यह निर्देश दिए। याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता उत्सव बैन्स ने मामले से संबंद्ध गवाहों को पूरी सुरक्षा उपलब्ध कराए जाने के संबंध में न्यायालय से अपील की।
उन्होंने इस मामले में विभिन्न गवाहों की कथित रुप से हत्या के मामलों की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) अथवा केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराए जाने की भी मांग की। (वार्ता)