केजरीवाल ने जताई खुशी, देशभर में हो रही सस्ती बिजली की चर्चा

Webdunia
मंगलवार, 11 फ़रवरी 2020 (07:00 IST)
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को इस बात पर खुशी जाहिर की कि सस्ती बिजली का मुद्दा आज देशभर में चर्चा का विषय बन गया है। केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, मुझे ख़ुशी है कि सस्ती बिजली का मुद्दा देशभर में चर्चा का विषय बन गया है।

केजरीवाल ने कहा,  दिल्ली ने कर दिखाया है कि सस्ती या मुफ्त बिजली मुहैया कराई जा सकती है। दिल्ली ने कर दिखाया कि सस्ती बिजली मुहैया कराकर वोट लिए जा सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा, 21वीं सदी के भारत में प्रतिदिन सभी को सस्ती दरों पर बिजली उपलब्ध होनी चाहिए।

केजरीवाल ने दरअसल महाराष्ट्र सरकार द्वारा 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली दिए जाने की ख़बरों को लेकर यह टिपण्णी की है। महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार ने हाल ही में अपने ऊर्जा विभाग से 100 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की योजना को लागू करने के विषय में विमर्श करने के लिए कहा है।

ऊर्जा मंत्री नितिन राउत ने शुक्रवार को कहा, ऊर्जा विभाग से मुफ्त बिजली योजना देने के विषय में विमर्श करने के लिए कहा है जो अगले 3 महीने के भीतर रिपोर्ट दाखिल करेगी।

गौरतलब है कि दिल्ली सरकार वर्तमान में 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली मुहैया करा रही है और 400 यूनिट तक के लिए सब्सिडी दे रही है। ‘आप’ ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र से पहले गारंटी कार्ड जारी करके कहा था कि पार्टी की इस बार भी सरकार बनने के बाद ये योजनाएं जारी रहेंगी।

केजरीवाल की नसीहत, जीत के जश्‍न में कार्यकर्ता न जलाएं पटाखे : दिल्ली विधानसभा चुनाव के परिणाम आने से एक दिन पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को जीत का जश्न मनाने के दौरान पटाखे न जलाने की नसीहत दी है।

पार्टी पदाधिकारियों ने कहा कि मंगलवार को आने वाले चुनावी नतीजों के बाद जीत का जश्न मनाने की तैयारियां हो रही हैं लेकिन केजरीवाल ने कार्यकर्ताओं से पटाखे न जलाने को कहा है क्योंकि इससे प्रदूषण होता है।

आईटीओ पर स्थित पार्टी मुख्यालय में जीत का जश्न मनाने के लिए मिठाइयां और नमकीन मंगाए गए हैं। एग्जिट पोल के नतीजों में आम आदमी पार्टी को भारी मतों से जीत मिलने की उम्मीद है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

झारखंड में भर्ती परीक्षा, 2 दिन 5 घंटे मोबाइल इंटरनेट बंद

बिगड़ी बात सुधारकर रिश्ते दुरुस्त करना चाहते हैं भारत-मालदीव

गडकरी ने बताया, क्या है लोकतं‍त्र की सबसे बड़ी परीक्षा?

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

अगला लेख
More