LoC पर पाक गोलाबारी में सेनाधिकारी शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 30 अगस्त 2020 (16:39 IST)
जम्मू। नौशहरा सेक्टर में एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान (Pakistan) ने सीमा संघर्ष विराम का एक बार फिर से उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। इसमें सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। इस घटना के तुरंत बाद आक्रोश से भरे भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तानी सीमा पर बनी चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी है।

ऐसे भी समाचार मिल रहे हैं कि भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। आंकड़ों के मुताबिक पाक सेना इस साल अभी तक 3 हजार बार से अधिक सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है।

सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान ने रविवार सुबह नौशहरा सेक्टर के कलसियां, झंगड़, भवानी और अन्य क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे की गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में कलसियां सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकी पर तैनात सेना के जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन कुछ ही समय के उपरांत वे अपने जख्मों का ताव न सहते हुए शहीद हो गए। भारतीय सेना के जवाब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है।
ALSO READ: सनसनीखेज! पाकिस्तान सीमा पर सुरंग, जमीन धंसी तो हुआ खुलासा
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। नायब सूबेदार राजविंदर सिंह बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
ALSO READ: बड़ा फैसला : चीन-पाकिस्तान के साथ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भाग नहीं लेगा भारत
नायब सूबेदार राजविंदर सिंह कलसियां सेक्टर के एक फारवर्ड पोस्ट पर तैनात थे। वे ग्राम गोइंदवाल साहिब, तहसील खादुर साहिब जिला अमृतसर के रहने वाले थे। जानकारी के लिए इस साल अब तक जम्मू और कश्मीर से सटी एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 3000 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Project Cheetah : प्रोजेक्ट चीता अच्छा काम कर रहा, NTCA ने जारी की रिपोर्ट

No Car Day : इंदौर 22 सितंबर को मनाएगा नो कार डे, प्रशासन ने नागरिकों से की यह अपील

LLB अंतिम वर्ष के छात्र भी दे सकेंगे AIBE की परीक्षा, Supreme Court ने BCI को दिए आदेश

फारूक अब्दुल्ला का PM मोदी पर पलटवार, कहा- वे उन लोगों के साथ खड़े जिन्हें पाक से मिलता है धन

बैठक के दौरान जब CM योगी ने पूछा, कहां हैं पूर्व सांसद लल्लू सिंह?

सभी देखें

नवीनतम

Maharashtra : जब धरती में समा गया पूरा ट्रक, वीडियो देख रह जाएंगे दंग

Haryana Election : AAP के प्रचार अभियान में शामिल हुए अरविंद केजरीवाल, बोले- पूरा राज्य चाहता है परिवर्तन

Gaganyaan Mission को लेकर क्‍या है चुनौती, प्रक्षेपण से पहले ISRO चीफ ने दिया यह बयान

One Nation One Election : पूर्व CEC कुरैशी ने बताईं एक देश एक चुनाव की खूबियां और खामियां

महाराष्ट्र में MVA के बीच सीटों का बंटवारा, जानिए किसको मिलीं कितनी सीटें

अगला लेख
More