LoC पर पाक गोलाबारी में सेनाधिकारी शहीद, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

सुरेश एस डुग्गर
रविवार, 30 अगस्त 2020 (16:39 IST)
जम्मू। नौशहरा सेक्टर में एलओसी (LoC) पर पाकिस्तान (Pakistan) ने सीमा संघर्ष विराम का एक बार फिर से उल्लंघन किया है। पाकिस्तानी रेंजरों ने भारतीय चौकियों को अपना निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी की। इसमें सेना के एक जेसीओ शहीद हो गए। इस घटना के तुरंत बाद आक्रोश से भरे भारतीय सेना के जवानों ने भी पाकिस्तानी सीमा पर बनी चौकियों को निशाना बनाते हुए भारी गोलाबारी शुरू कर दी है।

ऐसे भी समाचार मिल रहे हैं कि भारतीय जवानों द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ है। अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं। आंकड़ों के मुताबिक पाक सेना इस साल अभी तक 3 हजार बार से अधिक सीजफायर का उल्लंघन कर चुकी है।

सैन्य प्रवक्ता के अनुसार पाकिस्तान ने रविवार सुबह नौशहरा सेक्टर के कलसियां, झंगड़, भवानी और अन्य क्षेत्रों में बिना किसी उकसावे की गोलाबारी शुरू कर दी। इस गोलाबारी में कलसियां सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकी पर तैनात सेना के जेसीओ गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्हें तुरंत उपचार के लिए ले जाया गया लेकिन कुछ ही समय के उपरांत वे अपने जख्मों का ताव न सहते हुए शहीद हो गए। भारतीय सेना के जवाब पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। दोनों ओर से अभी भी फायरिंग जारी है।
ALSO READ: सनसनीखेज! पाकिस्तान सीमा पर सुरंग, जमीन धंसी तो हुआ खुलासा
सैन्य प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने नौशेरा में अकारण संघर्षविराम का उल्लंघन करते हुए गोलाबारी की। इस दौरान जवाबी कार्रवाई करते हुए नायब सूबेदार राजविंदर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए। नायब सूबेदार राजविंदर सिंह बहादुर, अत्यधिक प्रेरित और कर्तव्यनिष्ठ सैनिक थे। उनके सर्वोच्च बलिदान और कर्तव्य के प्रति समर्पण के लिए राष्ट्र हमेशा उनका ऋणी रहेगा।
ALSO READ: बड़ा फैसला : चीन-पाकिस्तान के साथ बहुराष्ट्रीय सैन्य अभ्यास में भाग नहीं लेगा भारत
नायब सूबेदार राजविंदर सिंह कलसियां सेक्टर के एक फारवर्ड पोस्ट पर तैनात थे। वे ग्राम गोइंदवाल साहिब, तहसील खादुर साहिब जिला अमृतसर के रहने वाले थे। जानकारी के लिए इस साल अब तक जम्मू और कश्मीर से सटी एलओसी और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान ने 3000 से अधिक बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

PAN 2.0 Project : अब बदल जाएगा आपका PAN कार्ड, QR कोड में होगी पूरी कुंडली

तेलंगाना सरकार ने ठुकराया अडाणी का 100 करोड़ का दान, जानिए क्या है पूरा मामला?

Indore : सावधान, सरकारी योजना, स्कीम और सब्सिडी के नाम पर खाली हो सकता है आपका खाता, इंदौर पुलिस की Cyber Advisory

क्‍या एकनाथ शिंदे छोड़ देंगे राजनीति, CM पर सस्पेंस के बीच शिवसेना UBT ने याद दिलाई प्रतिज्ञा

संभल विवाद के बीच भोपाल की जामा मस्जिद को लेकर दावा, BJP सांसद ने शिव मंदिर होने के दिए सबूत

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: संविधान दिवस पर खास कार्यक्रम शुरू, पीएम मोदी ने संविधान को सिर से लगाया, राष्ट्रपति करेंगी संबोधित

चंडीगढ़ में 2 क्लबों के बाहर धमाके, बाइक सवारों ने फेंके विस्फोटक

ऐसा क्या है 80 करोड़ के इस हेलीकॉप्टर में, हरियाणा सरकार ने क्यों खरीदा यह उड़न खटोला?

लंदन में "फ्रेंड्स ऑफ मध्यप्रदेश" कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव

अडाणी मामले में भारतीय संसद में बवाल, क्या बोला अमेरिकी विदेश मंत्रालय?

अगला लेख
More