हरियाणा में हिंसा: खट्टर को हाईकोर्ट की फटकार, भाजपा ने किया बचाव

Webdunia
शनिवार, 26 अगस्त 2017 (13:33 IST)
चंडीगढ़। बलात्कार मामले में बाबा राम रहीम को दोषी ठहराए जाने के बाद पंजाब और हरियाणा में भड़की हिंसा पर सुरक्षाबलों ने काबू पा लिया है। हिंसा प्रभावित पंचकूला और सिरसा में सेना लगातार गश्त कर रही है। मामले से जुड़ी हर जानकारी... 

* भाजपा ने किया मुख्‍यमंत्री खट्टर का बचाव, कहा- नहीं देंगे इस्तीफा। 
* हरियाणा के मुख्य सचिव ने बताया कि बलात्कार मामले में दोषी पाए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम सिंह की ‘जेड प्लस’ सुरक्षा वापस ले ली गई।
* सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा कि सिरसा स्थित डेरा मुख्यालय में प्रवेश की अभी तक कोई योजना नहीं, कानून व्यवस्था बनाए रखना शीर्ष प्राथमिकता।
* हरियाणा सरकार के मुख्‍य सचिव डीएस ढेसी ने कहा कि राम रहीम के डेरों के पैसों से नुकरान की भरपाई। 
* हिंसा में मारे गए सभी लोग डेरा समर्थक।
* मुख्य सचिव ने डेरा मुख्यालय के भीतर सेना के प्रवेश से इंकार किया। 
* हरियाणा के डीजीपी ने बीएस संधू ने कहा कि कोर्ट परिसर में पांच ही गाड़ियां आई। 
* संधू ने कहा कि मैंने खुद ऑपरेशन को लीड किया। 
* पंचकूला में 29 लोगों की मौत होने के एक दिन बाद हरियाणा सरकार ने जिले के पुलिस उपायुक्त को अशोक कुमार निलंबित कर दिया।
* सिरसा में राम रहीम के समर्थकों से 2 एके 47 बरामद। 
* हाईकोर्ट ने खट्टर सरकार को लगाई फटकार। 
* काफिले को लेकर कोर्ट को गुमराह क्यों किया। पांच से ज्यादा गाड़ियां कोर्ट में क्यों आई। 
* हाईकोर्ट ने कहा, राजनीतिक फायदे के लिए हिंसा होने दी गई। 
* अदालत ने सरकार ने गुमराह करने वाले अधिकारियों के नाम भी पूछे।
* नुकसान की भरपाई तक डेरे की संपत्ति बेचने पर रोक।   
* गिरफ्तारी के वक्त पुलिस को रोका था, राम रहीम के दो सुरक्षाकर्मियों पर देशद्रोह का मामला। 
* हरियाणा में हिंसा से भाजपा भी नाराज। अमित शाह ने बुलाई बैठक।
* आईपीएस अधिकारी पर उठाया था राम रहीम के सुरक्षाकर्मी ने हाथ। 
* कल की हिंसा को लेकर हाईकोर्ट में सुनवाई शुरू। 
* सरकार ने कोर्ट में कहा, 36 डेरों को सिल करने की कार्रवाई शुरू।
*  मिर्जापुर का डेरा सील, उमरी गांव का डेरा भी खाली कराया जा रहा है। 
* कुरुक्षेत्र में दो डेरे सील किए गए। 
* गृहमंत्री राजनाथसिंह के घर उच्च स्तरीय बैठक शुरू। 
* डेरे को खाली कराने की कोशिश। दोनों पक्षों में टकराव। 
* सिरसा में डेरा मुख्‍यालय में घुसी सेना, समर्थकों को खदेड़ा
* सिरसा में डेरा मुख्‍यालय पहुंची सेना और पुलिस। 
* सिरसा में डेरा मुख्‍यालय पहुंची सेना।  
* अंबाला में चार डेरा समर्थक गिरफ्तार। तहसील कार्यालय में लगाना चाहते थे आग। 
* पंचकूला में उत्पात के एक दिन बाद पसरी असहज करने वाली चुप्पी।
* आज भी पंचकूला में सुरक्षा बल हाई अलर्ट पर हैं।
* स्थानीय लोग इस हिंसा से स्तब्ध हैं और गुस्से में हैं। इनमें से कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर प्रशासन समय रहते स्थिति का आकलन करने और इसके नियंत्रण में विफल कैसे हो गया?
* अधिकारियों ने कहा कि आज सुबह कई स्थानों पर कर्फ्यू में ढील दी गई, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें।
* अधिकारियों ने बताया कि दोनों राज्यों में कई स्थानों पर सेना ने फ्लैग मार्च किए हैं।
*  दोषी ठहराए जाने के बाद गुरमीत राम रहीम को कड़ी सुरक्षा के बीच रोहतक स्थित सुनारिया में बनी एक अस्थायी जेल में रखा गया है।
* पुलिस ने कल रात से यहां डेरा सच्चा सौदा के 15 अनुयायियों को हिरासत में लिया है।
* अधिकारियों ने डेरा सच्चा सौदा मुख्यालय में अब भी एकत्र एक लाख से अधिक अनुयायियों से परिसर खाली करने का अनुरोध किया है।
* गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, 'हरियाणा स्थित पंचकूला नियंत्रण कक्ष के अनुसार, पंचकूला और सिरसा में स्थिति बेहद तनावपूर्ण, लेकिन नियंत्रण में है।'
* कुरुक्षेत्र स्थि‍त आश्रम से 2000 से ज्यादा लाठियां बरामद। 
* कुरुक्षेत्र में डेरा आश्रम पर छापा, 600 डेरा समर्थक गिरफ्‍तार
* गृहमंत्री ने आज सुबह 11 बजे स्थिति की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई।
* मानसा में आज सुबह कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील 
* गाजियाबाद और नोएडा के स्कूल बंद। 
* रोहतक में अर्द्धसैनिक बलों की 6 कंपनियां तैनात
* राम रहीम के 6 गार्ड हथियारों समेत गिरफ्तार।
* डेरा सच्चा सौदा के मुख्यालय वाले सिरसा में स्थिति के नियंत्रण में होने का दावा करते हुए पुलिस ने कहा है कि पिछली रात से जिले में हिंसा की कोई खबर नहीं है।
* सिरसा में सेना की 2 और अर्द्धसैन्य बलों की 10 कंपनियां तैनात की गई हैं।
* पुलिसकर्मियों ने स्थानीय लोगों से घरों के अंदर रहने के लिए कहा है।
* सिरसा स्थि‍त डेरे में अब भी हजारों लोगों के होने की खबर। 
* दिल्ली के 11 जिलों में अभी भी निषेधाज्ञा जारी। 
* हरियाणा और पंजाब के कई शहरों में आज भी कर्फ्यू जारी। 
* रोहतक स्थित जेल में कटी बाबा की रात। 
* गोलीबारी, आगजनी की घटनाओं में 350 से ज्यादा घायल। 
* बाबा को दोषी ठहराए जाने के बाद भड़के समर्थकों द्वारा मचाए गए उत्पात से 32 की मौत। 
* हाईकोर्ट का आदेश, बाबा की संपत्ति बेचकर होगी नुकसान की भरपाई। 

सम्बंधित जानकारी

VIDEO : कर्मचारियों ने बुजुर्ग दंपति को कराया घंटों इंतजार, CCTV पर देखा तो CEO ने दी अनोखी सजा

Uddhav Thackeray की देवेन्द्र फडणवीस से मुलाकात, महाराष्ट्र की राजनीति में अब कौनसा नया टर्निंग पॉइंट

महाकाल मंदिर में 1 अरब 65 करोड़ का दान, पेटियों में 399 किलो चांदी और 1533 ग्राम सोने का चढ़ावा

2025 से NTA नहीं आयोजित करेगा नौकरियों की भर्ती परीक्षा, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बताया कारण

एक राष्ट्र, एक चुनाव के पीछे की भाजपा की मंशा साफ नहीं, क्या बोले वेणुगोपाल

क्या महाकुंभ मेले में होगी मुफ्त यात्रा, रेलवे ने बताया सच

वैष्णोदेवी में रोपवे के खिलाफ कटड़ा बंद, श्रद्धालु हुए परेशान

वन नेशन, वन इलेक्शन पर कांग्रेस का बड़ा दांव, जेपीसी में शामिल हो सकती हैं प्रियंका

ईयू के कार्बन कर और एकतरफा शुल्क उपायों को लेकर क्या कहा डीजीएफटी ने

केजरीवाल का संजीवनी प्लान, 60 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों का होगा मुफ्त इलाज

अगला लेख
More