LG सक्सेना का केजरीवाल को एक और खत, कहा- मर्यादा लांघ रहे हैं आपके मंत्री

Webdunia
शनिवार, 8 अक्टूबर 2022 (14:06 IST)
नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने एक बार फिर मुख्‍यमंत्री अरविन्द केजरीवाल को पत्र लिखकर निशाना साधा है। सक्सेना ने अपने लिए उपयोग किए जा रहे शब्दों पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आप और आपके मंत्री मर्यादा लांघ रहे हैं। एलजी ने कहा कि आप संवैधानिक कर्तव्यों और शासन की जिम्मेदारियों से पीछे भाग रहे हैं। दूसरी ओर, सीएम केजरीवाल ने कहा कि एक और 'लव लेटर' आया है।
 
दिल्ली के उपराज्यपाल सक्सेना ने केजरीवाल सरकार पर निशाने साधते हुए उसे विज्ञापन के सहारे चलने वाली सरकार बताया तथा कहा कि जब वे सरकार की कमियों को उजागर करते हैं तो उनके खिलाफ झूठे और व्यकितगत आरोप लगाए जाते हैं। एलजी ने कहा कि आपकी सरकार की शासन व्यवस्था जनहित के कार्यों से पूरी तरह विमुख होती दिखाई दे रही है। जब इन कमियों से अवगत कराया जाता है तो व्यक्तिगत आरोप लगाए जाते हैं। 
एलजी ने उठाए सवाल : उपराज्यपाल ने अपने 6 पेज के पत्र में कहा कि उन्होंने जो भी मुद्दे उठाए हैं वे सब जनहित से जुड़े रहे हैं। दिल्ली का उपराज्यपाल होने के नाते इस तरह के मुद्दों को उठाना उनका कर्तव्य भी है। सक्सेना ने कहा कि आबकारी नीति को लेकर जांच के आदेश, फाइलों पर मुख्यमंत्री के हस्ताक्षर की मांग से लेकर गांधी जयंती पर केजरीवाल के राजघाट नहीं पहुंचने समेत अन्य मुद्दों का उल्लेख करते हुए सवाल किया कि क्या उन्होंने ऐसा करके कोई अपराध किया है? एलजी ने कहा कि केजरीवाल और उनके सहयोगी सुनियोजित रणनीति के तहत झूठे आरोप लगाते हैं। 
 
एक और लव लेटर : दूसरी ओर केजरीवाल ने ट्‍वीट कर कहा कि आज एक और लव लेटर आया है। एक अन्य ट्‍वीट में केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी LG के ज़रिए दिल्ली के लोगों की ज़िंदगी तबाह करने पर तुली है। रोज़ ये लोग किसी ना किसी बात को लेकर बखेड़ा कर देते हैं। मैं दिल्लीवासियों को भरोसा दिलाता हूं- जब तक आपका ये बेटा ज़िंदा है, चिंता मत करना। आपका बाल भी बांका नहीं करने दूंगा। 

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

भारतीय छात्रों को जस्टिन ट्रूडो ने दिया बड़ा झटका, कनाडा ने फास्ट-ट्रैक वीजा किया समाप्त

हिमाचल में तेज हुई समोसा पॉलिटिक्स, BJP MLA ने CM को भेजे 11 समोसे

यूपी CM के पहनावे को लेकर अखिलेश यादव का तंज, सिर्फ कपड़ों से कोई योगी नहीं बनता

जमानत याचिका मामले में SC ने दिखाई सख्‍ती, कहा- एक दिन की देरी मूल अधिकारों का उल्लंघन

खरगे ने BJP पर लगाया भड़काऊ भाषणों के जरिए मूल मुद्दों से लोगों का ध्यान भटकाने का आरोप

सभी देखें

नवीनतम

LIVE: अमित शाह ने जारी किया भाजपा का संकल्प पत्र, महाराष्‍ट्र के लिए खोला घोषणाओं का पिटारा

गडकरी बोले, भाजपा की फसल में लगे कीड़े, कीटनाशक छिटकना होगा

कीट पतंगों से बचने के लिये राजगीर में महिला ACT हॉकी मैच दोपहर में होंगे

श्रीनगर में एक और मुठभेड़ जारी, 3 आतंकी घेरे में

कई राज्यों में कोहरे की दस्तक, पहाड़ों को बर्फबारी का इंतजार

अगला लेख
More