अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन में झूमता नजर आया अंबानी परिवार, नीता अंबानी ने पहनी हैंडलूम कांचीपुरम साड़ी

Webdunia
रविवार, 3 मार्च 2024 (23:21 IST)
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग फंक्शन गुजरात के जामनगर में हो रहे हैं। इस समारोह में फिल्मी कलाकारों के साथ कई विदेशी हस्तियों ने भी शिरकत की है।  अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले आयोजित भव्य समारोह में दूसरे दिन अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जमकर थिरके और अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। आज कार्यक्रम का तीसरा दिन है। नीता अंबानी ने बेटे अनंत अंबानी और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट के प्री-वेडिंग फंक्शन के लिए हैंडलूम कांचीपुरम साड़ी पहनी। 
ALSO READ: अंबानी परिवार के जश्न में झूमे शाहरुख, सलमान और आमिर खान, तीनों खान्स ने साथ में लगाए ठुमके
यह साड़ी दक्षिण भारत के बुनकरों द्वारा हस्तनिर्मित एक उत्कृष्ट कृति है, जिन्होंने पीढ़ियों से अपनी कला को निखारा है और यह पारंपरिक भारतीय शिल्प कौशल के प्रति उनके गहरे सम्मान का बयान है।

भारतीय कला और संस्कृति की प्रबल संरक्षक, नीता अंबानी ने स्थानीय कारीगरों के अद्वितीय कौशल पर प्रकाश डालने के लिए इस साड़ी को चुना।


शादी से पहले आयोजित भव्य समारोह में दूसरे दिन अभिनेता शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जमकर थिरके और अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान शाहरुख ने मंच पर ‘जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया।
 
तीनों खान इस मौके पर फिल्म ‘आरआरआर’ के ऑस्कर विजेता तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ की धुन पर थिरके। मंच पर तीनों के बीच आपसी लगाव भी दिखा।
रविवार की सुबह भारतीय फिल्मी सितारों की टोली सज-धजकर शादी से पहले का जश्न मनाने के लिए जामनगर शहर के पास रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) की पेट्रोलियम रिफाइनरी के पास स्थित एक आवासीय टाउनशिप में मंच पर उतरी।
शाहरुख, सलमान और आमिर के एक फिल्म में साथ काम करने का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को उनकी संयुक्त 'स्टार पावर' की एक छोटी सी झलक देखने को मिली जब तीनों ने अभिनेता राम चरण की मदद से ‘नाटु नाटु’ के मशहूर हुक स्टेप पर थिरकने की कोशिश की, लेकिन जब सबकुछ योजना के अनुसार होता नहीं दिखा तो सलमान ने अपनी फिल्म ‘‘मुझसे शादी करोगी’’ के मशहूर गीत ‘जीने के हैं चार दिन’ और ‘‘मुझसे शादी करोगी’’ पर ‘टॉवेल डांस’ किया तथा आमिर और शाहरुख ने भी उनकी नकल करने की कोशिश की।
 
इसके बाद आमिर ने अपने मशहूर गीत ‘मस्ती की पाठशाला’ (रंग दे बसंती) और शाहरुख खान ने ‘छैंया छैंया’ (दिल से) पर डांस किया और तीनों अभिनेता इनमें शामिल रहे।
 
इसके बाद तीनों ने ‘नाटु नाटु’ के हिंदी संस्करण ‘नाचो नाचो’ पर भी प्रस्तुति दी। मंच पर शाहरुख ने ‘जय श्रीराम’ का नारा भी लगाया। 
 
इस दौरान उन्होंने अंबानी परिवार की ‘तीन देवियों’ के तौर पर मुकेश अंबानी की मां कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी, पूर्णिमा दलाल (नीता अंबानी की मां) और देवयानी खिमजी (राधिका मर्चेंट की दादी) का परिचय कराया। समारोह में शाहरुख और सलमान ने अपनी-अपनी एकल प्रस्तुतियां भी दीं।
 
शाहरुख ने अपनी 2023 की ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म 'पठान' के 'झूमे जो पठान' पर ठुमके लगाए। जबकि सलमान ने अपने गानों जैसे 'सलाम-ए-इश्क', 'दीदी तेरा दीवाना', 'तेनु लेके मैं जावांगा', और 'साजनजी घर आए' पर नृत्य किया।
पार्टी के दूसरे दिन दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह, दिलजीत दोसांझ, करीना कपूर खान-सैफ अली खान, सारा अली खान, जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और अनन्या पांडे ने भी मंच पर आकर लोगों का मनोरंजन किया।
 
इस कार्यक्रम में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने भी प्रस्तुति दी। दोनों ने आकाश और श्लोका अंबानी के साथ अपने हिट गाने "केसरिया" पर जमकर डांस किया। सुपरस्टार अक्षय कुमार ने लोकप्रिय पंजाबी गीत "गुड़ नाल इश्क मीठा" पर प्रस्तुति दी।
 
शाहरुख और उनकी बेटी सुहाना को दिलजीत के गाने 'लवर' पर नृत्य करते हुए देखा गया। मंच पर मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी दिखे।

सम्बंधित जानकारी

Show comments

जरूर पढ़ें

Aadhaar Card से जुड़ी ऐसी जानकारी जो आपको शायद ही पता हो

राजस्थान : SDM को तमाचा जड़ने वाला निर्दलीय उम्मीदवार नरेश मीणा गिरफ्‍तार, भीड़ के हमले में 2 मीडियाकर्मी घायल, कैमरा जलाया

Manipur Violence : मणिपुर में हिंसा पर केंद्र सरकार ने संभाला मोर्चा, जिरीबाम समेत 6 क्षेत्रों में फिर लगा AFSPA

छात्रों के आगे झुकी UPPSC, अब एक दिन एक शिफ्ट में होगी एग्जाम

Maharashtra Elections: भाजपा सांसद चव्हाण को क्यों रास नहीं आया योगी का नारा बंटेंगे तो कटेंगे

सभी देखें

नवीनतम

कांग्रेस ने PM मोदी से किया सवाल, मुंबई से बड़ी परियोजनाएं गुजरात क्यों चली गईं

किसने कहा अनुच्छेद 370 बहाल किया जाएगा, मल्लिकार्जुन खरगे बोले- झूठ फैला रहे अमित शाह

PM मोदी और शाह के खिलाफ EC पहुंची कांग्रेस, इन आरोपों के साथ दर्ज कराई शिकायत

Maharashtra Assembly Elections 2024 : देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र चुनाव को क्यों कहा अजीब, बोले- कीजिए 23 नवंबर का इंतजार

दिल्ली में बंद हुए स्कूल, आज से होंगी ऑनलाइन कक्षाएं, सीएम आतिशी ने जारी किया आदेश

अगला लेख
More