Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
मंगलवार, 15 अक्टूबर 2024
webdunia
Advertiesment

महंगा हुआ अमूल का दूध, देशभर में मंगलवार से 2 रुपए ज्यादा देने होंगे

हमें फॉलो करें महंगा हुआ अमूल का दूध, देशभर में मंगलवार से 2 रुपए ज्यादा देने होंगे
, सोमवार, 20 मई 2019 (18:13 IST)
नई दिल्ली। अमूल ब्रांड नाम से डेयरी उत्पाद बेचने वाले गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन महासंघ (GCMMF) राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में दूध के दाम 2 रुपए बढ़ाने का निर्णय किया है। इससे इन राज्यों में मंगलवार से दूध 2 रुपए महंगा हो जाएगा। संघ ने यह निर्णय कच्चे माल की लागत बढ़ने के चलते किया है।
 
जीसीएमएमएफ ने एक बयान में कहा कि दूध के दाम 2 साल बाद बढ़ाए गए। इससे पहले, मार्च 2017 में दूध के दाम संशोधित किए गए थे। 
 
बयान के अनुसार नई कीमत मंगलवार 21 मई से प्रभाव में आएगी और यह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, गुजरात, पश्चिम बंगाल, कोलकाता, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों में सभी छह ब्रांडों पर लागू होगा।
 
इसमें कहा गया है कि अहमदाबाद में आधा लीटर अमूल गोल्ड की कीमत 27 रुपए, अमूल शक्ति 25 रुपए, अमूल ताजा 21 तथा अमूल डायमंड 28 रुपए में उपलब्ध होगा। सहकारी संगठन ने कहा कि गाय के दूध के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
 
जीसीएमएमएफ ने कहा, ‘दो साल के अंतराल के बाद दूध की कीमत में 2 रुपए लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इसका उद्देश्य दूध के उत्पादन में कमी तथा कच्चे माल की लागत में बढ़ोतरी के कारण दूध उत्पादकों को लाभकारी मूल्य उपलब्ध कराना है।’

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

अब यह हो सकता है मुख्‍यमंत्री कमलनाथ का अगला कदम