अमृतसर में बड़ा हादसा : रावण दहन के दौरान भगदड़ मचने से दो ट्रेनों की चपेट में आए लोग, 50 से ज्यादा के मरने की आशंका

Webdunia
शुक्रवार, 19 अक्टूबर 2018 (19:45 IST)
दशहरे के मौके पर पंजाब के अमृतसर में बड़े ट्रेन हादसे की खबरें आ रही हैं। इस हादसे में 50 से ज्‍यादा लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। बताया जाता है कि लोग दो ट्रेनों की चपेट में आ गए।

देखें ऐसे मची भगदड़ 
<

Amritsar train accident video pic.twitter.com/hb9Q3f9qL6

— Satinder pal singh (@SATINDER_13) October 19, 2018 >
चौड़ा बाजार इलाके में रेलवे ट्रेक पर रावण का पुतला जलाया जा रहा था। इसी कारण लोगों की भीड़ पटरी पर जमा थी, तभी ट्रेन आ गई। मौके पर रेलवे के बड़े अधिकारी पुलिसबल के साथ पहुंच चुके हैं।

बचाव कार्य जारी है। घायलों को 108 एंबुलेस के जरिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यह ट्रेन पठानकोट से अमृतसर आ रही थी। अमृतसर के जोड़ा फाटक के पास चौड़ा बाजार में ट्रैक पर रावण के जलते पुतले के कारण यह हादसा हुआ है। भगदड़ के कारण ये लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

प्राप्त जानकारी अनुसार, अमृतसर में धोबी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे लाइन पर खड़े होकर रावण दहन का अवलोकन कर रहे थे। इसी दौरान अमृतसर से दिल्ली के लिए रवाना हुई हावड़ा और जालंधर से अमृतसर को आ रही डीएमयू रेलगाड़ियां आ गईं। बताया जा रहा है कि रावण दहन के दौरान चल रहे पटाखों की आवाज के कारण लोगों को रेलगाड़ी आने का पता नहीं चला और लोग ट्रेन की चपेट में आ गए।

पुलिस आयुक्त ने की 50 लोगों के मौत की पुष्टि : अमृतसर के पुलिस आयुक्त एस. श्रीवास्तव ने बताया कि धोबी घाट के नजदीक जोड़ा फाटक के पास लोग रेलवे लाइन पर खड़े होकर रावण दहन का अवलोकन कर रहे लगभग 50 लोगों की मौत हो गई है। उन्होंने बताया कि मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि शवों के कई टुकड़ों में कट जाने से मृतकों की सही जानकारी जुटाना मुश्किल हो रहा है।
<

Extremely saddened by the train accident in Amritsar. The tragedy is heart-wrenching. My deepest condolences to the families of those who lost their loved ones and I pray that the injured recover quickly. Have asked officials to provide immediate assistance that is required.

— Narendra Modi (@narendramodi) October 19, 2018 >
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट कर जताया शोक : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमृतसर में हुए हादसे पर शोक जताया है। प्रधानमंत्री ने हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि हादसे में हताहत हुए लोगों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। 
 
प्रत्यक्षदर्शी बहुजन समाज पार्टी के नेता तरसेम सिंह भोला ने बताया कि रेललाइनों पर सैकड़ों लोग खड़े थे जो रेलगाड़ी की चपेट में आए हैं। उन्होंने बताया कि घटना के समय रेलवे फाटक भी खुला हुआ था। रेलगाड़ी धड़ाधड़ गुजर गई।
Show comments

उद्धव ठाकरे, अजित पवार के बाद CM शिंदे के बैग की तलाशी, जानिए नेताओं के पास क्या-क्या मिला

क्या महाराष्ट्र में चुनाव के बाद बदलेंगे राजनीतिक समीकरण, फिर चाचा शरद के साथ आ सकते हैं अजित पवार

न UPPSC झुकने को तैयार है और न ही प्रतियोगी छात्र, कैसे बनेगी बात?

कवि प्रदीप की पंक्तियों का सुप्रीम कोर्ट में उल्लेख, एक घर का सपना कभी ना छूटे

महाराष्ट्र चुनाव में स्व. इंदिरा गांधी की भी एंट्री, जानिए क्या कहा अमित शाह ने

LIVE: विमान की बम की धमकी, रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग

अमेरिका की ख़ुफ़िया एजेंसी को खत्म कर देंगे ट्रम्प...!

दिल्ली: स्कूल बस में छात्रा से यौन दुर्व्यवहार, प्राथमिकी दर्ज

Weather Updates: पहाड़ी इलाकों में हुई बर्फबारी, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, IMD ने किया अलर्ट

राजस्थान के टोंक में दूसरे दिन भी तनाव, पुलिस को नरेश मीणा की तलाश

More